सालार स्टार प्रभास लेकर आ रहे हैं एक ऐसी मूवी जिसमे एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज दर्शकों को देखने को मिलेगा ।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित Kalki 2898 AD एक साइंस फिक्शन मूवी है जिसमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार अपने अभिनय से फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए तैयार हैं ।
हाल ही में Kalki 2898 AD की रिलीज को लेकर काफी चर्चा हुई चलिए इस चर्चा को खत्म करते हुए बताते हैं की ये मूवी सिनेमाघरों में कब तक रिलीज होगी ।
Kalki 2898 AD release date:
फैंस का इंतजार हुआ खत्म , अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म ।।
दीपिका और रिबेल स्टार प्रभास को एक साथ धमाका करते हुए देखने के लिए हर फैन एक्साइटेड है ।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ये मूवी इस साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टफोने कर दिया गया है ।
लेकिन फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है उन्हें इस मूवी के लिए बस थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा ।
अब ये थ्रिलर एक्शन पैक्ड मूवी 9 मई 2024 को जल्द ही देखने को मिलेगी ।
मूवी को थोड़ा पोस्टफोने इसलिए किया गया है ताकि प्रभास की सालार और दीपिका की फाइटर जो की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है इन दोनो मूवीज को अच्छा प्रदर्शन करने का समय मिल जाए ।
मूवी के निर्देशक और निर्माता चाहते हैं की kalki 2898 AD मूवी सोलो बिना किसी विवाद के रिलीज हो ।
प्रभास ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ” भविष्य की उलटी गिनती शुरू हो गई है #kalki2898AD 9 मई 2024 को दुनियाभर के सिनेमा घरों में ”।
वहीं अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे फिल्म का पोस्टर शेयर किया है ।
ये दर्शकों को ऐसी अद्भुत और रोमांचक दुनिया में ले जायेगी जो भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखा गया है ।
Kalki 2898 AD cast: की स्टारकास्ट
Kalki में एक से बढ़कर एक धुरंधर स्टार्स देखने को मिलेंगे । प्रभास और दीपिका के अलावा फिल्म को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाएंगे कमल हासन , अमिताभ बच्चन , दिशा पाटनी , दुलकर सलमान , राणा दग्गुबाती , शाश्वत चैटर्जी , कमल सदाना जैसे एक्टर्स ।
दिलचस्प बात ये है की बिग बी और कमल हासन 50 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे ।
इससे पहले दोनो फिल्म गिरफ्तार ( 1985 ) में एक साथ नजर आए थे ।
कमल हासन kalki में विलेन के अवतार में दिखेंगे ।
kalki 2898 AD budget: बजट
मोस्ट अवेटेड मूवी kalki एक भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई है ।
प्रभास और दीपिका की ये मूवी 600 करोड़ के बजट में पूरी करी गई ।
ये अब तक की सबसे बड़े बजट में बनने वाली बॉलीवुड मूवी है ।
इस मूवी को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
Kalki 2898 AD teaser: कैसा है kalki 2898 AD का टीजर
सालार के रिलीज होने के 23 दिन बाद फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है ।
वो अच्छी खबर ये है की kalki 2898 AD के टीजर को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है ।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस हाई बजट मूवी को दर्शाने वाला 1 मिनट और 23 सेकंड का टीजर जल्द ही देखने को मिलेगा ।
मेकर्स इस मूवी का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं । टीम ने पिछले साल यूएसए में आयोजित कॉमिक कॉन में हिस्सा लिया था ।
फैंस के क्यूरियोसिटी को देखते हुए मेकर्स ने इस का टीजर संक्रांति को रिलीज करने का फैसला लिया है ।
मूवी को हिंदी और तेलुगु दोनो में शूट किया गया है ।
मूवी का म्यूजिक संतोष नारायणन , सिनेमेटोग्राफी जोर्डजे
स्टोजिलजकोविक और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने की है ।
kalki 2898 AD: कितने पार्ट में बनेगी
कल्कि 2898 एडी को दो भागों में रिलीज किया जाएगा ।
कल्कि भगवान विष्णु का एक अवतार है जो कलयुग में उतरेगा वहां की बुराइयों को नष्ट करने के लिए ।
मूवी में डिस्टोपियन फ्यूचर को दिखाया जायेगा जहां हर तरफ बुराई का बोल बाला होगा ।
लोग खाने पानी को तरसेंगे और हर तरफ सिर्फ अंधकार ही छाया हुआ नज़र आएगा ।
खैर जो भी हो लेकिन अभी तक kalki का टीजर रिलीज नहीं किया गया है ।
kalki 2898 A D: स्टारकास्ट और पोस्टर
मूवी के पोस्टर और स्टारकास्ट इतने जबरदस्त हैं की इन्हे देखने के लिए हर कोई बड़ी बेसब्री से इसका आनंद उठाने का इंतजार कर रहा है ।
हो सकता है की kalki 2898 AD इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाए ।
खैर ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल फैंस के दिलों में मूवी को लेकर खलबली मची हुई है ।
Also Read: 5 Hottest Actress in Bollywood