Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT: कौन सी होगी आप के लिए सबसे बेहतर

Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT : January 2023 के ऑटो एक्सपो में जापानी और इंडियन कोलैबोरेशन वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Fronx सिरीज़ को प्रेजेंट किया था।
Brezza के बाद ये Suzuki की सेकेंड 4 मीटर क्रॉसओवर सब कॉम्पैक्ट मॉडल है जो कि अपने छोटे इंजन के लिए काफ़ी कम Price वाली एसयूवी मानी जाती है।

Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT
Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT


Baleno हैचबैक की डिज़ाइन बेस्ड इस Fronx सिरीज़ में ज़्यादा हाइट वाला बोनट , ररीशेप्ड बॉडी पैनल्स और फॉरवर्ड टिल्टेड रियर पिलर्स इसे एक मस्ट बाय कार बनाते हैं।
Fronx सिरीज़ आपको 14 वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी जिसके बेस मॉडल की शुरूआत 7.51 लाख के Price में होती है और इसके टॉप मॉडल 13.04 लाख के Price तक जाती है।


चलिए Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT के इस आर्टिकल के थ्रू इन दोनो वेरिएंट्स पे नज़र डालते (Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT) हैं।

Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT:

Engine And Performance


Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT में 1197 सीसी 4 इनलाइन सिलेंडर्स और 4 डीओएचसी सिलेंडर्स लगाए गए हैं जिसमें 4400 आरपीएम पे 113 एनएम का पीक टॉर्क और 6000 आरपीएम पे 89 बीएचपी का पीक पावर देने वाला 1.2 लीटर डुअल जेट Engine लगाया गया है।
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT में 998 सीसी 3 इनलाइन सिलेंडर्स और 4 डीओएचसी सिलेंडर्स हैं जिसमें 2000 आरपीएम पे 147.6 एनएम का पीक टॉर्क और 5500 आरपीएम पे 99 बीएचपी का पीक पावर देने वाला टर्बोचार्ज्ड Engine देखने को मिलेगा।


Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT 21.79 केएमपीएल का माइलेज देती है जबकि Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT में 21.5 केएमपीएल का माइलेज है।
दोनो पेट्रोल वेरिएंट्स में 5 गियर सपोर्टेड मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है।

Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT

Safety


दोनो ही वेरिएंट्स में सीटबेल्ट वार्निंग , चाइल्ड लॉक , एंकर पॉइंट्स फॉर चाइल्ड सीट , ओवरस्पीड वार्निंग
स्पीड सेंसिंग डोर लॉक , मिडिल रीयर थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट और कीलेस सेंट्रल लॉकिंग जैसे Safety फ़ीचर्स हैं।
Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT के Safety सेगमेंट में 2 एयरबैग्स ही दिए गए हैं मगर Alpha 1 MT में 6 एयरबैग्स और एंटी थेफ्ट Engine इम्मोबिलाइज़र की सुविधा इसको ज़्यादा सेफ्टी प्रोडक्ट बनाती है।

Sensors , Warnings And Indicators


एनालॉग डैशबोर्ड डिसप्ले के साथ एवरेज फ़्यूल कंज़प्शन , ट्रिप मीटर , डोर नॉट क्लोज़्ड Warning , एडजस्टेबल क्लस्टर ब्राइटनेस , रियर पार्किंग Sensors , डिजिटल क्लॉक और एनालॉग टैकोमीटर जैसे ऑप्शंस इन दोनो में दिए गए हैं।
Alpha 1 MT में आपको इन सभी के अलावा 360 डिग्री का पार्किंग असिस्ट कैमरा , हेड्स अप डिसप्ले , एवरेज स्पीड , लो फ़्यूल Warning और एवरेज स्पीड Indicator जैसे एक्सट्रा ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।

Comfort And Convenience

Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT


Comfort And Covrnience की दृष्टि से Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT में क्रूज़ कंट्रोल ड्राइविंग मोड , पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन , टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट , रीयर एसी ब्लोअर , ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए वैनिटी मिरर्स , इलेक्ट्रॉनिक ऐंटी ग्लेयर रियर व्यू मिरर्स इसको और भी ज़्यादा यूनीक बनाते हैं जो कि Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2MT वर्जन में आपको नहीं मिलेगा।

Interiors And Exteriors


रूफ़ माउंटेड ऐनटेना और क्रोम फ़िनिश एग्जॉस्ट पाइप Exteriors के साथ Maruti Suzuki Fronx के दोनो वेरिएंट्स में डुअल टोन Interiors , एक रीडिंग लैंप और एक सेंटर केबिन लाइट देखने को मिलेगी।
इसके दूसरे वेरिएंट में इन सब के अलावा लेदर रैप्ड स्टीयरिंग , ग्लव बॉक्स लाइट , फ्रंट और रियर डोर पॉकेट्स को ऐड ऑन किया गया है।

Seats


Maruti Suzuki Fronx Sigma के Seats की बात करें तो इसमें 6 वे मैनुअली ऐडजस्टेबल ड्राइवर Seat , 6 वे मैनुअली एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर Seat और 2 वे एडजस्टेबल रियर रो Seat मिलेगी वहीं अगर Alpha 1MT को देखा जाए तो इसमें आपको बढ़िया 8 वे मैनुअली एडजस्टेबल ड्राइवर Seat और ड्राइवर आर्म रेस्ट भी मिलेगा।

Dimension


Fronx सिरीज़ के दोनो वेरिएंट्स में 190 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस 2520 एमएम व्हीलबेस के साथ Alpha 1MT वेरिएंट में 3995 एमएम की लंबाई , 1765 की एमएम की चौड़ाई और 1550 की ऊंचाई रखी गई है।

Colour


Maruti Suzuki Fronx
के दोनो वेरिएंट्स 6 Colour स्कीम्स नेक्सा ब्लू , ग्रैंड्यूर ग्रे , अर्थेन ब्राउन , ऑप्यूलेन्ट रेड , स्प्लेंडिड सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट में अवेलेबल है।

Price of Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT And Alpha 1 MT


Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT को आप 7.51 लाख के ऑन रोड Price में और Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT को आप 11.47 लाख के ऑन रोड Price में पर्चेज़ कर सकते हैं। (Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT)

Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT

Also Read: Elvish Yadav And Maxtern Fight Viral Video: कैमरे के सामने भिड़े दो दिग्गज यूट्यूब इनफ्यूंसर वीडियो हुआ वायरल

Leave a Comment