Realme C67 5G: चाहते हैं 5g फीचर वाला धांसू फोन तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा
Realme C67 5G: मुख्य प्वाइंट
Realme C67 5G की ऑफिशियल सेल शुरू हो चुकी है। रियल में अपने फोन को लग भर हर यूजर्स के पास पहुंच बनाने के लिए कुछ ख़ास मौके पर ऑनलाइन सेल का आयोजन करती है, जिसके माध्यम से आप realme के महंगे फोन को कम कीमतों में पा सकते हैं। realme का अंडर ₹20,000 आने वाला फोन Realme C67 5G अभी जबरदस्त सेल में है जिसे आप लगभग 4500 के डिस्काउंट में पा सकते हैं, जिससे यह फोन आप को अंडर ₹15000 को कैटेगरी में प्राप्त हो सकता है। Realme ने इस फोन में विभिन्न कलर वेरिएंट को भी इस महा सेल में ऑफर किया है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस Realme C67 5G फोन के बारे में पोरी जानकारी करेंगे। इसके पूरे स्पेसिफिकेशन को देखेंगे और साथ ही इस फोन को आप ऑनलाइन आसानी से कहां सेल में प्राप्त कर सकते हैं इसे जानेंगे। तो चलिए जानते हैं।
Realme C67 5G: भारत में कब लॉन्च हुआ
जबरदस्त Realme C67 5G के लॉन्च होने की बात करे तो यह ब्रांड न्यू फोन पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। जिसे realme ने नए माइक रेंज, सी सीरीज के तहत भारत में ऑफर किया है। यह realme C सीरीज का पहला ऐसा फोन है जिसे 5G केनेक्टिविट के साथ लांच किया गया है। साथ ही इसमें IP54 रेटिंग वाली तकनीकी का प्रयोग किया गया है। वहीं इसमें mini-capsule 2.0 दिया गया है जो विभिन्न प्रकार के नोटिफिकेशन के दौरान आकार बदलने में माहिर है।
Realme C67 5Gपहली सेल भारत में शुरू हो चुकी है, जिसे आप विभिन्न E-कॉमर्स वेबसाइट जैस अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर जा कर देख सकते हैं। इस फोन को यदि आप लेने का विचार बना रहे हैं तो बिलकुल भी देर ना की नीचे स्पेसिफिकेशन देखे और अपनी पसंद के फोन को बुक कर सकते हैं।
Realme C67 5G: भारत में क्या होने वाली है कीमत
Realme C67 5G भारत में सेल के दौरान लगभग ₹12649 4GB + 128GB वाले मॉडल के लिए देने होंगे वही इसके 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए यूजर्स को ₹13800 के आस पास पे करना होगा।
Realme C67 5G भारत में realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर और फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ई कॉमर्स वेबसाइट पर फ्लैश सेल के रूप में उपलब्ध है वही साथ ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से भयंकर डिस्काउंट पर प्राप्त किया जा सकता है।
फोन को विभिन्न कंपनी के क्रेडिट कार्ड प्रयोग कर के एक्स्ट्रा ₹1000 का डिस्काउंट भी प्राप्त किया जा सकता है।
Realme C67 5G: कितने कलर में उपलब्ध
Realme C67 5G बेहतरीन फोन दो जाबरदास्त रंगों में ऑफर किया जा रहा है – डार्क परपल जो की लगभग फोन को पूरा डार्क लुक देता है और वही सन्नी ओएसिस वेरिएंट फोन को एक ब्राइट लुक प्रदान करता है।
Realme C67 5G: स्पेसिफिकेशन
स्टोरेज:
सबसे पहले बात कर लेते हैं स्टोरेज की Realme C67 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है: 4GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 2.2 क्षमता वाला बेस वेरिएंट और 6GB RAM and 128GB क्षमता वाला टॉप वेरिएंट।
कैमरा:
Realme C67 5G फोन में जबरदस्त 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपरचर और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वही इस फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी की बात करे इसके लिए 8MP का एक बेहतरीन कैमरा उपलब्ध है।
चिपसेट:
Realme C67 5G फोन में मीडियाटेक का जबरदस्त डाइमेंसिटी 6100+ SoC को माली G57 MC2 GPU के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए जोड़ा गया है।
Realme C67 5G OS:
यह एंड्रॉयड 13-based Realme UI 4.0 कस्टम स्किन पर आधारित फोन है जो यूजर्स को एक काम कीमत में बेहतरीन अनुभव कराने के लिए बनाया गया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि इस ओएस के आगामी 2 सालों तक अपडेट्स प्राप्त होते रहेंगे।
डिस्प्ले:
realme के फोन हमेशा अपने सुपर क्लीन और स्मूथ डिस्प्ले के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। Realme C67 5G में आप को ऑफर किया गया है 6.72-inch FHD+ IPS LCD जिसके साथ आप को मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट और साथ ही 180Hz का टच सैंपलिंग रेट। इस फोन में आप को देखने को मिलेगा 680nits के ब्राइटनेस के साथ 2400 X 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और साथ ही 91.40 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी का रेशियो भी देखने को मिलेगा।
केनेक्टिविटी:
Realme C67 फोन 5G, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.2और बेहतरीन टाइप C कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
बैटरी:
Realme C67 फोन में भयंकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो आप को एक बेहतरीन लंबा यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है।
उम्मीद करते हैं यह जानकारी आप को पसंद आई होगी।
आप की राय का स्वागत है, कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय ज़रूर दें।