Sania Mirza, Shoaib Malik and Sana Javed: 1 नहीं दो नहीं तीन तीन शादियाँ कर चुके हैं क्रिकेटर शोएब मालिक

SANIA MIRZA HUSBAND SHOAIB

लोग जब अपनी रजाईयां में बैठके ठंड में बोर हो रहे थे तभी सोशल मीडिया पे वायरल हो रही एक खबर ने इन सभी लोगों की नींदों को उड़ा दिया और वायरल हो रही ये खबर है Sania Mirza और उनके पति Shoaib Malik के बारे में ।
आइए आपको बताते हैं आखिर Sania Mirza
और Shoaib Malik का तलाक क्यों हुआ ?? shoaib Malik की तीसरी wife Sana Javed कौन हैं?? और
Sania के पैरेंट्स ने फैंस से क्या की अपील ???

Sania Mirza के बारे में थोड़ी जानकारी:


टेनिस स्टार Sania Mirza को किसी पहचान की जरूरत नहीं । 15 नवंबर 1986 को मुंबई में जन्मी sania Mirza भारत की हाईएस्ट पेड एथलीटों में से एक हैं और उन्होंने अब तक 6 टाइटल्स अपने नाम किए जिनमे से 3 विमेंस डबल्स और 3 मिक्सड डबल्स के हैं । उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड ( 2004 ) , डबल्यू टी ए न्यूकमर अवार्ड ( 2005 ) , पद्मश्री अवार्ड ( 2006 ) ,  मेजर ध्यानचंद ( 2015 ) , पद्मभूषण अवॉर्ड ( 2016 ) के अलावा और भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए ।


Sania ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर shoaib Malik से wedding करली ।
अक्टूबर 2018 में shoaib Malik ने ट्विटर पे पोस्ट करते हुए अपने बेटे izhan mirza malik के जन्म की जानकारी साझा करी थी ।
Izhan अब 5 साल के हैं और फिलहाल वो sania के साथ रहते हैं ।

Shoaib Malik के बारे में थोड़ी जानकारी:


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik का जन्म 1 फरवरी 1982 को पाकिस्तान के पंजाब में हुआ ।
Shoaib Malik ने 150 से ज्यादा ओडीआई विकेट लिए हैं और जून 2008 में आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में दूसरे स्थान पे अपनी जगह बनाई । 13 सितंबर 2013 को malik T20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और दुनिया में तीसरे स्थान पे पहुंचने वाले पहले एशियाई बैट्समैन बने

Sania Mirza aur Shoaib Malik ka तलाक क्यों हुआ ??


हाल ही में  shoaib Malik ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस sana Javed के साथ निकाह कर लिया है । इसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है ।

भारत की पूर्व टेनिस स्टार Sania Mirza के पिता इमरान मिर्जा ने कहा की उन्होंने शोएब को खुला दिया है । दरअसल खुला मुस्लिम महिलाओं को दिया गया अधिकार है जिसमे वो अपने पति को एकतरफा तलाक दे सकती हैं ।
द पाकिस्तानी डेली की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है की shoaib Malik के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से सानिया थक चुकी थी जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया ।

Shoaib malik first wife:


Shoaib malik ने अपनी पहली वेडिंग Ayesha Siddiqui के साथ करी थी । इसके बाद 2010 में उन्होंने sania Mirza के साथ हैदराबाद में निकाह किया था ।

Ayesha Siddiqui AND SHOAIB

Sana javed: कौन है सना जावेद ?


पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik ने 20 जनवरी को फैंस को एक जोर का झटका दिया जब उन्होंने sana Javed से की गई wedding पिक्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे पोस्ट करी । Sana shoaib से 11 साल छोटी हैं ।
Sana javed एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जिनका जन्म 1993 में हुआ । उन्होंने 2012 में शहर ए जात से अपना डेब्यू किया और उसके बाद रोमांटिक उर्दू ड्रामा खानी में मुख्य भूमिका निभाई जिसके बाद उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड का नॉमिनेशन हासिल हुआ ।


Sana को उनके सामाजिक आधारित नाटक रुसवाई और डंक से खूब तारीफे मिली और उन्हे बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का पीएसआईए ( प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट असेसमेंट ) अवार्ड दिलाया ।
आपको बता दे की sana javed भी तलाकशुदा हैं और उन्होंने पहली wedding 2020 में सिंगर umair jaswal से की थी जिसके दो महीने बाद ही दोनो ने अलग होने का फैसला ले लिया था । Sana के पूर्व husband Umair jaswal इस्लामाबाद के पाकिस्तानी अभिनेता और संगीत निर्माता भी हैं । वो रॉक बैंड कयास के लीड सिंगर भी रहे हैं
दोनो ने तलाक से पहले सोशल मीडिया पे अपनी पिक्स को डिलीट भी कर दिया था ।

सानिया के पैरेंट्स ने की फैंस से अपील
Sania Mirza की मां नसीमा मिर्जा और पिता इमरान मिर्जा दोनो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मिर्जा परिवार और टीम सानिया की ओर से बयान जारी करते हुए कहा है की ”

SANA JAVED

sania ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को छुपा के रखा और आज ये शेयर करने की नौबत आ गई है की sania और shoaib ने अब से कुछ महीने पहले तलाक ले लिया था । Sania ने shoaib को आगे की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं “।
उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से अपील भी करी है की वो अटकलें न लगाए और उनकी निजता का सम्मान करें ।

Also read: इस आईपीएल 2 खिलाडियों ने लूटे 50 करोड़

Leave a Comment