Nayantara
साउथ लेडी सुपरस्टार Nayantara एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिसका कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना रिश्ता रहा है ।
चाहे बात हो उनकी सरोगेसी की या फिर उनके मंदिर परिसर में जूते पहनकर जाना Nayantara आए दिन कोई न कोई कंटोवर्सी में फंस ही जाती हैं ।
क्या है वो नई कॉन्ट्रोवर्सी जिसकी वजह से जवान की एक्ट्रेस को माफी मांगनी पड़ी चलिए बताते हैं आपको ।
Nayantara के बारे में थोड़ी जानकारी
Nayantara का जन्म 18 नवंबर 1984 डायना मरियम कुरियन के रूप में बैंगलोर में हुआ ।
Nayantara ने अपना डेब्यू 2003 में मलयालम मूवी मनासीनाकाड़े से किया और 2004 में विस्म्याथुमबाथू के बाद तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपना कदम रखा ।
तमिल मूवी अय्या और तेलुगु मूवी लक्ष्मी के बाद उन्होंने अपना नाम सिने जगत की सबसे ज्यादा मांग वाली एक्ट्रेस के रूप में किया ।
श्री राम राज्यम ( 2011 ) में उन्हे सीता के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड भी मिला ।
2011 में उन्होंने ईसाई धर्म छोड़ दिया और हिंदू धर्म अपनाने के साथ अपना नाम Nayantara रख लिया ।
Also read: 1 नहीं दो नहीं तीन तीन शादियाँ कर चुके हैं क्रिकेटर शोएब मालिक
Nayantara नई कॉन्ट्रोवर्सी
हाल ही में Nayantara अपनी नई मूवी अन्नापूर्णी को लेकर फिर से एक नई कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार बन गई है ।
उनकी अन्नापूर्णि मूवी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में और 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पे रिलीज हुई ।
अन्नापूर्णी रिलीज होते ही विवादों में घिर गई । फिल्म को धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया गया । सोशल मीडिया पे दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई जिसके चलते कई हिंदू संघटन ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया । विश्व हिंदू परिषद ने मूवी मेकर्स और इसके एक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी ।
इस के चलते मूवी को नेटफिल्क्स से हटा लिया गया ।
मूवी के मेकर्स ने ब्राह्मण और हिंदू समाज की भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी और कहा की फिल्म से विवादित सीन्स हटाकर एक नए वर्जन के साथ इसे रिलीज किया जाएगा ।
क्या है अन्नापूर्णी की कहानी ?
अन्नापूर्णि ब्राह्मण लड़की की कहानी है जिसके पिता मंदिर के पुजारी हैं ।
लड़की टॉप शेफ बनना चाहती है जिसके लिए उसे नॉन वेज डिशेज पकानी पड़ती हैं । उसके इस सपने को पूरा करने में उसका एक दोस्त उसकी मदद करता है और लड़की की हिचक दूर करने के लिए उससे कहता है की भगवान राम और लक्ष्मण भी वनवास के समय नॉन वेज खाया करते थे ।
मूवी में Nayantara को बिरयानी बनाने से पहले बुर्के में नमाज पढ़ते हुए भी दिखाया गया है ।
मूवी को हर तरफ से भारी विरोध को देखते हुए Nayantara ने अपना एक नोट जारी किया है ।
क्या लिखा Nayantara ने ?
जवान की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस Nayantara ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पे एक नोट जारी किया है जिसमे उन्होंने माफी मांगते हुए नोट की शुरुआत जय श्री राम से की है ।
उन्होंने लिखा की ” मैं इस नोट को भारी मन और सच्ची इच्छा के साथ हमारी फिल्म अन्नापूर्णी को लेकर पैदा हुए विवाद को लेकर लिख रही हूं ।
मैं सभी देशवासियों से कहना चाहूंगी की मेरा और मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था । हम इस मुद्दे की गंभीरता से अच्छी तरह वाकिफ हैं और एक ऐसी इंसान होने के नाते जो खुद भगवान में विश्वास करती है और देशभर के मंदिरों में जाती है , मैं जान बूझकर ऐसा कभी नहीं करूंगी ।
मेरी वजह से जिस किसी की भावनाओं के ठेस पहुंची उनसे मैं माफी मांगती हूं । बीते दो दशकों में मेरी फिल्म इंडस्ट्री के सफर में मेरा सिर्फ एक इरादा रहा है सकारात्मकता फैलाना और एक दूसरे से सीखने का “।
Nayantara की और भी कंट्रोवर्सीज
Nayantara अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में आ ही जाती है ।
2022 में शादी के बंधन में बंधने के बाद Nayantara और उनके पति विग्नेश शिवन तिरुपति मंदिर के परिसर में जूते पहनने के कारण कंट्रोवर्सी में आ गए थे ।
Nayantara और विग्नेश शिवन ने अपने बच्चों उलाग और उयिर का स्वागत किया जिसके चलते उनके ऊपर सेरोगेसी नियम के उल्लंघन का इल्जाम लगा । हालाकी बाद में तमिल नाडु सरकार ने स्पष्ट किया की ये एग्रीमेंट उन्होंने तब किया था जब देश में सरोगेसी कानून लागू नहीं हुआ था ।
इतना ही नहीं Nayantara के ऊपर तमिल फिल्मों में अभिनय के लिए एक साल का प्रतिबंध भी लगा था क्योंकि उन्होंने प्रोड्यूसर्स के द्वारा दिए गए एडवांस पैसों को वापस करने के लिए इनकार कर दिया था ।
प्रभुदेवा और Nayantara की शादी का हाई वोल्टेज ड्रामा भी कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था ।
ऐसे में उनके लिए आजकल फैली हुई कंट्रोवर्सी कोई नई बात नहीं ।