Poco Airtel M6 5G Phone Price In India: चाइनीज़ कंपनी Poco ने एक गेम चेंजर की तरह Indian स्मार्टफ़ोन मार्केट में अबतक का अपना सबसे अफोर्डेबल Price वाला 5G Phone Launch किया है।
Poco M6 5G Phone ने Airtel के साथ कोलैबोरेशन कर Airtel प्रीपेड यूज़र्स को 50GB का वन टाइम डाटा बेनिफ़िट ऑफ़र दिया है।
कंपनी के अनुसार नॉन एयरटेल यूज़र्स डोरस्टेप SIM डिलीवरी के ज़रिए इस शानदार बेनीफ़िट का इंस्टेंट एक्टिवेशन के साथ लाभ उठा सकते हैं।
December 2023 में Poco Airtel M6 5G Phone को India में Launch किया गया था।
इस हेडसेट में आपको 6100+ SoC Mediatek Dimensity वाला पावरफ़ुल Processor तो मिलेगा ही साथ में 50 MP का AI बेस्ड प्राइमरी रियर Camera भी मिल रहा है जिसको आप मात्र 8,999 रूपए के Price में बाय कर सकते हैं।
इससे पहले July 2023 में Poco ने Airtel एक्सक्लूसिव वर्जन वाला C51 हेडसेट को 5,999 के Price में India में उतारा था जो कि पब्लिक को बहुत पसंद आया था।
कंपनी के हेड Himanshu Tandon ने एक प्रेस नोट में हिंट देते हुए कहा है कि Poco Airtel M6 5G Phone India में 10 March की Launch डेट के साथ सेलिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इंडिया के सबसे सस्ते 5G सपोर्टेड इस Poco Airtel Phone के Specifications को आज के आर्टिकल द्वारा रिवील करते हैं।
Poco Airtel M6 5G Phone Key Spects:
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.74-inch |
Front Camera | 5-megapixel |
Rear Camera | 50-megapixel |
RAM | 4GB, 6GB, 8GB |
Storage | 128GB, 256GB |
Battery Capacity | 5000mAh |
OS | Android 13 |
Poco Airtel Phone Specifications:
Poco Airtel M6 5G Phone 3 स्टोरेज वेरियंट्स और 3 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है। इस हेडसेट की फ़ुल Specifications देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
Display:
6.74 इंच एचडी+ एलसीडी Display स्क्रीन वाले इस Poco Airtel M6 Phone में 1600×720 पिक्सेल्स रिजॉल्यूशन , 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Phone को एक्सीडेंटल डैमेज से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का प्रयोग किया गया है जो कि 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ Display को और भी एन्हान्स करता है।
इस Phone में आपको लो टीयूवी ब्लू लाइट सर्टिफ़िकेशन भी मिलेगा जो कि आपकी आंखों को हार्मफ़ुल ब्लू रेज़ से प्रोटेक्ट करेगा।
Processor
Mediatek Dimensity सपोर्टेड ये Phone 6100+ SoC Processor के साथ माली जी – 57 एमसी 2 जीपीयू , 8GB LPDDR4X RAM और यूएफएस 2.2 वाले 256GB ऑनबोर्ड Storage के साथ पेयर किया गया है।
Operating System
5G कनेक्टिविटी वाला ये Phone ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड एमआईयूआई 14 Operating System पे रन करता है।
Storage
Poco Airtel M6 5G Phone तीन मेमोरी वेरिएंट्स 4GB RAM + 128GB Storage कॉन्फ़िरग्रेशन 6GB RAM + 128GB Storage कॉन्फ़िरग्रेशन और 8GB RAM + 256GB Storage कॉन्फ़िरग्रेशन में आपको प्रोवाइड किया गया है।
Camera
Phone के Camera सेगमेंट की अगर बात करें तो इसमें 50MP AI बैक्ड प्राइमरी Camera और सेकेंडरी सेंसर तो दिया ही गया है इसके अलावा फ़ोटोग्राफ़ी को क्लियर और ब्राइट बनाने के लिए बैक में एक एलईडी फ़्लैशलाइट भी दी गई है।
सेल्फ़ी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट Camera उनके मूमेंट्स को यादगार बनाने में सक्षम है।
Battery
इस Phone में 5,000 mAh की Battery लगाई गई है जो कि 18W की फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग का अनुभव देती है।
ये Phone 10W यूएसबी टाइप सी एडाप्टर स्टैंडर्ड एक्सेसरी और 3.5mm हेडफ़ोन / माइक्रोफ़ोन कॉम्बो जैक के साथ आपको मिलेगा।
Colour
Poco Airtel M6 5G Phone को तीन अट्रैक्टिव Colour स्कीम्स गैलैक्टिव ब्लैक , ओरियन ब्लू और पोलारिस ग्रीन में अनबॉक्स किया गया है।
इस Phone में डुअल नैनो SIM स्लॉट्स ओर मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
Poco Airtel M6 5G Phone Price In India:
Poco M6 5G Phone का पहला वेरिएंट 4GB RAM + 128GB Storage 10,499 के Price In India में , दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB Storage 11,499 के Price In India में और इसका तीसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage 13,499 के Price In India में अपने नाम कर सकते हैं।
लेकिन अब इस बेहतरीन फ़ोन के एयरटेल ऑफर के साथ मिलने वाले फ़ोन की बात करें तो यह फ़ोन मात्र 8799 (Poco Airtel M6 5G Phone Price In India) में कंपनी ऑनलाइन सेल के माद्यम से ऑफर कर रही है।
Also Read: Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT Vs Maruti Suzuki Fronx Alpha 1 MT: कौन सी होगी आप के लिए सबसे बेहतर