Top 5 AI chatbot online free: 5 AI ऐप्स जो आप की करेंगे छोटे बड़े काम में  मदद

Top 5 AI chatbot online free: Chatbot टेक्नोलॉजी का ऐसा ब्रेकथ्रू है जो हमारी जिंदगी को आसान और हमारे बिज़नेस को स्मार्ट बनाता है।
AI chatbot का इस्तेमाल करके आप खुद की नॉलेज में इज़ाफा करने के साथ इसे रिसर्च वर्क में भी यूज़ कर सकते हैं।

Top 5 AI chatbot online free
Top 5 AI chatbot online free


इतना ही नहीं इनकी वजह से आप कस्टमर सपोर्ट टीम का वर्कलोड कम करके कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को शानदार भी कर सकते हैं जिसके चलते आप का बिज़नेस 10 गुना बढ़ सकता है।
अगर आप भी अपनी क्रिएटिविटी को इन्हैंस करना चाहते हैं और अपने बिज़नेस को एक किक स्टार्ट देना चाहते हैं तो ये आर्टिकल अपको Top 5 AI chatbot बताएगा जिसे आप online free में पर्चेज़ कर सकते हैं।

AI chatbot क्या है? (0/5 Top 5 AI chatbot online free)


AI chatbot एक सॉफ्टवेयर ऐप्लीकेशन है जो कि AI और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ( NLP ) का उपयोग करके ह्यूमन कन्वर्सेशन को आसान बनाता है।
AI chatbot कस्टमर्स के रिक्वेस्ट को जानकर उन्हें ह्यूमन की तरह रिस्पॉन्ड करता है।
समय के साथ ये AI chatbot और भी ज़्यादा इंटरैक्टिव हो गया है जिसकी वजह से यूज़र का टाइम और एफ़र्ट बचने के साथ ह्यूमन एरर की संभावनाएं भी कम होती जा रहीं हैं।
AI chatbot की सबसे ख़ास बात ये है की ये 24 / 7 हेल्प के लिए अवेलेबल रहने के साथ रियल टाइम में कस्टमर्स की क्वेरी को सुलझाने में मदद करता है।

Top 5 AI chatbot online free:

Sidebar (1/5 Top 5 AI chatbot online free)


Sidebar एक पावरफुल इज़ी टू यूज़ एप्लीकेशन या एक्सटेंशन है जो कि ChatGPT , GPT 4 , Microsoft Bing , Claude और Gemini जैसे AI chatbot के साथ आपको क्विक एक्सेस प्रदान करता है ताकि आप आसानी से एक ही जगह इन सारे chatbot से इंटरैक्ट कर सकें।
आप किसी भी समय कोई भी chatbot का यूज़ करके रीराइटिंग , ट्रांसलेटिंग और समराइज़िंग के टास्क कर सकते हैं और अपनी किसी भी क्वेरी का जल्द से जल्द सॉल्यूशन पा सकते हैं।
इसके अलावा आप इसमें पीडीएफ़ फ़ाइल्स , AI इमेजेस और यूटयूब वीडियोज़ को आसानी से देख सकते हैं।
Sidebar की ख़ास बात ये है की आप अपने एक ही अकाउंट से इसे अपने लैपटॉप , स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये क्रोम / एज एक्सटेंशन , आईओएस, मैक और एंड्रॉयड सपोर्टेड है।

Chat GPT (2/5 Top 5 AI chatbot online free)


Chat GPT एक अल्टीमेट और ओरिजिनल chatbot है जो कि Open AI द्वारा डेवलप किया गया है और जिसमें नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का उपयोग करके किसी भी टॉपिक को सर्च किया जा सकता है।
Chat GPT को आप पेड और free वर्जन दोनों में देख सकते हैं और chatbot क्यूरियस अपने किसी भी क्वेश्चन का आंसर , कंटेंट जनरेशन और डिस्कशन के लिए free वर्जन को कुछ लिमिटेशंस के साथ यूज़ कर सकते हैं।
Chat GPT मल्टीपल लैंग्वेज बेस्ड AI chatbot है जिसके चलते आप बहुत सारे प्लेटफॉर्म पे नॉलेज और इंफ़ोर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं।

Chatsonic (3/5 Top 5 AI chatbot online free)


Writesonic द्वारा बनाया गया Chatsonic GPT 4 पावर्ड AI chatbot है जो कि ChatGPT का ही ऑल्टरनेटिव है।
ChatGPT में रीयल टाइम कंटेंट जनरेशन , कैप्टिवेटिंग इमेजेस , वॉइस कमांड और पर्सनल असिस्टेंट जैसे फ़ीचर्स
अपको मिलेंगे।

Top 5 AI chatbot online free


Chatsonic में अपको Chatsonic क्रोम एक्सटेंशन मिलता है जिसकी हेल्प से आप कहीं भी किसी भी टाइम online एक मीनिंगफ़ुल कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।
इसके अलावा Chatsonic में Chatsonic API का ऑप्शन भी है जो कि एक वर्चुअल एजेंट के थ्रू आपके वर्कफ्लो को और भी सिंपल और ईज़ी बनाता है।
Chatsonic AI chatbot में आप 10 K वर्ड्स का फ्री ट्रायल ले सकते हैं और लगभग 1575 रूपए प्रति महीने के स्टार्टिंग प्राइस से इसके पेड प्लान को एंजॉय भी कर सकते हैं।

Google Bard (4/5 Top 5 AI chatbot online free)


Google द्वारा डेवलप किया गया ये AI chatbot एक नैचुरल और मल्टीपल लैंग्वेज का कॉम्बिनेशन है जिसके चलते ये यूज़र को ह्यूमन की तरह रिस्पॉन्स देता है।
Bard पहले से ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स फैमिली पे बेस्ड था और Google Bard होने की वजह से ये और भी एडवांस्ड लेंग्वेज मॉडल्स LLM PaLM 2 फैमिली पावर्ड बन गया है।
इसमें आप टेक्स्ट , इमेज और वॉइस बेस्ड इनपुट को एंटर करने के अलावा Google Bard एक्सटेंशन के द्वारा Google टूल्स और ऐप्स से कनेक्ट भी हो सकते हैं।
Google Bard उन सभी कस्टमर्स के लिए उपयोगी है जो कि मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और इस AI chatbot में उन्हें कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा।
Google Bard की बेस्ट बात ये है की ये AI chatbot कम्प्लीट्ली free है।


Microsoft Bing AI (5/5 Top 5 AI chatbot online free)


Microsoft Binge AI chatbot को Open AI और Binge सर्च दोनो के फ़ीचर्स के साथ बनाया गया है ताकि आपका डेटा सर्च करना ज़्यादा इनफॉर्मेटिव हो सके।
इसमें किसी भी क्वेरी को एंटर करते ही Binge AI तुरंत उसका रिप्लाई और लिंक दोनो टेक्स्ट फॉर्म या इमेज फ़ॉर्म में दे देता है जिसकी वजह से ये chatbot और भी फ्लेक्सिबल बन जाता है।
Microsoft Bing AI chatbot के ज़रिए आप सर्च के अलावा ट्रिप प्लैनिंग , टिकट बुकिंग , ईमेल ड्राफ्टिंग जैसे और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं।

Top 5 AI chatbot online free

Also read: 2024 Yamaha TMAX 560 Price In India: यामाहा की ये धसू सुपर स्कूटी आ रही भारत में स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने

Leave a Comment