Saral Times

Dunki vs Salaar: डंकी या सलार कौन बनेगा इस फ्राइडे का विनर या दोनो रचेंगे इतिहास 22nov

saral times

Dunki vs Salaar

Dunki vs Salaar: डंकी या सालार, किसका बजा डंका ,कौन है आपको लुभाने को तैयार ???

dunki vs salaar:

dunki: डंकी 2023

शाहरुख खान के फैंस के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई , 21 दिसंबर को रिलीज हो रही सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म डंकी ।

इसके अब तक 1,44,186 टिकट बेचें जा चुके है और लगभग 70 % सिनेमा हॉल की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

अनुमान ये भी लगाया जा रहा  की पिक्चर के क्रेज को देखते हुए 50 करोड़ की कमाई भी कम पड़ जाए ।

हाल ही में डंकी ने सेंसर बोर्ड के लिए यूएई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसको सेंसर बोर्ड की तरफ से स्टैंडिंग आवेशन मिला।

इसकी वजह से दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ती ही जा रही ।

डंकी dunki के बारे में जानकारी 

डंकी एक से बढ़कर एक दिग्गजों की टोली है जिसमें शाहरुख खान के अलावा शानदार अभिनेता बोमन ईरानी , अनिल ग्रोवर ,  विक्रम कोचर , तापसी पन्नू अपने रंगीन अवतार में नजर आयेंगे ।

जियो स्टूडियोज , रेड चिली एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी की प्रस्तुति , राजकुमार हिरानी और गौरी ख़ान द्वारा निर्मित डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही।

मीडिया से अपना अनुभव साझा करते हुए किंग खान ने कहा की डंकी उनकी फिल्म है और ये उनके दिल के बहुत करीब है । ये फिल्म उनके लिए एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी ।

क्या है डंकी dunki की कहानी ???

डंकी फिल्म है एक अवैध यात्रा की जो लोग अपने देश से बाहर की सीमाओं तक जाकर करते है अपना भविष्य तलाशने के लिए ।

अपनी रोजी रोटी को तलाशते हुए वो कभी भी अपने घर से दूर नहीं होते बल्कि घर की मोहब्बत उन्हें एक दिन अपने पास बुला ही लेती है ।

डंकी एक ऐसी ही जर्नी के बारे में है जिसको तय करेंगे इसके बहुत प्रतिभाशाली एक्टर्स।

ये तो हुई डंकी की बाते थोड़ी नजर दूसरी रिलीज होने वाली फिल्म सालार पे भी डालते हैं..

अपने खूंखार अंदाज में तैयार है प्रभास सालार के साथ ।

कई सालों से फ्लॉप का बोझ झेल रहे प्रभास के लिए सालार का हिट होना बहुत ज्यादा जरूरी है ।

सालार से नाम जुड़ा हुआ है प्रशांत नील का जो की केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं । इसी कारण उनके फैंस इस फिल्म का और बेसब्री से इंतजार कर रहे ।

dunki vs salaar: कब होगी रिलीज

शाहरुख की डंकी और प्रभास की सालार दोनो एक ही दिन सिनेमा घरों में रिलीज हो रही ।ऐसे में देखना है की किसकी कमाई सबसे ज्यादा रहने वाली ।

सालार का क्रेज भी कम होने का नाम नहीं ले रहा ।

18 दिसंबर को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ जिसके कारण फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ होगया है ।

salaar: सालार के बारे में जानकारी 

सालार एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है ।

बाहुबली फेम प्रभास इसमें दमदार एक्शन करते नजर आएंगे । साथ ही मलयालम के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अपना किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे ।

फिल्म की हीरोइन श्रुति हसन एक कैमियो रोल में अपना जलवा बिखेरेंगे ।

फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और मलयालम में भी डब करी गई है और 22 दिसंबर को अपना पहला कदम रखेगी।

देखते है क्या ये भी केजीएफ की तरह धमाल कमाल करेगी या पटखनी खाकर नीचे गिरेगी।

क्या है सालार salaar की कहानी ??

खानसार साम्राज्य के राजा मन्नार ने अपने बेटे वर्धा मन्नार को अपना उत्तराधिकारी बनाने की योजना बनाई लेकिन राजा के मंत्रियों ने राजा और वर्धा से नाखुश होकर रूस और सर्बिया से सेना बुलवाई ताकि वो उन्हें मार सकें। वर्धा अपने पिता के साथ बच निकलने में कामयाब हो जाता है और पहुंच जाता है अपने जिग्री दोस्त देवा के पास जो उसे उत्तराधिकारी बनने में मदद करता है।

ये कहानी है दो दोस्तों की जिग्री दोस्ती और कट्टर दुश्मनी की ।

सालार की कहानी तो बढ़िया है देखते है ये अपने फैंस के दिलो में जगह बना पाती है।

dunki vs salaar: डंकी VS सालार

दोनो ही दिग्गज बेसब्री से अपनी फिल्म को इतिहास रचते देखने के लिए बेताब है ।

दुनियाभर में फैंस ये दोनो फिल्मों के क्लेश देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

आंकड़ों की माने तो डंकी कमाई के लिहाज़ से सालार को पछाड़ते हुए नजर आ रही।

बात करें अगर एडवांस बुकिंग की तो डंकी के कुल 2 ,61,065 टिकट अबतक बिक चुके हैं। टिकट महंगा होने के कारण इसका कलेक्शन भी बढ़ा जो की 7.62 करोड़ है।

दूसरी तरफ सालार ने तीन दिनों में 2 , 52 , 486 टिकट की बुकिंग करली है जो की डंकी से ज्यादा है मगर कमाई में पीछे है ।

सालार salaar की सोमवार तक की कमाई 6.15 करोड़ रही ।

डंकी के पास एडवांस बुकिंग के लिए सिर्फ़ बुधवार तक का ही समय है लेकिन सालार गुरुवार तक एडवांस बुकिंग करेगी ।

अभी थोड़ा समय है इसलिए हो सकता है कहानी पलट जाए ।

आप को क्या लगता है की फैंस के दिलों में जगह बनाने में कौन सी फिल्म ज्यादा कामयाब होगी ..

अपनी राय हमें जरूर साझा करें और तबतक बने रहे हमारे पोस्ट के साथ ।।

Exit mobile version