Saral Times

RAJKUMAR HIRANI TOP 5 MOVIES: फिल्में जो आप को हंसाने के साथ रुला के कुछ सिखा जाएं

saral times

RAJKUMAR HIRANI TOP 5 MOVIES

RAJKUMAR HIRANI TOP 5 MOVIES: राजकुमार हिरानी की टॉप 5 फिल्में जो आप का दिन बना देंगी

राजकुमार हिरानी एक ऐसा हीरा जो हिट फिल्मों की चमक देता है : RAJKUMAR HIRANI TOP 5 MOVIES

जिसकी गारंटी है 100% सक्सेस और 0% फ्लॉप्स।।

आज इस पोस्ट में बात करेंगे एक ऐसे डायरेक्टर की जिसने हिंदी सिनेमा को अपने रत्नों से जगमगा दिया ।

वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिनके साथ हर एक्टर काम करना चाहता हैं ।

राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार और फिल्मफेयर पुरुस्कार निर्माता राजकुमार हिरानी का जन्म नागपुर के एक सिन्धी परिवार में हुआ । उनके पिता सुरेश हिरानी नागपुर में ही एक टाइपिंग संस्थान चलाते हैं ।

बचपन से ही राजकुमार हिरानी अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन कुछ कारण वश नहीं बन पाए ।

बात करते हैं राजकुमार हिरानी के चुनिंदा क्रिएशन की: RAJKUMAR HIRANI TOP 5 MOVIES

 1. मुन्नाभाई एमबीबीएस ( 2003 )

साल 2003 की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म मुन्नाभाई आजतक हमारे दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है ।

सर्किट और मुन्नाभाई के बीच की केम्सिट्री और वो डायलॉग  सुबह हो गई मामू से जादू की झप्पी तक का सफर आज भी हर कोई करने के लिए तैयार है ।

मुन्नाभाई एमबीबीएस कहानी है एक गैंगस्टर मुन्नाभाई की जो अपने पिता के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपने दोस्त सर्किट की मदद से मुंबई के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेता है ।

डॉक्टर अस्थाना अपनी हर कोशिश करता है की किसी तरह उसकी ये सच्चाई उसके पिता को पता चल जाए ।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है  मुन्ना यानी संजय दत्त ने , अरशद वारसी ने सर्किट ,  ग्रेसी सिंह ने डॉक्टर सुमन , बोमन ईरानी ने डॉक्टर अस्थाना और सुनील दत्त ने श्री हरी प्रसाद की ।

उपलब्ध है: AMAZON PRIME VIDEO पर 

2 . लगे रहो मुन्ना भाई  ( 2006 )

फिर आई मुन्नाभाई की सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई जिसने फिर से वही जलवा बिखेर दिया जो मुन्नाभाई के पहले पार्ट में देखने को मिला था ।

मुन्ना को रेडियो जॉकी से प्यार हो जाता है। वो उससे मिलने के लिए गांधीजी से जुड़ी प्रतियोगिता जीतता है । गांधीजी के बारे में जानने के लिया वो दिन रात उनसे जुड़ी किताबे पढ़ता है और एक दिन गांधीजी खुद उसके सामने आ जाते हैं ।

मुन्ना गांधीजी की मदद से लोगों की परेशानियों को सुलझाता है ।

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ का कलेक्शन किया और बन गई  2006 की ब्लॉकबस्टर हिट ।

आज की तारीख में मुन्ना को पूरे 20 साल हो गाए लेकिन अभी भी मुन्ना और सर्किट लोगों के दिलों में जिंदा है ।

फिल्म में विद्या बालन , दिया मिर्जा , अभिषेक बच्चन , जिम्मी शेरगिल , सौरभ शुक्ला जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं।

उपलब्ध है: AMAZON PRIME VIDEO पर

3 . 3 इडियट्स  ( 2009 )

ये कहानी है रैंचो , राजू और फरहान तीन दोस्तों की जो एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं ।

फरहान एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बनना चाहता है लेकिन उसके हिटलर पिता उसे इंजीनियर बनाना चाहते हैं।

राजू एक बहुत गरीब परिवार से है और वो परिवार के अंधविश्वास के साथ पढ़ रहा है ।

वहीं रैंचो एक बिलकुल ही अलग सोच वाला इंसान है उसका मानना है की जो मन करे वो करो ।

कहानी इन तीनों और कॉलेज के प्रिंसिपल सहस्त्रबुद्धि के इर्द गिर्द घूमती है ।

ये कहानी उन युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बनी जो लाइफ में कुछ कर गुजरने का जुनून रखते हैं।

उपलब्ध है: AMAZON PRIME VIDEO पर

4. पीके ( 2014 )

धरती पर आए एक एलियन की कहानी है पीके ।

ये एलियन अपना लॉकेट खो देता है जिसे ढूंढने वो धरती पे आता है ।

यहां उसकी मुलाकात होती है एक जर्नलिस्ट जग्गू से जो उसे लॉकेट ढूंढने में मदद करती है ।

फिल्म में उन सभी अंधविश्वास को दर्शाया गया है जो हमारे समाज को खोखला करे हुए है ।

पीके आपको सोचने में मजबूर करदेगी समाज में फैले भ्रष्टाचार के बारे में ।

फिल्म ने 831.05 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में से एक बनी ।

उपलब्ध है: Netflix पर

5 . संजू ( 2018 )

संजू फिल्म को  5 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी लगता है की फिल्म कल परसों ही रिलीज हुई है ।

संजू फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है जिसमे उनकी जिंदगी से जुड़े उतार चढ़ाव को दर्शाया गया है ।

फिल्म में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर हैं जिन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई ।

उपलब्ध है: Hotstar पर

RAJKUMAR HIRANI TOP 5 MOVIES:

राजकुमार हिरानी को ऐसे ही नहीं बोलते एक उम्दा निर्माता  उनकी फिल्में बॉलीवुड को दिया हुआ एक नायाब तोहफा है   राजकुमार हिरानी के ये 5 रत्न आज भी लोगों के दिलों में अपना अलग मुकाम रखते हैं ।

राजकुमार हिरानी से जुड़ा हुआ पोस्ट आपको कैसा लगा हमे फीडबैक देना न भूलें।

Exit mobile version