Saral Times

Poco X6 Neo Sale Price In India: गेमिंग फ़ोन लेना है तो एक बार इस ज़बरदस्त फ़ोन को जरूर चेक करें

Poco X6 Neo Sale Price In India

Poco X6 Neo Sale Price In India: Poco कंपनी ने अपने अपकमिंग हैंडसेट का हाल ही में ऑफिशियल टीज़र जारी किया है जिसमें इसके फ़ीचर्स और Colour स्कीम को अनवील किया गया है।

Poco X6 Neo Sale Price In India
Poco X6 Neo Sale Price In India

Poco X6 Neo फ़ोन जल्द ही India की मार्केट में अपनी एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अपको बतादें कि लेटेस्ट Poco X6 Neo स्मार्टफ़ोन Redmi Note 13R Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है।

Poco ने अपने X हैंडल पे X6 Neo की Launch Date को रिवील करते हुए लिखा है कि फ़ोन 13 March को 12 pm आईएसटी को फ़्लिपकार्ट पे Sale आउट किया जाएगा।

ऑफ़िशियल टीज़र को ई कॉमर्स वेबसाइट द्वारा ब्लू Colour के वर्जन को 7.69 एमएम थिकनेस और 108 MP के रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है जो कि बहुत ही कम Sale Price में है।

इस हैंडसेट को लेकर तरह तरह की रिपोर्ट्स देखने को मिल रही हैं।

इन सभी लीक्स ओर रिपोर्ट्स को फ़ुलस्टॉप लगाते हुए आज इस आर्टीकल के माध्यम से Poco X6 Neo स्मार्टफ़ोन के Sale Price In India को  जानते हैं। 

Specifications: Poco X6 Neo Sale Price In India

5G इनेबल्ड 6080 SoC Mediatek Dimensity वाले फ़ोन के फ़ुल Specifications को जानने के लिए अंत तक देखें।

Display

Poco X6 Neo स्मार्टफ़ोन 6.67 इंच OLED FHD+ स्क्रीन , बेज़ेल लेस डिज़ाइन और फ़्लैट सेंटर्ड पंच होल Display के साथ आता है।

7.69 एमएम थिकनेस , 1220 × 2712 रिजॉल्यूशन और 120 हर्टज़ रीफ़्रेश रेट वालें फ़ोन को 93.3 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

हैंडसेट में आपको राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन देखने को मिलेगा।

Processor

इसके 6080 SoC Mediatek Dimensity Processor को 6 एनएम TSMC बेस्ड Mali G-57 GPU के साथ पेयर किया गया है जो कि LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage में उपलब्ध है और फ़ोन की स्पीड परफॉर्मेंस को काफ़ी हद तक बढ़ाने में सक्षम है।

Poco X6 Neo Sale Price In India

Operating System

X6 Neo Android 14 Operating System पे रन करता है।

इस हैंडसेट को एक्सीडेंटल डैमेज से बचाने के लिए इसमें आईपी 54 डस्ट और वाटर रिसस्टेंट का सेफ्टी फ़ीचर ऐड ओन किया गया है।

Storage

Poco के Neo X6 में दो Storage वेरिएंट्स 8GB RAM + 256GB इनबिल्ट Storage ऑप्शन और 12 GB RAM + 512GB इनबिल्ट Storage ऑप्शन का उपयोग किया गया है।

इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक , डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा जो इसे एक स्टैंडआउट कैटेगरी में डालता है।

Camera

इसके ऑप्टिक्स सेगमेंट में आपको 108 MP + 2MP का वर्टिकली अरेंज्ड प्राइमरी सेंसर रैक्टेंगुलर रियर Camera मॉड्यूल एलईडी फ़्लैशलाइट के साथ देखने को मिलेगा जो आपको क्रिस्टल क्लियर ब्राइट इमेज को क्लिक करने का मौका देगा।

सेल्फ़ी प्रेमियों के लिए इस बेजेल लेस स्मार्टफ़ोन में 16 MP का फ्रंट Camera भी दिया गया है ।

Battery

33 W सपोर्टेड वायर्ड चार्जिंग इस हैंडसेट की 5,000 mAh की पावरफ़ुल Battery को फास्ट चार्ज करने में कारगर है।

Poco X6 Neo Sale Price In India

Connectivity And Network 

GSM / CDMA / HSPA / LTE / VoLTE / 5G /4G / , Wi-Fi 5 , Bluetooth v 5.3 , USB Type C , AGPS , NFC , GLONASS , GALILEO , BDS , Dual SIM ( Nano – SIM ,Dual – Stand By ) जैसे Connectivity And Network फ़ीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे। 

Sensors

इस हैंडसेट में Accelerometer , Ambient Light , E Compass , Proximity और Vibration Sensors प्रोवाइड किए गए हैं।

Colour 

ये स्मार्टफ़ोन आपके लिए तीन Colour स्कीम्स मिडनाइट ब्लैक , टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड में अनबॉक्स किया जाएगा।

Poco X6 Neo Sale Price In India:

हालाकि अभी Poco के X6 Neo फ़ोन की Sale Price In India को बताया नहीं गया है लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Poco X6 Neo सिरीज़ के पहले मेमोरी वैरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage को आप 18,000 के Sale Price In India (Poco X6 Neo Sale Price In India) में और इसके दूसरे मेमोरी वेरिएंट 12GB RAM + 512GB Storage को आप 21,990 रूपए के Sale Price In India में फ़्लिपकार्ट वेबसाइट पे जल्द ही ख़रीद सकते हैं।

Poco X6 Neo Sale Price In India

Also Read: Poco Airtel M6 5G Phone Price In India: 9000 से भी कम की कीमत में मिल रहा है ये पॉवर फुल फोन, जल्दी देखे ऑफर

Also Read: Dolly Chaiwala Net Worth: चाय वाला कमाता है महीने के लाखों जानिए आखिर कैसे

Exit mobile version