Maxtern Net Worth: Maxtern aka Sagar Thakur (Maxtern) एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर , कंटेंट क्रिएटर , एजुकेशनिस्ट और फ़ेमस ई स्पोर्ट्स एथलीट हैं जो कि PUBG मोबाइल टूर्नामेंट्स में बतौर एलीट स्क्वॉड कैप्टन के तौर पे जाने जाते हैं।
Maxtern उर्फ़ Sagar Thakur का जन्म 24 September को बिहार के सहरसा में हुआ था। 2001 में उनकी फैमिली के दिल्ली शिफ्ट होने के बाद Maxtern ने 8वी तक की पढ़ाई Happy Children Public School से की थी।
एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले Sagar Thakur ने काफ़ी फाइनेंशियल स्ट्रगल्स फ़ेस किए हैं जिसके चलते उन्होंने Badli के Government Boys Senior Secondary School से 12वी तक की पढ़ाई पूरी की थी।
इसके बाद Maxtern ने इंजीनियरिंग करने का मन बना लिया था जिसके चलते आईआईटी जेईई मेंस का एंट्रेंस दिया था मगर 96 मार्क्स आने की वजह से वो जनरल कोटे के थ्रू क्वालीफ़ाई नहीं कर पाए थे।
उन्होंने सोनीपत के Hindu College of Engineering से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है और अभी फ़िलहाल वो आईआईटी खड़गपुर में एनरोल्ड हैं।
Maxtern और Elvish Yadav कॉन्ट्रोवर्सी:
हाल ही में यूट्यूबर Maxtern और Elvish Yadav का फ़ाइट विडियो इंटरनेट मिडिया पे कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट किए हुए है जिसमें उनको Elvish Yadav द्वारा फ़िज़िकली असॉल्ट करते हुए दिखाया गया है।
Maxtern ने इस वीडियो के बाद Elvish Yadav के ख़िलाफ़ केस फ़ाइल करवा दिया है जिसमें उन्होंने लाइफ़ थ्रेट की भी कंप्लेंट की है।
हालाकि बाद में Elvish Yadav ने उनसे माफ़ी भी मांग ली है मगर अभी Maxtern उन्हें माफ़ करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।
Maxtern Net Worth
Maxtern एक रिनाउंड यूट्यूबर हैं जिनके मेन यूट्यूब चैनल Sagar Thakur पे 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
अपने इस चैनल पे वो एजुकेशनल और सर्कास्टिक वीडियोज़ शेयर करते हैं।
इसके अलावा वो अपने Maxtern नाम वाले दूसरे यूट्यूब चैनल पे टेक्नोलॉजी और गेमिंग रिलेटेड विडियोज़ डालते रहते हैं जिसमें उनके साथ 9.7 K सब्सक्राइबर्स जुड़े हुए हैं।
वहीं उनके पॉपुलैरिटी को आगे बढ़ाते हुए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से 1 मिलियन फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं।
यूट्यूब वाले चैनल की वैल्यू लगभग 11.5 लाख रुपए है जिसके चलते उन्होंने पिछले महीने 43,000 की कमाई की थी।
Youtube चैनल्स ही उनके प्राइमरी सोर्स ऑफ़ इनकम हैं और वो एक वीडियो के लिए 1 से 2 लाख की अर्निंग तो कर ही लेते हैं। स्पॉन्सरशिप को मिलाकर उनकी मंथली इनकम 5 से 10 लाख रुपए है।
Maxtern Skylightz Esports गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट क्रिएशन का काम भी कर चुके हैं जिसके लिए उन्हें लाखों की फ़ीस मिल चुकी है।
2022 में उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर अपने X हैंडल पे एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि , ” गूगल के अनुसार मेरी Net Worth 25 करोड़ की है , तो मेरे 22 करोड़ रुपए कहां हैं ”।
इसके बाद से ये साफ़ हो गया है कि Maxtern 3 करोड़ की Net Worth (Maxtern Net Worth) रखते हैं।
Also read: Ram Charan Net Worth: इस एक्टर के इतने हैं इनकम सोर्स की खुद की दुनिया बना रखे हैं
Also read: Emraan Hashmi And Mouni Roy Viral Video: इमरान का 1 और किस का किस्सा तेजी से हो रहा इंटरनेट पर वायरल
Also read: Top 5 AI chatbot online free: 5 AI ऐप्स जो आप की करेंगे छोटे बड़े काम में मदद
Also read: Honor Magic 6 Pro Price In India: इस फोन का कैमरा देने वाला है जबरदस्त अनुभव, कीमत है बस इतनी