Sofia Ansari income sources: Sofia Ansari एक social media इनफ्लुएंसर , इंडियन एक्ट्रेस , मॉडल , कॉन्टेंट क्रिएटर हैं।
उन्होंने अपनी वाइब्रेंट पर्सनेलिटी , अपीलिंग लुक्स और कैटिवेटिंग विडियोज से लाखों फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।
एक आम टीनेजर से डिजिटल सेलिब्रिटी बनने तक उनका सफर एक हॉलमार्क जैसा है उन सभी के लिए जिन्हें पॉजिटिव एटिट्यूड और डेडीकेशन के साथ कुछ कर गुजरने का जुनून है।
Sofia Ansari का जन्म 30 अप्रैल 1996 को Gujarat में हुआ था।
Sofia Ansari एक ऐसी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जिनके केवल Tiktok पे ही 5.6 मिलियन फॉलोअर्स है और इससे भी कहीं ज्यादा फैंस उन्हें Instagram , MX Takatak , Facebook , Moj और Snapchat पे हैं जो उनके शॉर्ट विडियोज और डांस क्लिप्स को खूब एंजॉय करते हैं।
अपनी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें पंजाबी सॉन्ग Billo Town में Ravneet Singh के साथ और Chashma Pyaar ka में Samar और Simar Kaur के साथ काम करने का मौका मिला।
Sofia Ansari income sources:
यदि आपके पास 1 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है तो आप को बहुत सारी कंपनियां एडवरटाइजमेंट के लिए खुद ही कॉन्टैक्ट करेंगी। आर्टिकल में दिए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार अगर आपके पास 10 लाख या 1 मिलियन फॉलवर्स हैं तो आप एक वीडियो के लिए आराम से 1.25 से 2.5 लाख तक चार्ज कर सकते हैं।
Sofia Ansari के Instagram पे 11मिलियन फॉलोअर्स , YouTube पे 775 K सब्सक्राइबर्स और 302.2 K फॉलोअर्स हैं जिसके चलते वो करोड़ों रुपए की इनकम तो निकाल ही लेटी हैं।
करोड़ों की इनकम होल्ड करने वाली Sofia Ansari की Sources of income क्या हैं चलिए नज़र डालते हैं।
1. Social media sponsorships: (Sofia Ansari income sources)
Sofia Ansari social media प्लेटफॉर्म जैसे Tiktok और Intstagram पे paid sponsorship करती हैं जिसके चलते एनुअली वो 80 से 90 लाख रुपए की income तो कमा ही लेती हैं।
2. YouTube ad Revenue: (Sofia Ansari income sources)
Sofia Ansari YouTube पे बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके डांस विडियोज फैंस को खूब पसंद आते हैं।
यूट्यूब पे एड के लिए तकरीबन 2 से 3 लाख रुपए का revenue तो निकाल ही लेती हैं।
3. Paid Social Media Promotion: (Sofia Ansari income sources)
Sofia Ansari Instagram पे आए दिन फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े विडियोज और पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। जो इनकी कमाई का एक बड़ा जरिया है।
4. Events And Appearance: (Sofia Ansari income sources)
पब्लिक appearance , event होस्टिंग और सोशल गैदरिंग Sofia Ansari की इनकम का सोर्स हैं।
Sofia Ansari एक सेलेब हैं जिसके चलते वो किसी भी परफॉर्मेंस के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं।
5. Brands promotion: (Sofia Ansari income sources)
सोफिया अंसारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से कई सारे मेकअप ब्रांड्स का प्रमोसन कर के महीने का लाखों रुपए कमा लेती हैं।
6. Endorsements: (Sofia Ansari income sources)
सोफिया अंसारी बहुत सारा पैसा Endorsements के जरिए भी हर महीने कमा लेती हैं।
7. Brand Collaborations: (Sofia Ansari income sources)
सोफिया अंसारी एक पापुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने की वजह से वह बहुत सारे बंद के साथ कोलैबोरेशन करके एक अच्छी खासी रकम कमा लेती हैं।
सोफिया अंसारी जैसी ही बहुत सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो हर महीने कई माध्यमों से लाखों का और करोड़ों की अर्निंग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा में आने के बाद सोफिया अंसारी को अब कई सारे एल्बम्स में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया जा रहा है, उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनो में आप उन्हें कई सारे गानों में लीड रोड निभाते हुए देख पाएंगे और वहां से भी वह एक अच्छी खासी अर्निंग करती हुई नजर आने वाली हैं।