Bhumi Pednekar Networth: Bhumi Pednekar ने फिल्म इंडस्ट्री में यशराज फिल्म्स के साथ बतौर Casting Director से अपने करियर की शुरुआत की ।
लगभग 6 साल तक काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने की सोची और Dum Laga Ke Haisha ( 2015 ) Movie में ऐक्टर Ayushmann Khurrana की लीड ऐक्ट्रेस के तौर पे काम किया जिससे उनके लाजवाब परफॉर्मेंस ने उनका पहला Filmfare Award for Best Female Debut दिलाया ।
Bhumi Pednekar ने अबतक Toilet Ek Prem Katha ( 2017 ) , Shubh Mangal Saavdhan ( 2017 ) , Bala ( 2019 ) , Patu Patni Aur Wo ( 2019 ) , Saand Ki Aankh ( 2019 ) , Badhai Do ( 2022 ) जैसी हिट Movies में अपनी दमदार पहचान बनाई है ।
किसी गॉडफादर की मदद के बिना वो एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं और आज उनसे हर कोई Director अपनी Movie में काम करवाना चाहता है ।
Bhumi Pednekar Bollywood हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में से एक है । इसके चलते उनकी फीस भी काफी ज्यादा होती है ।
Bhumi Pednekar एक Movie में काम करने के लिए तकरीबन 2 करोड़ तो कमा ही लेती हैं ।
Social Activist और Social Media Influencer: Bhumi Pednekar Networth
Bhumi Pednekar एक्ट्रेस के अलावा एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं ।
उन्होंने MTV के Nishedh कैंपेन और यूनाईटेड नेशन के सस्टेनेबल डेवलपमेंट और क्लाइमेट चेंज वाले कैंपेन के जरिए अच्छी खासी कमाई की ।
Bhumi Pednekar Instagram , YouTube और Twitter पे काफी एक्टिव रहती हैं ।
उन्होंने कई फोटोशूट भी किए है जिसमें उन्होंने बड़े बड़े फैशन डिजाइनर की ड्रेस पहनी है जिसकी कीमत हजारों रूपए है ।
Bhumi Pednekar आए दिन फैंस के साथ अपने बोल्ड लुक्स की पिक्स सोशल मीडिया पे शेयर करती रहती हैं ।
Beauty And Clothing Brand Endorsement: Bhumi Pednekar Networth
Bhumi Pednekar अपनी खूबसूरती को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती हैं जिसके चलते वो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का एंडोर्समेंट भी करती रहती हैं ।
वो एक ब्रांड एंडोर्समेंट करने के लिए 40 से 50 लाख की इनकम तो कमा ही लेती हैं
Bhumi Pednekar क्लोदिंग कंपनी Ishin की ब्रैंड एंबेसडर भी हैं ।
House And Car Collection: Bhumi Pednekar Networth
Bhumi Pednekar का मुंबई में एक सी व्यू अपार्टमेंट है
जिसकी कीमत करोड़ों में है ।
इसके अलावा Bhumi को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है जिसकी वजह से उनके पास कार्स का बेहतरीन कलेक्शन भी है ।
1.71 करोड़ की मर्सिडीज बेंज 350d , 86.92 लाख की ऑडी Q7 , 1.42 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 730ld और 4.17 करोड़ की रेंज रोवर जैसी कार्स में वो अपना सफर तय करती हैं ।
Investments: Bhumi Pednekar Networth
Bhumi Pednekar ने बहुत सारे इन्वेस्टमेंट्स भी किए हुए हैं जिसमे एक इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Ecosoul Home Inc . है ।
हाल ही में उन्होंने गोवा में Kaia नाम से खुद का एक होटल कम बुटीक की शुरआत भी की ।
Bhumi Pednekar के Networth का अगर अनुमान लगाया जाए तो वो 15 crore की इनकम की मालकिन हैं
आगे Bhumi Pednekar के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिसके चलते उनका Networth कई गुना बढ़ने वाला है। (Bhumi Pednekar Networth)