Saral Times

Manisha Rani Net worth: कितने करोड़ की मालकिन है ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

Manisha Rani Net worth

Manisha Rani Net worth: मुंगेर से मुंबई तक का सफर करने वाली लाखों दिलों की रानी , Manisha Rani।
Manisha Rani एक ऐसी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर , मॉडल , एक्ट्रेस और डांसर हैं जिन्होंने 500 रूपए से अपने करियर की शुरुआत की और आज उनका Networth इतना हो गया जिसे सुन आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे ।

Manisha Rani Net worth
Manisha Rani Net worth


2008 के डांस इंडिया डांस सीजन 5 में ऑडिशन के दौरान Manisha Rani ने मराठी स्टाइल में डांस करके शो के judge Puneet Pathak को काफी हद तक इंप्रेस कर दिया था मगर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें घर लौटना पड़ा ।


कभी 2023 में शुरू हुए Bigg Boss OTT 2 के कंटेस्टेंट के रूप में अपनी बेबाक और चुलबुली अदाओं वाले अवतार में तो कभी Kapil Sharma Comedy शो में अपने कॉमेडी वाले अवतार में , हर जगह Manisha Rani ने एक रानी के तौर पे सबके दिलों पे बादशाहत की ।


5 सितंबर 1997 बिहार के मुंगेर के एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लिया एक ऐसी एक्ट्रेस ने जिसका आगे का सफर काफी स्ट्रगल से लबरेज होने वाला था ।
महज 5वी क्लास की उम्र में अपने मां बाप के डायवोर्स होने के बाद Manisha Rani को अपनी मां की बहुत याद आती थी ।
पिता Manoj Kumar ने Manisha Rani की मां और बाप दोनो के किरदार निभाए । (Manisha Rani Net worth)


बचपन से एक्ट्रेस का ख्वाब समेटे हुए Manisha Rani ने पढ़ाई पूरी करते ही अपना बोरिया बिस्तर समेटा और निकल पड़ी कोलकाता लेकिन सपने को पूरा करना इतना आसान भी नहीं था । खर्चा चलाने के लिए Manisha Rani को शादियों में वेट्रेस तक का काम करना पड़ा ।
केवल 500 रूपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पे अपने करियर की शुरुआत की ।(Manisha Rani Net worth)
डांसिंग के अलावा उन्होंने 2018 में टिक टॉक में अपने छोटे छोटे विडियोज डालना शुरू कर दिए लेकिन फिर से उन्हें उदासी ही हाथ लगी जब टिक टॉक को भारत में बैन कर दिया ।

Manisha Rani Net worth


Manisha Rani ने तो जैसे हार मानना ही नहीं सीखा था उन्होंने खाली समय में धैर्य से काम लिया जिसके चलते उन्हें एक साल बाद टीवी सीरियल गुड़िया के लिए ऑफर मिला ।
फिर क्या था उनकी जिंदगी ने सक्सेस की रफ्तार पकड़ी और वो बन गईं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ।(Manisha Rani Net worth)
बोल्ड फैशन स्टेटमेंट विडियोज का 11.1 मिलियन फॉलोअर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट हो या फिर 3.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब कॉमेडी विडियोज Manisha Rani का राज हर जगह अपने चरम पे होने लगा ।

Manisha Rani Net Worth:


ऑटोरिक्शा से जिंदगी का सफर तय करने वाली Manisha Rani आज चमचमाती मर्सिडीज में सफर करती हैं ।
Manisha Rani का Net worth आज करोड़ों का है ।
Manisha यूट्यूब पे बहुत एक्टिव रहती हैं जिसके चलते उन्हें एक से बढ़कर एक ब्रैंड्स की डील मिलती रहती है ।
वो मंथली लगभग 8 से 9 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल ही लेती हैं । (Manisha Rani Net worth)


Manisha Rani को इंस्टाग्राम हैंडल से 2 से 3 लाख रुपए की स्पॉन्सरशिप मिल जाती है जिससे Manisha Rani 9 से 10 लाख रुपए की अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं ।
इसके अलावा यूट्यूब गूगल एडसेंस से Manisha 2 से 2.5 लाख रूपए अपने वॉलेट में डाल ही लेती हैं ।
सोशल मीडिया पे लाखों की कमाई करने के अलावा मनीषा रानी कई शोज में नजर भी आईं हैं जिसमें उन्होंने लाखों की फीस चार्ज की ।

42.80 लाख की शुरुआती कीमत वाली मर्सिडीज खरीदने के साथ साथ Manisha Rani हाल ही में मुंबई में एक आलीशान घर की मालकिन भी बनी हैं हालाकी अभी इसकी ऑफिशियल कीमत पता नहीं चली है ।
उनकी भौकाली Net worth 2 se 3 करोड़ रूपए (Manisha Rani Net worth) की बताई जा रही ।

Also Read: Manoj Kumar Sharma IPS पर बनी 12th Fail Box Office Collection Day 100: लगातार 100 दिन से चल रही ये मूवी बना रही कीर्तिमान

Exit mobile version