OnePlus 12 specification, Price and launch date in India : वन प्लस 12 भारत में लॉन्च होने से पहले ही शुर्खियां बटोरने लगा जानिए इसके पीछे का कारण

OnePlus 12 launch date in India के बारे में हर तरफ काफी अफवाह उड़ाई जा रही है, इस 5400mAh पावरफुल बैटरी और 512GB storage वाले दमदार फोन के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं
आजकल हर कोई चाहता है एक ऐसा स्मार्टफोन जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी भी अच्छी हो और जो अलग अलग कलर वेरियंट्स में भी हो ।

Oneplus 12


तो फिकर नॉट आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मार्केट में आ गया है 3 शानदार कलर वेरिएंट वाला ये बढ़िया फोन जिसका 16 जीबी रैम और 6.82 इंच टच स्क्रीन डिस्पले आपको देगा एक स्मूथ एक्सपीरियंस ।
हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए मोस्ट अवेटेड OnePlus 12 की ।


मार्केट में OnePlus 12 को लेकर कई सारी अफवाह फैली थी की फोन भारत में लॉन्च हो गया है लेकिन चलिए आज हम पर्दा उठाते हैं इन अफवाहों से और असल में आपको बताते है OnePlus 12 फोन की specification और इसकी launch date

OnePlus 12 specification:


वन प्लस 12 (OnePlus 12) स्मार्टफोन ने  दिसंबर को चीन में लॉन्च होते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है ।

OnePlus 12 Operating system and camera:

एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले इस फोन में आपको 32 (एफ / 2.4 ) मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 50MP ( एफ  / 1.6 ) +64MP ( एफ / 2.6 ) +48MP ( एफ / 2.2 ) का बैक ट्रिपल कैमरा मिल रहा है जो आपकी तस्वीरों में जान डाल देगा ।


OnePlus 12 charging:

फोन वायरलेस चार्जिंग और सुपर फास्ट 50 W एयर वूक चार्जिंग सपोर्ट करता है जिससे आप अपना फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज कर सकेंगे|


OnePlus 12 connectivity:

कनेक्टिविटी के लिए वन प्लस 12 में वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स  , जीपीएस , एनएफसी , ब्लुटूथ , यूएसबी टाइप सी है जिससे 3जी और 4जी वाले फोन आसानी से चार्ज हो सकते हैं ।

OnePlus 12 processor:


वन प्लस 12 ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।


OnePlus 12 Storage and RAM :


इस फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है । अपने 16 जीबी रैम के साथ आ रहा है।


OnePlus 12 battery:

इस फोन में आपको 5400mAh की बैटरी क्षमता ( एमएएच ) भी मिलती है ।


OnePlus 12 SIM slot:


OnePlus 12 डुअल नैनों सिम फोन है जिसमे आपको डुअल सिम  ( जीएसएम + जीएसएम ) स्लॉट मिलेंगे ।
दोनो सिम 3 जी , 4 जी / एलटीई और 5 जी सपोर्ट करते हैं ।

OnePlus 12 Display :


ये दमदार फोन आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच का टचस्क्रीन भी देता है जिसका रेजोल्यूशन 1440×3168 पिक्सल ( क्यू एच डी + ) है । इसकी पिक्सल डेंसिटी 510 पिक्सेल प्रति इंच ( पीपीआई ) एस्पेक्ट रेसियो है । गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टर के साथ ये फोन और भी सुरक्षित बन जाता है ।

OnePlus 12 Dimensions:

अपने 220 ग्राम वेट के साथ ये 164.30 × 75.80 × 9.15 mm ( हाइट × वेट × थिकनेस ) के डायमेंशन में मिलेगा ।

OnePlus 12 sensor:


इस फोन के सेंसर की बात करी जाए तो इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , कंपास / मैग्नेटोमीटर , प्रॉक्सिमिटी सेंसर , एक्सेलरोमीटर , एंबिएंट लाइट सेंसर , जायरोस्कोप जैसे सेंसर आपको मिलेंगे ।
इसमें फेस अनलॉक की सुविधा भी है ।

OnePlus 12 Colour Variants :


वन प्लस 12 स्मार्टफोन का सबसे आकर्षक हिस्सा इनका कलर वेरिएंट हैं ।
ये फोन अपने 3 कलर वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है ।
पेल ग्रीन , रॉक ब्लैक और व्हाइट जैसे कलर इसे और भी स्टाइलिश और यूनीक बनाते हैं ।
इतना ही नही फोन को धूल और मिट्टी से बचाने के लिए इसमें आईपी 16 की रेटिंग मिली हुई है ।
तो हुआ न ये एक अच्छा और दमदार फोन ।

OnePlus 12 Launch date in India:


वन प्लस 12 फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसका प्राइस लीक हो गया था ।
आपको बता दे की ये फोन इसी महीने की 5 दिसंबर को  चीन में  लॉन्च हो गया है लेकिन भारत में अभी इस फोन की सेलिंग शुरू नहीं हुई है ।

OnePlus 12 Price in India:


इस महीने कंपनी अपनी 10वी सालगिरह मना रही है।  इसी दौरान कंपनी ने बताया कि भारतीय कस्टमर वन प्लस 12 फोन को 23 जनवरी को ₹50,690 रूपए की कम कीमत में खरीद कर इसका आनंद उठा सकते है ।

ये फोन ” स्मूथ बियोंड बिलीफ “ की टैगलाइन के साथ ट्रेंड हो रहा और वाकई में इतनी सारी विशेषताएं एक फोन के अंदर मिलना हमारी सोच के परे ही है ।

तो अगर आप ने इस फोन को लेने का मन बना लिया है तो हमें अपना रिस्पॉन्स  जरूर शेयर करें ।
ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी इनफॉर्मेशन पाने के लिए हमारे पोस्ट से जुड़े रहें ।
अपना फीडबैक हमें देना ना भूलें ।

Read more: Realme C67 5G: इस जबरदस्त फोन में पहली  बार की सेल में ₹4500 का बंपर डिस्काउंट

CategorySpecification
NETWORKGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
LAUNCHAnnounced: December 05, 2023
Release: January 23, 2024
BODYDimensions: 163.3 x 75.8 x 9.2 mm
Weight: 220 g
Build: Glass front (Gorilla Glass Victus 2), glass back (Gorilla Glass), aluminum frame
SIM: Single SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (2x Nano-SIM, eSIM, dual stand-by)
IP65, waterproof, and dustproof
DISPLAYType: LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+
Size: 6.82 inches
Resolution: 1440 x 3168 pixels
Protection: Corning Gorilla Glass Victus 2
Always-on display
PLATFORMOS: Android 14, OxygenOS 14 (International), ColorOS 14 (China)
Chipset: Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPU: Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 5×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
GPU: Adreno 750
MEMORYCard slot: No
Internal: 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM, 1TB 24GB RAM
UFS 4.0
MAIN CAMERATriple: 50 MP wide, 64 MP periscope telephoto, 48 MP ultrawide
Features: Hasselblad Color Calibration, Dual-LED flash, HDR, panorama
Video: 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS, Dolby Vision
SELFIE CAMERASingle: 32 MP wide
Features: Auto-HDR, panorama
Video: 4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS
SOUNDLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: No
24-bit/192kHz Hi-Res audio
COMMSWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, aptX HD
Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS (G1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5)
NFC: Yes, eSE, HCE
Infrared port: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C 3.2, OTG
FEATURESSensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
BATTERYType: Li-Po 5400 mAh, non-removable
Charging: 100W wired, PD, QC, 1-100% in 26 min (advertised)
50W wireless, 1-100% in 55 min (advertised)
10W reverse wireless
MISCColors: Black, Green, Silver
Models: PJD110
Price: Rs. 50,690

Leave a Comment