Mitchell Starc: ₹70,0000 होगी एक बॉल फेकने की IPL 2024 में

Mitchell Starc

Mitchell Starc: आईपीएल का सबसे महंगा सितारा 

इस बार आइपीएल 2024 की नीलामी में सबसे ज्यादा दमदार बोली जिस पे लगी पता है वो कौन है ?

वो हैं ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ।

स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा ।

स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं ।

इससे पहले उन्होंने आइपीएल 2015 खेला रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ ।

पिछली बार उन्हें रॉयल चैलेंजर्स ने 5 करोड़  में खरीदा था लेकिन इस बार तो उन्होंने तूफ़ान ही मचा दिया ।

Mitchell Starc: iss बॉलर के 1 बाल डालने की कीमत ?

आईपीएल में सारी टीमों को पहले राउंड में 14 मैच खेलने होते ।

अनुमान लगाया जा रहा है की अगर स्टार्क सारे 14 मैच खेलते हैं और कम से कम 4 ओवर की बाल डालते हैं तो उनकी हर बाल की कीमत 7 लाख 36 हज़ार 607 रुपए की होगी । अब आप खुद ही सोचिए कितने ज्यादा महंगा है ये खिलाड़ी ।

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क का क्या रहा रिस्पॉन्स ?

नीलामी के बाद केकेआर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे मिचेल स्टार्क ने अपनी प्रतिक्रिया बताई ।

उन्होंने कहा की वो केकेआर के साथ , घरेलू फैंस और घरेलू भीड़ , एक महत्वपूर्ण माहौल का अनुभव करने के लिए रोमांचित हैं ।

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क के बारे में थोड़ी जानकारी 

मिचेल स्टार्क का जन्म 30 जनवरी 1990 में न्यू साउथ वेल्स के बॉलकम हिल्स में हुआ था।

वो ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो एक बाए हाथ के तेज गेंदबाज और एक सक्षम बल्लेबाज हैं ।

2015 में स्टार्क की टीम ने वर्ल्ड कप जीता था जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें मन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था ।

30 दिसम्बर 2016 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 86 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 छक्के लगाए और एंड्रयू साइमंड्स का रिकॉर्ड तोड़ा ।

नवंबर 2017 ने वो शेफील्ड शील्ड की प्रत्येक पारी में हैट्रिक बनाने के लिए सबसे तेज गेंदबाज बन गए ।

महज़ 19 साल की उम्र में 2009 में स्टार्क ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अपना डेब्यू किया था ।

2016 में साउथ अफ्रीका के दौरे में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना 100 टेस्ट विकेट लिया और बन गए दुनिया के सबसे तेज 100 वन डे विकेट लेने वाले गेंदबाज ।

Mitchell Starc: स्टार्क की पर्सनल लाईफ

स्टार्क स्लोवनियाई हैं और उनकी एक छोटी सी फैमिली है ।वो ओलंपिक में जंपर ब्रैंडन स्टार्क के बड़े भाई हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ  2015 में गोल्ड मेडल जीता था ।

स्टार्क के पिताजी का नाम पॉल मिचेल स्टार्क है ।

स्टार्क की शुरुआती दिनों की पढ़ाई होमबश ब्वॉयज हाई स्कूल सिडनी से हुई ।

स्टार्क 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट में रुचि थी और स्कूल में उन्हें क्रिकेट की प्रैक्टिस करने का मौका भी मिल जाता था।

स्टार्क को पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट मे हो रुचि रहती थी ।

स्टार्क ने 15 अप्रैल 2016 में एलिसा हिली के साथ शादी कर ली थी ।

Mitchell Starc: स्टार्क की पसंद

मिचेल स्टार्क को आइस क्रीम और चॉकलेट खाना पसंद है उनकी favourite actress एम्मा थॉमसन है ।

ग्लेन मैकग्रा और एडम गिलक्रिस्ट उनके पसंदीदा प्लेयर्स ।

Mitchell Starc: स्टार्क के रिकॉर्ड; बल्लेबाजी और गेंदबाजी 

बिना शतक के सर्वाधिक रन 1992

सर्वाधिक विकेट 338 

सर्वश्रेष्ठ करियर स्ट्राइक रेट 48.6

एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट 

सर्वाधिक गेंदे फेकी गई 16446

करियर में दिए गए सर्वाधिक रन 9292

एलन बॉर्डर मेडल से पुरुस्कृत किया गया 

Mitchell Starc: स्टार्क के बारे में रोचक जानकारी

# स्टार्क की पत्नी एलिसा भी एक क्रिकेटर है जो की ऑस्ट्रेलिया वोमेन टीम की गोल कीपर हैं और वो पूर्व क्रिकेटर इयान हिली की भतीजी हैं।

# वो 2015 में न्यू जीलैंड के खिलाफ़ डे और नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद फेकने वाले पहले गेंदबाज हैं ।

# केवल 15 साल की उम्र में उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दी था ।

Mitchell Starc: क्यों बने मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी 

  • जानते हैं की क्यों मिचेल स्टार को खरीदने के लिए टीमें छप्पर फाड़ पैसा खर्च करना चाहती है।
  • स्टार्क तूफानी लेफ्ट आर्म पेसर हैं जो की अपनी धुआंधार उल्टे हाथ से फर्राटेदार गेंदबाजी करते हैं।
  • मिचेल स्टार्क तेज गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं । टेक्निकली वो स्ट्रॉन्ग भी हैं ।
  • स्टार्क का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन ही उनको खास बनाता है।
  • उन्होंने पिछले साल 13 मैच में 20 विकेट लेकर सबको चकित किया था ।
  • इस बार अनुमान लगाया जा रहा है की हो सकता है एक ओवर में 2 बाउंसर डाले जाए  जिसके लिए स्टार्क और भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं।
  • अब देखना ये है की स्टार्क कौन सा नया कीर्तिमान रचते हैं।

तो हो जाएं आईपीएल के लिए तैयार, और करिए तैयारी अपने फेवरेट टीम और फेवरेट प्लेयर को सपोर्ट।

अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

Leave a Comment