Saral Times

OPPO FIND X7 specifications, price & launch date in India: ओप्पो का यह प्रीमियम फोन आ रहा जबरदस्त फीचर्स के साथ देखें डिटेल्स

SARAL TIMES

OPPO FIND X7 SERIES

OPPO FIND X7 एक मोस्ट अवेटेड फोन है, ओप्पो फोन की X सीरीज बोहोत ही प्रीमियम और टॉप क्लास फोन की सीरीज में आता है। हाल ही एक लीक हुए वीडियो के माध्यम से फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है। इस बेहतरीन फोन में curved AMOLED
मिलने की उम्मीद है साथ ही 256GB का जबरदस्त स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है।

आपको बता दें कि OPPO FIND X7 सीरीज चीन में 8 जनवरी 2024 को लांच होने की उम्मीद की जा रही है, उससे पहले ही इस फोन के बारे में काफी जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि यह फोन भारत में कब तक लांच होगा और भारत में इसकी क्या कीमत होने वाली है, साथ ही OPPO FIND X7 अपेक्षित स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानेंगे।

OPPO FIND X7 SPECIFICATIONS: अपेक्षित

https://twitter.com/TECHINFOSOCIALS/status/1740564501584588890?s=20

OPPO FIND X7 Display: डिस्प्ले

Oppo के इस प्रीमियम फोन में आप को 6.78 इंच का BOE X1 डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि BOE X1 OnePlus और
BOE की एक सहयोगात्मक पहल है। इस धांसू फोन में आप को curved AMOLED डिस्प्ले देखने को उम्मीद आप लगा सकते हैं (MSP की लीक जानकारी के अनुसार)।

OPPO FIND X7 OS: ऑपरेटिंग सिस्टम

OPPO FIND X7 सीरीज के आने वाले इन प्रीमियम पावरफुल स्मार्टफोन में आप को एंड्रॉयड 14 आधारित ColorOS कस्टम स्किन होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि ओप्पो कंपनी के फोन में x सीरीज के फोन सबसे टॉप में आते हैं। इस बेहतरीन स्क्रीन से आपको एक बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस, मूवी एक्सपीरियंस और एक प्रीमियम अनुभव मिल सकता है।

OPPO FIND X7 Camera: कैमरा

ओप्पो के इस धांसू फोन में रियर कैमरा में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है वहीं फ्रंट कैमरा सिंगल होगा। रेयर कैमरा जहां 50MP वाइड एंगल + 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल + 64MP टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है, वहीं फ्रॉम कैमरा 32MP वाइड एंगल होगा। इस कैमरा सेटअप से यह फोन बन जाता है एक टॉप नोच फोन जिसमें आपको एक जबरदस्त फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने का अनुभव मिल सकता है।

OPPO FIND X7 Chipset: चिपसेट

Oppo find x7 के बेस मॉडल में OPPO कंपनी आप को mediatech Dimensity 9300 SoC का जबरदस्त चिपसेट दे सकती है। और अगर इसकी अगर प्रो मॉडल की बात करें तो इस प्रीमियम फोन में आपको QUALCOMM स्नैप ड्रैगन 8 GEN 3 SoC कंपनी ऑफर कर सकती है। इन दोनों ही बेहतरीन चिपसेट के माध्यम से यूजर्स को एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद तो लगाई ही जा सकती है।

OPPO FIND X7 Battery: बैटरी

जब इस प्रीमियम फोन में एक से एक बेहतरीन फीचर है तो बैटरी भी शानदार होनी चाहिए तो जैसी लीक हुई जानकारी हमें प्राप्त हुई है उसके अनुसार इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी जबरदस्त 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है, जो फोन का यूजर एक्सपीरियंस और बढ़ा देता है क्योंकि एक बेहतरीन कैमरा और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन की बैटरी का जबरदस्त होना बेहद जरूरी है।

OPPO FIND X7 Storage & RAM: स्टोरेज & रैम

इस फोन की यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 8GB की रैम और साथ ही 256GB का स्टोरेज बेस मॉडल से ही ऑफर करने की तैयारी में है। इस फोन में अगर आप एक्सपेंडेबल मेमोरी की उम्मीद लगा कर बैठे हैं तो आप को निराश होना पड़ सकता है, क्योंकि लीक हुई जानकारी के अनुसार फोन में कोई भी एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा, स्टोरेज टाइप UFS 4.0 हो सकता है।

READ MORE: वन प्लस 12 भारत में लॉन्च होने से पहले ही शुर्खियां बटोरने लगा जानिए इसके पीछे का कारण

OPPO FIND X7 PRICE IN INDIA: कितनी होगी भारत में कीमत

Oppo find x7 को पाने के लिए आपको एक मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है क्योंकि यह फोन ओप्पो के प्रीमियम स्मार्ट फोन की कैटेगरी में आता है, तो भारतीय बाजार में हमें इस फोन की कीमत लगभग ₹85000 के आस पास उम्मीद कर सकते हैं।

OPPO FIND X7 RELEASE DATE IN INDIA: भारत में कब तक होगा लॉन्च

भारतीय ओप्पो यूजर्स को अभी इस फोन के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी फिलहाल इस फोन के चीन में लांच होने की अनऑफिशियल डेट 8 जनवरी 2024 को बताई जा रही है। अगर यह फोन 8 जनवरी 2024 को चीन में लॉन्च हो जाता है तो उसके बाद हमें इस फोन के भारत में लांच होने की डेट का पता चल सकता है।

तो अब इंतजार करते हैं 8 जनवरी का जैसे ही यह फोन चाइना में लॉन्च हो जाता है, तो उसके बाद भारतीय बाजार में इस फोन के लांच होने की डेट को आप हमारी वेबसाइट पर दोबारा विजिट करके भारतीय बाजार में इस फोन की लांच होने की डेट को प्राप्त कर सकते हैं।

OPPO Find X7 5G specifications:

FeatureSpecification
ProcessorMediaTek Dimensity 9300
RAM8 GB
Storage256 GB (Non-expandable, UFS 4.0)
Display6.78 inches AMOLED, 1264 x 2780 pixels
Refresh Rate120 Hz
Camera (Main)50 MP + 50 MP + 64 MP (Triple setup)
Camera (Front)32 MP (Single setup)
Battery5000 mAh, Li-Polymer
Fast Charging100W
Operating SystemAndroid v14, ColorOS
Connectivity5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.2, NFC
USB TypeUSB Type-C
SensorsFingerprint (on-screen, optical), Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope 
specifications of the OPPO Find X7 5G
Exit mobile version