Pat Cummins: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 20.5 करोड़ में बिका ये खिलाड़ी

pat cummins

pat cummins: पैट कमिंस आईपीएल का दूसरा सबसे दमदार खिलाड़ी …

आईपीएल ऑक्शन 2024 ( ipl auction 2024) खत्म हो गया उसके साथ ही खतम हो गया प्लेयर्स की बोली का सिलसिला अब तो बस आईपीएल मैच के शुरू होने का फैंस  को बेसब्री से इंतजार है।।।

इस बार तो आईपीएल ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन रहा जिसमे बाजी मारी ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस pat cummins ने ।

पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में हैदराबाद ने अपने पाले में किया ।

पैट कमिंस पे पहले बोली चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगाई थी ।

शुरुआत हुई बेस प्राइस 2 करोड़ के साथ और देखते देखते मैदान में सन राइजर्स हैदराबाद के उतरते ही बोली 20.5 करोड़ पर जा कर रुकी ।

pat cummins: जानते हैं कितनी होगी कमिंस के बॉल डालने की कीमत ?

अनुमान है की कमिंस की एक बॉल की कीमत 6 लाख 10 हज़ार होगी यानी वो एक ओवर में 36.6 लाख रुपए वसूलेंगे।

इसे कहते हैं बंपर कमाई वाला खिलाड़ी ।

pat cummins: क्या रहा कमिंस का रिस्पॉन्स

पैट कमिंस ने कहा की वो सन राइजर्स हैदराबाद के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं ।

उन्होंने ऑरेंज आर्मी के बारे में काफ़ी सुना है और वो सनराइजर्स के साथ पहले भी खेल चुके हैं । कमिंस  ने कहा की वो इस सीज़न बहुत मजे करेंगे और उम्मीद है की वो जीतेंगे भी ।

pat cummins: पैट कमिंस के बारे में थोड़ी जानकारी

पैटरिक जेम्स कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के उप कप्तान हैं जिनका जन्म 8 मई 1993 में हुआ ।

कमिंस ने 18 साल की आयु से ही क्रिकेट में अपना कदम रखा और न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना पहला घरेलू क्रिकेट खेला ।

आईसीसी प्लेयर रैंकिंग के अनुसार कमिंस फरवरी 2019 में दुनिया के सातवें टेस्ट ऑलराउंडर बने ।

नवंबर 2011 में जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में टेस्ट खेलने के दौरान 6 विकेट लेकर दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र वाले टेस्ट क्रिकेटर बने  जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला ।

January 2019 me ट्रेविस हेड के अलावा वो दूसरे उप कप्तान बने और श्री लंका के खिलाफ 14 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता ।

कमिंस को 2017 में दिल्ली डेयर डेविल्स ने 4.5 करोड़ में खरीदा था उसके बाद 2018 में मुंबई इंडियंस ने 5.5 करोड़ में ।

बाद में चोटिल होने के कारण उन्हें खेल रोकना पड़ा था ।

2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ कमिंस ने केवल 14 बालों में 50 रन बना डाले जिसके साथ उन्होंने अपने बटुए में एक नया इतिहास डाल दिया था ।

pat cummins: कमिंस पर्सनल लाइफ

कमिंस के दो भाई और दो बहनें हैं जिनके साथ खेलते हुए वो ब्लू माउंटेंस के  माउंट रिवर व्यू में बड़े हुए । कमिंस ने सेंट पॉल ग्रामर स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करी ।

उसके बाद सिडनी की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से उन्होंने बैचलर ऑफ़ बिज़नेस में डिग्री हासिल करी ।

कमिंस के पिता का नाम पीटर कमिंस और मां का नाम मारिया कमिंस हैं।

2022 में कमिंस ने बेकी बोस्टन से शादी करी जिससे उनका एक बेटा भी है।

कमिंस ब्रेट ली को अपना आदर्श मानते है और जब वो छोटे थे तो ब्रेट ली को खेलते देखते हुए उनके मन में भी गेंदबाज बनने का जुनून सवार होगया था ।

pat cummins: कमिंस के रिकॉर्ड

कमिंस ने 2010 -11 में बिग बैश सीरीज में औसत 14.05  से 11 विकेट चटकाए। उसके साथ 2011- 12 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनुबंधित होने वाले सबसे कम उम्र 18 के खिलाड़ी बने ।

साउथ अफ्रीका के T20 डेब्यू में एक ही ओवर में 3 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने ।

pat cummins: कमिंस के बारे में रोचक फैक्ट्स

कमिंस जब चार साल के थे तो गलती से उनकी बहन ने उनके हाथ पे दरवाजा बंद कर दिया था जिसकी वजह से उनकी बाईं हाथ की बीच वाली उंगली का एक सेंटीमीटर भाग डैमेज हो गया था ।

कमिंस इस एक्सीडेंट की वजह से निराश नहीं हुए बल्कि दोगुनी मेहनत से उन्होंने एक सफल गेंदबाज बनने का सपना पूरा कर दिखाया ।

pat cummins: क्या कारण है जिसने कमिंस को बनाया 20 करोड़ का?

बात करे कमिंस के आईपीएल में अबतक के इतिहास की तो वो 42 मैच ही खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 विकेट ही लिए और औसत रहा 30.16 का जो की एक अच्छा प्रदर्शन तो कहीं से भी नहीं है।

कमिंस को हैदराबाद टीम ने दो कारण की वजह से लिया अपनी टीम में लिया है ।

पहला ये की टीम के पास कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है  लेकिन कमिंस एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका नाम भी है और वो टॉप के गेंदबाज भी हैं ।

दूसरा ये को हैदराबाद को एक लीडर की आवश्यकता है जो की कमिंस के रूप में पूरा होगा  ।

कमिंस एक ऐसे कप्तान हैं जिनको अच्छे से पता है की टीम को कैसे जोड़ के रखना है और मैच जीतना है ।

पैट कमिंस कैसा खेलेंगे ये तो वक्त ही बताएगा …

फिलहाल आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करना ना भूले आने वाले आईपीएल 2024 में ।

आपकी राय क्या है अपना फीडबैक हमें जरूर बताएं ।।

Leave a Comment