Saral Times

Tata Punch EV range, price and launch date: लॉच होते ही टाटा की EV बाजार का नक्शा बदल देगी, खरीदने को है लोग बेताब

SARAL TIMESS

Tata ने Tata Punch EV का फर्स्ट लुक दिखा कर इस कड़कड़ाती ठंड में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार आग लगा दी है।बेहतरीन एलॉय व्हील्स और 360° कैमरा के साथ लॉन्च होने जा रही है ये पावरफुल धांसू SUV, जो अपने फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ दीवाना बनाने को तैयार है
जैसा की हम सभी जानते कि TATA Punch टाटा का नंबर के मामले में सफल मॉडल रहा है, टाटा में अब तक 3 लाख + TATA Punch के मॉडल बेच चुका है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि टाटा इस बार अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए Tata Punch EV में कौन कौन से बेहतरीन फीचर्स ले के आ रहा है।

TATA PUNCH EV

Tata Punch EV features:

Tata Punch EV के फीचर्स की बात करे इससे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि,  टाटा पांच ईवी का एक दम नया और अलग प्लेटफार्म बाकी की टाटा की EV गाड़ियों से इसे अलग बनाती है। टाटा पांच ईवी जिस प्लेटफार्म पर बन रही उसे टाटा ने नया नाम दिया है – acti.EV

Tata Punch EV exterior:

टाटा पंच EV में आप को देखने को मिलेंगे बेहतरीन प्रोजेक्टर हेड लैंप जो आप को रात की ड्राइव में  एक बेहतर अनुभव करवाएगा।
16 इंच एलॉय व्हील्स आने वाली इस बवाल मिनी एसयूवी को एक शानदार लुक देने वाली है।
पंच ev में टॉप सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन ऑप्शनल होगा ।

Feature                 Base Variant (PUNCH.EV SMART)          Top Variant (PUNCH.EV LONG RANGE EMPOWERED+)
Powertrain          PUNCH.EV SMART                         PUNCH.EV LONG RANGE EMPOWERED+             
–         LED Headlamp                           LED Headlamp                                
Smart Digital DRL                      360° View Camera Surround View System       
Safety Features     Multi-Mode Region, ESP, 6 Airbags      Blind Spot View Monitor, Ventilated Front Seat
Extras              –                                      Arvade.ev App Suite, Wireless Smartphone Charger, Digital Cockpit (26.03 CM) 
tata punch EV features

Tata Punch EV:

Tata की इस बेहतरीन एडवेंचर कार में आप को देखने को मिलेगा 360 व्यू कैमरा और साथ ही ब्लाइंड स्पॉट व्यू , एक सुरक्षित बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस करवाएगा।

आज की इस रफ्तार भारी जिंदगी में टाटा पंच ev ले कर आ रहा है, डीसी फास्ट चार्जिंग जो आ को रोज मर्रा की तेज लाइफ स्टाइल में काफी सहूलियत देगी।

3.2 किलोवाट का वॉल चार्जर, वही लॉन्ग रेंज वाले वेरिएंट्स में आप को 7.2 किलोवाट का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा, और टाटा की।में तो ये आर्किटेक्चर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी कर सकता है जो आप को 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने तक का चार्ज कर देगा।

TATA के इस नए acti.ev प्लेटफार्म की वजह से अब हम Tata Punch EV में आगे भी कुछ स्पेस देखने को मिलेगा जिसे आप समान रखने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

Tata Punch EV interior, features:

Tata Punch EV के  टॉप वेरिएंट में आप को वेंटीलेटेड सीट का ऑप्शन मिलेगा जो आप को एक अलग ही कंफर्ट जोन में ले के जायेगा। हाला की ये सीट आप को टॉप वेरिएंट्स में ही देखने को मिलेगी।
10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो आप को एक अलग ही लेवल का प्रीमियम फील करवाएगा।
Arcade.ev का एप सूट टाटा की इस पंच ev के top वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा, जैसा की अभी हाल ही में nexon EV में देखने को मिला था।
10.25 इंच इंस्टुमेंट क्लस्टर जिसमे आप को भर भर के जानकारियां देखने को मिलेंगी।

क्रूज कंट्रोल का फीचर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड का फीचर हमे इसके लॉन्ग रेंज वाले वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा।

Tata Punch EV Range:

इस बेहतरीन कार के रेंज के लिए अभी टाटा लवर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि टाटा ने अभी रेंज को ले के कोई सटीक डाटा नही दिया है, लेकिन बताया गया है की इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ले के 600 किलोमीटर कर होगी।
यानी इस मस्कुलर Tata Punch EV में आप को दो range ऑफर की जाएगी।

Tata Punch EV Booking:

टाटा ने Tata Punch EV बुकिंग एक इनिशियल अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। आगर आप टाटा की कार के शौकीन हैं और आप चाहते हैं की ये कार सबसे पहले आप के घर आए तो इसके लिए आप को टाटा की ऑफिशियल वेबसाइट पे जा के इस कार की बुकिंग कर लेनी चाहिए।

Tata Punch EV Price:


टाटा कंपनी की कार को पसंद करने वाले लोगों को अभी फिलहाल थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि टाटा ने अभी अपनी इस न्यू टाटा पंच ev की प्राइस को रिवील नहीं किया है।
उम्मीद की जा सकती है की इस महीने ले अंत तक टाटा Tata Punch EV Price और Tata Punch EV on road Price की सटीक जानकारी दे दे। जैसे ही जानकारी उपलब्ध होगी अपडेट कर दी जाएगी आप दोबारा पेज पर विजिट कर के कीमत से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tata Punch EV Launch date:


टाटा की यह बेहतरीन एसयूवी संभवतः जनवरी 2024 के अंत तक आपको सड़कों पर भागती हुई नजर आ सकते हैं। टाटा ने अभी इसके बारे में कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वह Tata Punch EV Launch date की तारीख घोषित कर देगी।

Tata Punch EV Variants and trim:

TATA अपने इस EV सेगमेंट में 2 वेरिएंट्स बाजार में उतरेगी जिसमे पहला होगा मीडियम रेंज और दूसरा होगा लॉन्ग रेंज। दोनो वेरिएंट्स में आप को Punch.ev में 3 ट्रिम और Punch.EV long range में आप को 3 ट्रिम देखने को मिलेगा जो  होगा –

PUNCH.EV:

PUNCH.EV LONG RANGE:

TATA punch EV

Read more: Mahindra thar 5 door

source

Exit mobile version