Manoj Kumar Sharma IPS: डीआईजी मनोज शर्मा की सक्सेस स्टोरी; ऐसा सफर जो आप को अंदर से झकझोर देगा…
वो कहते हैं ना की अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुम्हे मिलाने में लग जाती है ।
यही शिद्दत कूट कूट के भरी थी मुरैन के एक मधवर्गीय परिवार में पले बढ़े मनोज शर्मा ( Manoj Sharma IPS) की ।
आज का ये पोस्ट है डीआईजी मनोज शर्मा (Manoj Sharma IPS) के ऊपर जिनकी कड़ी मेहनत और लगन से आज वो इतने बड़े इंस्पिरेशन बन गए और करोड़ों लोगों के दिलों में राज कर रहे ।
चलिए बताते हैं की आखिर मनोज शर्मा हैं कौन ?: Manoj kumar Sharma IPS
आईपीएस मनोज शर्मा का जन्म 1977 का जन्म मध्य प्रदेश के पास मुरैना के एक छोटे से गांव बिलगांव में हुआ था ।
कृषि परिवार में पले बढ़े मनोज का जीवन संघर्ष से भरा था । मनोज शुरू से ही बहुत सीधे थे और अपने दोस्तों के साथ भैंस चराने जाया करते थे । मनोज ने 9 , 10 और 11 किसी तरह नकल करके थर्ड डिवीजन से पास करी और फिर जब 12 में पहुंचे तो वहां भी नकल न कर पाने के कारण फेल हो गए थे ।
Manoj Sharma IPS: SDM से मिली इंस्पिरेशन
मनोज ने जब एसडीएम को नकल करने से रोकते हुए देखा तो उनके मन में आया की उनके प्रीसिपल और टीचर से भी शक्तिशाली है कोई । तभी मनोज ने ठान लिया था की वो एसडीएम जैसे ही पावरफुल इंसान बनेंगे ।
और यहां से शुरू हुआ उनका संघर्ष भरा जीवन ।
मनोज ने किसी तरह 12 पास करी और फिर वो अपना झोला उठाकर अपने सपनो को साकार करने के लिए दिल्ली चले आए ।
वहां पे वो मंदिर के सामने भिखारियों के साथ सोते थे ।ऐसा भी समय आता था की उनके पास खाने के पैसे नहीं होते थे
इसी के कारण मनोज ने वहीं पे लाइब्रेरियन कम चपरासी की नौकरी करली ।
वहीं पर वो लिंकन , कलाम जी की किताबे पढ़ा करते थे जिनसे उन्होंने जिंदगी के पहलुओं को समझा ।
Manoj Sharma IPS: आर्थिक स्थिति
इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग ज्वाइन करली । घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मनोज को खुदका का खर्चा चलाने के लिए बड़े लोगों के कुत्ते टहलाने पड़े, और रेस्टोरेंट में नौकरी भी करनी पड़ी । कोचिंग करते हुए उन्हें श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया लेकिन उनके पास इतनी हिम्मत नहीं थी की वो श्रद्धा को बता सके । किसी तरह हिम्मत जुटाई और प्रपोज कर दिया ये कहकर की अगर तुम कह दो तो मैं पूरी दुनिया पलट दूंगा ।
यूपीएससी की कोचिंग के दौरान श्रद्धा ने उन्हें काफी सपोर्ट किया ।
मनोज शर्मा को 3 अटेम्प्ट के बाद भी सफलता नहीं मिली और आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई और चौथे अटेम्प्ट में 121 रैंक हासिल करके बन गए आईपीएस ऑफिसर ।
Manoj Sharma IPS wife: श्रद्धा
मनोज की पत्नी श्रद्धा भी राजस्व सेवा की अधिकारी हैं जो की कभी उनकी गर्लफ्रेंड थी । manoj kumar sharma ips
जिस मनोज के ऊपर 12वी फेल का ठप्पा लगा हुआ था जब परीक्षा में सफल होने के बाद गांव गए तो जो लोग उनका मजाक उड़ाते थे आज वही लोग उनके पैर छू कर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे ।
वहां के लोगों के लिए मनोज किसी हीरो से कम नहीं।
आज भी मनोज जब अपने घर जाते हैं तो वहां के युवाओं को समझाते हैं की जी भी काम करी उसमे एकदम अव्वल रहो , परिश्रम करते रहो भले ही शुरू में सफलता न मिले लेकिन बाद में सफलता जरूर मिलेगी ।
मनोज ने अपने छोटे से गांव को अपनी संघर्ष भरी कहानी से मिली कामयाबी से रौशन कर दिया है ।
Manoj Sharma IPS: द इंस्पिरेशन
आज उनके गांव का हर युवा उनके जैसा ही बनना चाहता है । वो उन लोगों के रोल मॉडल हैं ।
मनोज आज के दौर में मुंबई के एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं ।
Manoj Sharma IPS: मनोज शर्मा की बायोग्राफी
मनोज की इसी सक्सेस स्टोरी से इंस्पायर होकर लेखक अनुराग ठाकुर ने उनके जीवन पे आधारित एक किताब लिखी जिसका नाम रखा ट्वेल्थ फेल । उन्होंने कहा की ये किताब उन युवाओं के लिए है जो कभी हार नही मानते और अपने सपनो को सच करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं ।
Manoj kumar Sharma IPS: 12th fail movie
पिछले महीने इसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और बीते अक्टूबर महीने में ये फिल्म भी रिलीज हो गई, जिसे बनाया है निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने ।
अनुमान है की फिल्म अक्टूबर तक सिनेमा घरों उपलब्ध हो गई थी अब आप इस फिल्म को विभिन्न OTT प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम होते देख सकते हैं।
फिल्म को पूरा होने में 4 साल लगे ।
फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं ।
फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है, लेकिन वही कहा जा सकता है न कि अज्ञानता जहां हावी होती है वहां लोगो को कचरा परोस दो शौक से खायेंगे लेकिन अच्छी चीज दिमाग के ऊपर से निकल जाती है।
Manoj Sharma IPS: हम क्या सीख सकते हैं?
मनोज की सक्सेस स्टोरी हर उस युवा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जिनके अंदर कुछ कर गुजरने की चाह है ।
मनोज ने कभी भी अपनी स्ट्रगल भरी जिंदगी के आगे घुटने नहीं टेके बल्कि हर एक बुरी से बुरी स्तिथि को उन्होंने चुनौती समझकर उसका सामना किया और अपने सपनो को साकार किया ।
अगर आपको मनोज शर्मा की सक्सेस स्टोरी से जुड़ा हुआ पोस्ट अच्छा लगा तो जुड़े रहे हमसे ताकि हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट अपडेट करते रहें ।
अपनी राय हमें बताना न भूलें ।
तब तक मेहनत करते रहे क्यूंकि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है ।।।