Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video: कैमरे के सामने भिड़े दो दिग्गज यूट्यूब इनफ्यूंसर वीडियो हुआ वायरल

Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video: एक सोशल मीडिया क्लैश जिसने तूल तब पकड़ी जब दो यूट्यूबर की Fight हुई जिसमें एक को गंभीर चोट आई है और दूसरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई गई है।

Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video
Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video


हम बात कर रहे हैं तेज़ी से Viral हो रहे Video के बारे में जिसमें Maxtern और Elvish Yadav Fight करते हुए नज़र आ रहे हैं। क्या है Viral Video की हकीकत चलिए विस्तार से बताते हैं।

Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video:


Viral हो रहा Video आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें Elvish Yadav कुछ लोगों के साथ Fight मोड में Maxtern उर्फ़ Sagar Thakur के साथ दिख रहे हैं।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूज़र्स Haryana के Chief Minister Manohar Lal Khattar को पोस्ट पे टैग करके Elvish Yadav के अरेस्ट की मांग कर रहे हैं।
इस इंसीडेंट की शुरुआत तब हुई जब Maxtern ने बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav और बिग बॉस 17 विनर Munawar Faruqui की मीटिंग के ऊपर कमेंट किया था जिसको लेकर Elvish Yadav ने गुस्से में आकर Maxtern को लाइफ़ थ्रेट दे डाली थी।


Maxtern ने अपने X हैंडल पे Fight Video शेयर करने से एक दिन पहले पोस्ट में लिखा है कि , ” भाईसाब जान से मारने की धमकी दे गए हैं , मैं तो अकेला था। Elvish भाई साथ में बहुत सारे गुंडे लाए थे। तो इसका मैं फ़ुल Video डालता हूं सुबह अच्छे से। सब देखना क्या हुआ मेरे पास भी रिकॉर्डिंग है। मैं तो ठीक हूं बस लिप ले हल्की सी चोट आई है जो कि 8 लोगों से लड़ने के बाद आई है ”।

Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video


Maxtern ने ये दावा किया है की Elvish Yadav ने उन्हें फ़िज़िकली असॉल्ट करने और जान से मारने की धमकी दी है।
इतना ही नहीं Elvish Yadav ने Fight के दौरान उनकी स्पाइन तोड़ने की भी कोशिश की थी जिसके चलते उन्होंने Elvish Yadav के ख़िलाफ़ आईपीसी के सेक्शन 147 ( राइट्स ) , 149 ( अनलॉफुल असेंबली ) , 323 ( कॉसिंग हर्ट ) और 506 ( क्रिमिनल इंटीमिडेशन ) जैसी धाराएं दर्ज करवाई हैं।

Elvish Yadav ने क्या कहा?


Elvish Yadav ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि Maxtern ने उन्हें उकसाते हुए कहा था कि वो उनकी फैमिली को जिंदा जला देंगे।
Elvish Yadav ने बताया कि Maxtern ने उन्हें क्लोथ्स की शॉप पे बुलाया था जहां सब कुछ प्री प्लांड था। Maxtern ने वहां एक हिडेन कैमरा लगा रखा था ताकि वो उन्हें फसा सकें और इतना ही नहीं Fight वाले Viral Video में उन्हें कुछ लोगों के साथ दिखाया गया है जो असलियत में उन्हें Fight करने से रोक रहे थे।

Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video


Elvish Yadav ने कहा कि Viral Video Fight के बाद उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए Maxtern को अपने घर भी बुलाया था मगर उन्होंने आने से इंकार कर दिया था।
Elvish Yadav के अनुसार Maxtern द्वारा लगाए गए सारे इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं और लेफ्ट लॉबी वाले हमेशा ही उनके अगेंस्ट रहते हैं क्योंकि वो हिंदुत्व के ऊपर खुल कर बोलते हैं।


अगर वो चाहते तो इसके जवाब में वो भी Maxtern के ख़िलाफ़ ऐक्शन ले सकते थे मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है।
अपको बतादें कि इससे पहले भी Elvish Yadav के ऊपर कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है जिसमें सोशल एक्टिविस्ट Maneka Gandhi ने उनके ख़िलाफ़ केस फ़ाइल करते हुए कहा था कि उन्होंने Noida में ऑर्गेनाइज़ रेव पार्टी में स्नेक वेनम सप्लाई किया था मगर ये सारे आरोप बेबुनियाद साबित हुए थे और उन्हें केवल पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। (Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video)

Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video

Also Read: Emraan Hashmi And Mouni Roy Viral Video: इमरान का 1 और किस का किस्सा तेजी से हो रहा इंटरनेट पर वायरल

Also Read: Maxtern Net Worth: Elvis से पंगे के बाद आया नजर में ये यूट्यूबर, इतनी है इसकी नेट वर्थ

Leave a Comment