Saral Times

Pulkit Doga: फूड ब्लॉगिंग करने वाला लड़का CAT में 99.14 पार्शेंटाइल ला के लोगो के होश उड़ाए

saral times

वो फूड ब्लॉगर जिसके इंस्टाग्राम पे  7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उसने 99.14 परसेंट लाकर टॉप किया CAT 2023 : Pulkit Doga

एक ऐसा फूड ब्लॉगर जिसने अपना झंडा गाढ़ा CAT जैसी मुश्किल परीक्षा में । 

pulkit doga

हम बात कर रहे हैं पुलकित डागा Pulkit Doga की जिन्होंने सोशल मीडिया से बिना डिस्ट्रैक्ट हुए CAT की परीक्षा दी और 99.14  परसेंट के साथ पूरे विश्व के टॉप स्कोरर में अपना नाम बनाया ।

ग्रेजुएशन के बाद अगर एमबीए करना होता है तो उसके लिए कैट की परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करना बहुत जरूरी है ।

प्राप्त अंकों के आधार पे कट ऑफ बनाई जाती है जिससे स्टूडेंट्स को अपने मन मुताबिक का कॉलेज मिल जाता है ।

पुलकित डागा ने इसी परीक्षा को अपने कठिन परिश्रम से अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया ।

आइए जानते है पुलकित Pulkit Doga के जीवन के बारे में 

पुलकित ने अपनी 12 क्लास तक कॉमर्स की पढ़ाई करी उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज  ( BMS ) में स्नातक  की डिग्री हासिल करी ।

12वी क्लास के बाद से ही पुलकित ने एमबीए करने का मन बना लिया था ।

शुरू से ही पुलकित को फूड ब्लॉगिंग का शौक था ।

वो जब बाहर जाते थे तो अक्सर आस पास के रेस्टोरेंट और होटलों में बन रही डिशेज की तस्वीरें स्नैपचैट पे डाला करते थें जिसे फैंस बहुत पसंद करते थे ।

फिर कोविड 19 का लॉकडॉउन शुरू हो गया और क्योंकि पुलकित घर से बाहर नहीं निकल सकते थे तो उहोंने अपनी मां के साथ रेसिपी बनाना शुरू कर दिया ।

उन्होंने कैरेमल कस्टर्ड पुडिंग के लिए एक मिठाई  की रेसिपी बनाई और उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पे डाल दिया ।

इस वीडियो को 3 लाख व्यूज मिले जिसने पुलकित की आगे बढ़ने की राह को और भी आसान कर दिया ।

धीरे धीरे उन्होंने इंस्टाग्राम पे भी रोज पोस्ट करना शुरू कर दिया ।

मई 2020 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जो की काफी पसंद किया गया और देखते ही देखते उनके 1 लाख सब्सक्राइबर बन गए ।

पुलकित ने 2019 में पहली बार CAT का इम्तिहान दिया लेकिन अपनी पसंद का संस्थान न मिलने के कारण 2020 में वित्तय सेवा उद्योग में नौकरी कर ली ।

अपनी नौकरी के साथ अपने कॉन्टेंट करियर को भी अंजाम देते रहे । बाद में वो मुंबई आ गए ।

वहां काम करना उनके लिए मुश्किल भरा था क्योंकि नौकरी के साथ उन्हे अपने वीडियो शूट और कॉन्टेंट भी लिखने होते थे ।

वीकेंड पे वो वीडियो शूट और कॉन्टेंट दोनो पे जी जान लगाकर काम किया करते थे जिसके चलते वो कहीं बाहर जाने का सोच भी नहीं सकते थे ।

सुबह 9 बजे से रात तक अपने ऑफिस का काम निपटाकर वो रात में वीडियो शूट का काम करते थे ।

मई में आखिरकार उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और कॉन्टेंट क्रिएशन के काम पर और ज्यादा ध्यान देने लगे ।

जून में कैट की परीक्षा की तैयारी में लग गए ।

पुलकित रोज सुबह 9 बजे उठ कर पढ़ाई करते थे । उसके बाद थोड़ी देर के लिए जिम जाते थे फिर दोपहर में रेसिपी की साथ वीडियो शूट करते थे और फिर रात में दोबारा पढ़ाई और कॉन्टेंट क्रिएशन का काम निपटाते थे ।

उन्होंने  एक टाईम टेबल तैयार किया था जिसके अनुसार ही वो अपने सारे काम करते थे ।

आखिरकार एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई और CAT में 99.14 % के साथ सफलता पाई ।

पुलकित को उम्मीद है की उन्हें या तो आईआईएम अहमदाबाद या फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट दिल्ली में प्रवेश मिलेगा ।

पुलकित के चैनल्स: Pulkit Doga

पुलकित डागा का यूट्यूब चैनल उन्ही के नाम  ”पुलकित डागा ” से है जिसमे उनके 478k सब्सक्राइबर हैं जो उनकी लाजवाब रेसिपीज के दीवाने हैं ।

उनके वीडियो इंस्पिरेशन हैं उन लोगों के लिए जिन्हे खाना खाना , बनाना और साथ में खाने की खोज में नई नई जगह एक्सप्लोर करने का शौक है  ।

उनकी मैगी को अलग अलग बनाने के विडियोज दर्शकों को काफी पसंद आ रहे ।

मात्र कुछ मिनट में कम सामग्री के साथ तैयार होने वाली डिशेज के विडियोज को देखकर आप भी उत्सुक हो जायेंगे उनकी रेसिपीज को अपने घरों के किचन में आजमाने को ।

इंस्टाग्राम में उनका ब्लॉगिंग चैनल है  worthytale जिसमे उनके साथ 115k फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं ।

उनका जीवन मिसाल है उन लोगों के लिए जो परिश्रम करने से नहीं डरते और अपने लक्ष्य को पाने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं ।

अगर आप को ऐसी और रोचक जानकारी चाहिए तो हमारे पोस्ट से जुड़े रहें ।

अपना फीडबैक हमें जरूर बताएं  ।

Exit mobile version