Saral Times

Ram Charan Net Worth: इस एक्टर के इतने हैं इनकम सोर्स की खुद की दुनिया बना रखे हैं

Ram Charan Net Worth

Ram Charan Net Worth: साउथ इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसे किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है और जिसने अपनी फ़ाइन एक्टिंग स्किल्स और डेडीकेटेड वर्क के ज़रिए फ़िल्म एक्टिंग को इंडियन सिनेमा में रीडिफ़ाइन किया है।

Ram Charan Net Worth
Ram Charan Net Worth


जिस आइकन की हम बात कर रहे हैं वो हैं Magadheera , Rangasthalam , Yevadu और RRR जैसी रिमार्केबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ग्लोबल रिकग्निशन वाली फ़िल्में देने वाले सुपरस्टार Ram Charan.
Ram Charan करोड़ों की कमाई करते हैं और क्या है उनका Net Worth (Ram Charan Net Worth) नज़र डालते हैं।

Ram Charan Net Worth:


Ram Charan की कमाई केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है उनके और भी बहुत सारे सोर्सेज़ ऑफ़ इनकम हैं।


1.फ़िल्म फ़ीस


तेलुगू ऐक्टर Ram Charan फ़िल्मों में काम करने के लिए लगभग 15 करोड़ रूपए की फ़ीस चार्ज करते हैं और उनकी 3 करोड़ रूपए की मंथली और 30 करोड़ रूपए की ईयरली इनकम है।
एक रिपोर्ट के अनुसार Ram Charan ने Rajamouli की RRR के लिए 45 करोड़ रूपए वसूले थे और हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी Game Changer के लिए 100 करोड़ रूपए की फ़ीस चार्ज कर चुके हैं।


2.ब्रैंड इंडोर्समेंट

Ram Charan कई बड़े ब्रैंड का इंडोर्समेंट भी करते हैं और वो एक ब्रैंड इंडोर्समेंट के लगभग 1.8 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं।
पेप्सी , टाटा डोकोमो , मेन एंड मोय , गूची , अपोलो जिया , हीरो मोटोकॉर्प , मान्यवर , फ़्रूटी जैसे 34 ब्रैंड्स के साथ वो जुड़े हुए हैं।


3.रेजिडेंस और प्रॉपर्टी


Ram Charan Hyderabad के जुबिली हिल्स में 25,000 स्क्वायर फीट वाले आलीशान बंगले में अपने पिता Chiranjeevi , मां Surekha , पत्नी Upasana Kamineni और बेटी Klin Kaara के साथ रहते हैं।
38 करोड़ रूपए के इस बंगले में स्विमिंग पूल , टेनिस कोर्ट , मंदिर , जिम्नेज़ीयम और फिश पॉन्ड जैसी सुविधाएं हैं।
Ram Charan का Mumbai में एक पेंट हाउस भी है जिसकी कीमत 30 करोड़ रूपए की है और इसके साथ ही उनके पास दुनियाभर में रीयल स्टेट प्रॉपर्टीज़ भी हैं।


4.डाइट


Ram Charan काफ़ी डाइट कॉन्शियस हैं और वो एक हेल्थी लाइफ़स्टाइल फॉलो करते हैं। ब्रेकफ़ास्ट में वो 4 एग्स और लो फैट मिल्क लेते हैं । लंच में 5 रोटी , ग्रिल्ड वेजीटेबल और सलाद लेने के अलावा डिनर में वो 2 एग्स व्हाइट, फिश / चिकन और सूप लेते हैं।


5.कार कलेक्शन


Ram Charan को एक्सपेंसिव कार्स का बहुत क्रेज़ है जिसके चलते उनके पास 9.57 करोड़ रूपए की रोल्स रॉयस फैंटम , 3 .35 करोड़ रूपए की मर्सिडीज़ मेबैक जीएलएस 600 , 3.5 करोड़ रूपए की फ़रारी पोर्टोफ़िनो और 3.5 करोड़ रूपए की एस्टन मार्टिन वैंटेज वी 8 जैसी एक से बढ़कर एक लग्जरियस कार्स का कलेक्शन है।

Ram Charan Net Worth


6.वॉच कलेक्शन


Ram Charan के पास वॉच का एक ह्यूज कलेक्शन है जिसमें उनके पास 30 से भी ज़्यादा ब्रैंडेड वॉचेस हैं।
उन्होंने एक इवेंट में पटेक फ़िलिप नॉटिलस की वॉच पहनी थी जिसकी कीमत तकरीबन 95 लाख रूपए बताई गई थी।
इतना ही नहीं उनके इस वॉच कलेक्शन में रिचर्ड मिले की आरएम 61-01योहान ब्लेक वॉच भी है जो की 2.1 करोड़ रूपए के करीब है।


7.जेट कम्पनी


Ram Charan अक्सर अपने काम के सिलसिले में और अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पे अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं।
वो ट्रू जेट एयरलाइंस कंपनी के मालिक भी हैं जो कि रोज़ 5 से 6 फ्लाइट ऑपरेट करती है।


8.पोलो क्लब


Ram Charan को हॉर्स राइडिंग का पैशन है।
अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने Hyderabad पोलो और राइडिंग क्लब की शुरआत की है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार Ram Charan ने इस पोलो क्लब में 20 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है।


9.प्रोडक्शन कंपनी


Ram Charan Konidela फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी के फाउंडर भी हैं जिसमें Khaidi No.150 ( 2017) , Sye Raa Narasimha Reddy ( 2019 ) , Acharya ( 2022 ) और Godfather ( 2022 ) जैसी हिट फ़िल्मों का प्रोडक्शन किया गया है।
Hyderabad में स्तिथ इस प्रोडक्शन कंपनी की कीमत 100 से 200 करोड़ की है।


इन सभी को मिलाकर Ram Charan 1370 करोड़ के Net Worth (Ram Charan Net Worth) होल्डर हैं।

Ram Charan Net Worth

Also read: Emraan Hashmi And Mouni Roy Viral Video: इमरान का 1 और किस का किस्सा तेजी से हो रहा इंटरनेट पर वायरल

Exit mobile version