Saral Times

All about Suzlon energy share history, price and future: 2024 में मचाएगा इस कंपनी शेयर धमाल करेगा मालामाल ?

saral times

Suzlon energy क्या है सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड क्या है? आज इस आर्टिकल के के माध्यम से इसकी History के बारे में जानेंगे, साथ ही Suzlon energy के share के जबरदस्त 250% के साल भर में मारे छलांग के साथ इसके price और इसके Future के बारे में भी बात की जाएगी।

Suzlon energy

Suzlon energy history: थोड़ी जानकारी इस कंपनी के बारे में

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक विंड टरबाइन बनाने वाली भारतीय कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर पुणे में है undefined मेक की लिस्ट के अकॉर्डिंग ये वर्ल्ड की सबसे बड़ी पांचवी विंड टरबाइन सप्लायर कंपनी है। 1995 में तुलसी तांती , एक गुजराती बिजनेसमैन 20 एम्प्लाइज वाली टेक्सटाइल कंपनी के ओनर थे।

कंपनी की इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड की वजह से उन्होंने विंड प्रोडक्शन की फील्ड में कदम रखा और जनम दिया सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को। 2001 में तुलसी तांती ने अपनी टेक्सटाइल कंपनी को सेल्ल करदिया ताकि वो सुजलॉन पे पूरा फोकस कर सके।  2003 में कंपनी को अपना पहला आर्डर मिला डंमर एंड एसोसिएट्स की तरफ से 24 विंड टर्बाइन को साउथवेस्टर्न मिनेसोटा में इनस्टॉल करने के लिए.उसी साल सुजलॉन ने अपना ऑफिस भी खोल बीजिंग में।

Suzlon energy share: $1.6 बिलियन का शेयर

2006 में सुजलॉन रोटर कारपोरेशन ने पाइपस्टोन मिनेसोटा, उसे में अपनी ब्लेड की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की साथ ही बेल्जियम की एक कंपनी हंसें ट्रांसमिशन को एक्वायर करने के लिए उस $565 मिलियन के एग्रीमेंट पे पहुंची .उसके साथ 2007 में जर्मनी की रे पावर कंपनी में उस $1.6 बिलियन का शेयर खरीदा .2007 में सुजलॉन ने यूएस की कंपनी एडिसन मिशन एनर्जी (एमए) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया 150 विंड टरबाइन की डिलीवरी का।

देखते ही देखते कंपनी की ग्रोथ होती गयी और फिर 17 जनवरी 2017  में सुजलॉन ने 10,000 MW का विंड इंस्टालेशन ड्रीम पूरा किया और बनगयी इंडिया की 5th सबसे बड़ी विंड एनर्जी सप्लायर।
सुजलॉन के आज की डेट में 15 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं ग्लोबली जिसमे नेअर्ल्य 8,000 एम्प्लाइज काम करते हैं 1 अक्टूबर 2022 में ‘विंड मैन ऑफ़ इंडिया’ तुलसी तांती की कार्डियक अरेस्ट की वजह से डेथ होगयी जिसके बाद जयराम प्रसाद चलसानी को सुजलॉन का सीईओ और विनोद र. तांती को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया।


सुजलॉन एनर्जी (Suzlon energy) जीरो से हीरो…कैसे ?सुजलॉन एनर्जी दिन बा दिन उचाइयां छू रही .अक्टूबर 2022 में गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन की तरफ से कंपनी को 48.3 MW के विंड टरबाइन का आर्डर मिला जिसके साथ ही कंपनी के शेयर में 6% का उछाल देखा गया था।

कंपनी ने बताया की वो हाइब्रिड लैटिस तुबुलर (HLT) टावर के साथ 23 विंड एनर्जी जनरेटर (WEG) की सप्लाई करेगी जिसकी वर्किंग कैपेसिटी 2.1 MW होगी।

दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी सुजलॉन को तब मिली जब उसे Ever renew Energy की तरफ से 100.8 MW का विंड पावर प्रोजेक्ट मिला जिसमे कंपनी हाइब्रिड लैटिस टावर के साथ 48 विंड टरबाइन गेनेटर्स को तमिलनाडु में इनस्टॉल करेगी और प्रोजेक्ट मार्च 2024 में कमीशंड होगा।


सुजलॉन कंपनी को फिर से आर्डर मिला है 15 विंड टरबाइन जिनकी कैपेसिटी 31.5 MW होगी कर्नाटक और महाराष्ट्र में इनस्टॉल करने का इंटेगरूम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 50.4 MW का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट द्वारका डिस्ट्रिक्ट गुजरात में इनस्टॉल करने का और Brightnight कंपनी की तरफ से 29.4 MW का विंड टरबाइन प्रोजेक्ट ओस्मानाबाद महाराष्ट्र में इनस्टॉल करने के लिए .

जुनिपर ग्रीन की तरफ से प्रोजेक्ट आर्डर मिलने के बाद सुजलॉन के शेयर में 4.5 % का उछाल देखा गया .हाल ही में कंपनी ने साझा किया की उसे 100.8 MW का प्रोजेक्ट मिला है जिसमे उसे 32 विंड टरबाइन जिसकी कैपेसिटी 3.15 MW होगी, इनस्टॉल करने हैं गुजरात में।
इस आर्डर के कारण कंपनी के शेयर 3% तक बढ़ गए हैं ।

Suzlon energy share Price: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर प्राइस

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर प्राइस 1 जनवरी 2024 तक 38.40 रुपए है और पिछले एक साल के अंदर इसमें 250% की शानदार बढ़ोत्तरी देखो गई है ।

Read more: 5 Best rupay credit card for UPI Payment

Suzlon energy share future: सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन कंपनी (Suzlon energy) का एवरेज शेयर टारगेट 2024 के लिए 50 रुपए प्रति शेयर है, वहीँ 2025 के लिए 63 रुपए और 2026 के लिए एवरेज शेयर टारगेट 78 रुपए देखा जा रहा है। अभी तो और बहुत सरे आर्डर मिलने है सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को।

इसीलिए थोड़ी एनर्जी बचके रखो सब और सुजलॉन को आस्मां छूटे हुए देखो ….सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ हम आपको बताते रहेंगे ।
आप अपने फीडबैक बताना न भूले ।

Exit mobile version