Saral Times

Akshay Kumar wife: 50 की उम्र में अक्षय कुमार की वाइफ ने हासिल की ये डिग्री आज भी दिखती हैं जवां

Twinkle-khanna

Akshay Kumar wife:

akshay kumar wife


Akshay Kumar अक्सर सुर्खियों में रहते हैं चाहे उनकी फिटनेस से जुड़ी न्यूज हो या फिर उनके निजी जीवन की कोई न्यूज ।
खिलाड़ी भैय्या akshay kumar के फैंस जहां एक तरफ अपने फेवरेट स्टार की आने वाली movie bade miyan chhote miyan का इंतजार कर रहे हैं वही हाल ही में akshay ने अपनी wife twinkle khanna के लिए एक ऐसा खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है जिसे हर कोई जानने के लिए उत्सुक है ।
Akshay Kumar के इस पोस्ट के पहले आपको थोड़ी जानकारी देते हैं उनकी wife twinkle khanna के बारे में ।

Akshay Kumar wife twinkle khanna:


Twinkle Khanna राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेड़ी बेटी हैं जो की एक पूर्व अभिनेत्री के साथ साथ राइटर , इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म निर्माता भी हैं । उनका जन्म 29 दिसंबर 1974 में मुंबई में हुआ था ।

twinkle khanna education: (Akshay Kumar wife)


Twinkle khanna ने अपनी education new era highschool पंचगनी और narsee monjee college of commerce and economics से की ।

Twinkle khanna movies:


Twinkle को बचपन से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का शौक था लेकिन बॉलीवुड फैमिली में जन्म होने के कारण twinkle (Akshay Kumar wife) को बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखना पड़ा ।
उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया 1995 में आई movie बरसात से जिसमे वो बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं ।
फिर वो अजय देवगन के साथ movie Jeet में दिखी और फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता ।


Twinkle khanna (Akshay Kumar wife) ने 1997 में अजय के साथ movie itihas में और 1999 में तेलुगु movie seenu में एक्टिंग करी ।
इसी साल अपने पति akshay kumar के साथ international khiladi में काम किया । ठीक इसी movie के बाद Akshay Kumar ने twinkle khanna को प्रपोज कर दिया और दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी करली थी।


15 सितंबर 2002 को इनके बेटे आरव कुमार का जन्म हुआ और उसके 10 साल बाद twinkle (Akshay Kumar wife) ने अपनी बेटी नितारा कुमार को जन्म दिया ।
Twinkle ने तीनों खान के साथ भी अभिनय किया है , शाहरुख के साथ movie badshah , सलमान के साथ movie jab pyaar kisise hota hai ( 1998 ) और Amir Khan के साथ mela ( 2000 ) में ।


Chal mere Bhai , joru ka ghulam जैसी movies में अपनी एक्टिंग के बाद ट्विंकल ने 2001 में love ke liye kuch bhi karega movie में काम किया ।
Twinkle khanna की ये आखिरी movie थी इसके बाद उन्होंने मूवी से सन्यास लेलिया और इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना हुनर आजमाया ।
उन्होंने कई बड़े सेलिब्रिटीज के घरों को डिजाइन भी किया है ।


वो मिसिज फनीबोन्स , द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद , पायजामास आर फॉर्गिविंग , वेलकम टू पैराडाइज जैसी प्रसिद्ध किताबे भी लिख चुकी हैं जिसमे से उनकी पहली किताब मिसिज फनीबोंस ने 2016 में क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड जीता । अपनी दूसरी किताब द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद के लिए इंडिया टुडे वूमेन राइटर अवार्ड जीता ।
उन्होंने कई न्यूजपेपर में अपने आर्टिकल भी पब्लिश करवाए हैं । Akshay Kumar wife

Akshay Kumar twinkle khanna कॉन्ट्रोवर्सी क्या थी ?


2009 में akshay kumar एक फैशन वीक में जींस के ब्रांड का प्रचार कर रहे थे जिसके दौरान उनकी wife twinkle khanna (Akshay Kumar wife) भी मौजूद थी । इसी बीच akshay रैंप वॉक करते हुए twinkle (Akshay Kumar wife) के पास आए और उन्होंने अपनी जींस का बटन खोलने के लिए कहा । इस कंट्रोवर्सी की तस्वीर उन दिनों बहुत चर्चा में रही और दोनो को इसके चलते जेल भी जाना पड़ा था । हालाकी बाद में इन्हे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था । आपको बता दें की ब्रांड का नाम अनबटन्ड था जिसके चलते akshay को ऐसा करने के लिए कहा गया था ।

Also Read: Captain Miller box office collection day 3

Akshay Kumar ने अपनी wife twinkle khanna के लिए क्या किया पोस्ट ????


हाल ही में बॉलीवुड के पॉवर कपल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं ।
Akshay Kumar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे उनकी wife twinkle khanna ग्रीन रंग की साड़ी और काले रंग का ग्रेजुएशन गाउन पहने हुए हैं । दोनो कपल इस तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं ।
आपको बता दें की 50 की age वाली twinkle khanna (Akshay Kumar wife) ने लंदन की यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग में अपनी मास्टर की डिग्री पूरी करली है ।


Twinkle ने बहुत पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन कोरोना के टाइम में उन्होंने फिर से पढ़ाई को शुरू करने का मन बनाया और अपने बेटे आरव की मदद से लंदन यूनिवर्सिटी में एडमिशन का फॉर्म भरा ।
Akshay ने अपने पोस्ट में लिखा ” दो साल पहले जब तुमने मुझसे कहा था की तुम पढ़ाई करना चाहती हो तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हे इतनी मेहनत से घर , फैमिली और पढ़ाई को बैलेंस करते देखा तो मुझे पता चला की मैने एक सुपरवोमेन से शादी की है ।


आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर मैं ये भी चाहता हूं की मैने इतना अध्ययन किया होता ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकें कि मैं तुम्हे बता सकूं की तुम मुझे कितना गर्व कराती हो , टीना आई लव यू “।

Exit mobile version