Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India: बस इतनी सी कीमत में लॉन्च होने जा रहा वीवो का ये पॉवरफुल फोन जल्दी देखे पूरी जानकारी

Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India: Vivo कंपनी ने हाल ही में स्मार्टफोन लवर्स के लिए कम Price वाला Vivo V30 Pro Launch किया है ।
Vivo V30 Pro Vivo 30 सीरीज का अगला एडिशन है जिसमे आपको 128 GB RAM , 256 GB Storage Space के अलावा  तीन 50 MP Camera भी मिलेगा ।

Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India
Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India


ये मच अवेटेड स्मार्टफोन  Vivo V30 Pro 42 ,990 के Price के साथ India में Launch हो चुका है ।
Geekbench की वेबसाइट के अनुसार ViVo V30 Pro को 1,045 की सिंगल कोर टेस्टिंग और 3,637 की मल्टी कोट टेस्टिंग की स्कोरिंग मिली है ।

Vivo V30 Pro Specifications: (Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India)


Geekbench वेबसाइट ने हाल ही में  Vivo V30 के Specifications को रिवील किया है जिसमे Vivo V30 Pro 8200 SoC की Media Tek Dimensity के साथ Launch होने के लिए तैयार है ।

Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India

Vivo V30 Pro Operating System And Camera


VIVO V30 Pro में 14 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की Vivo S18 Pro का रिब्रांड वर्जन है जिसे चीन में दिसंबर को Launch किया गया था ।
5 G कनेक्टिविटी वाले इस स्मार्टफोन में आपको तीन रीयर कैमरा सेट अप जिसमे दो 50 MP Main Camera और एक 12 MP का Front Camera मिलेगा जो की आपकी सेल्फीज को परफेक्ट कैप्चर करेगा ।
इस के साथ ही Vivo V30 Pro को IP 54 रेटिंग मिली  हुई है जो की इसे डस्ट और वाटर प्रूफ बनाती है । (Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India)

Vivo V30 Pro Charging


V2319 मॉडल नंबर वाले Vivo V30 Pro  में  आपको 5000 mAh की Battery मिलती है जो की 80 W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है
जिसके चलते आप 44 मिनिट के अंदर ही फोन को फुल्ली चार्ज कर सकते हैं ।

Vivo V30 Pro Connectivity


Vivo 30 Pro में 4G , 5G , VoLTe ,  Bluetooth v5.3 , Wifi , USB -C जैसे फीचर्स इसकी Connectivity को और भी स्ट्रॉन्ग बनाते हैं ।

Vivo V30 Pro Processor


Vivo V30 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Processor लगा हुआ है ।
इसके अलावा इसमें ट्राइकलस्टर आर्किटेक्चर की चिपसेट लगी है जिसमे प्राईम CPU core 3.10 GHz की स्पीड का है और बाकी 3 cores 3.00 GHz और  4 cores 2.00 GHz स्पीड के लगे हुए हैं ।
CPU की फ्रीक्वेंसी Media Tek Dimensity 8200 SoC के साथ एसोसिएटेड है ।

Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India

Vivo V30 Pro Storage And RAM


इस 14 OS वाले  स्मार्टफोन में 11.16 GB RAM है जिसे 12 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है ।
इसके अलावा इसमें 256 GB का in built  Storage भी है ।
Memory Card के लिए इस फोन में कोई स्लॉट नहीं दिया गया है ।

Vivo V30 Pro SIM Slot


Vivo V30 Pro में Single SIM ( Nano – SIM ) और Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) का सपोर्ट है ।

Vivo V30 Pro Display


Vivo V30 Pro 6.78 Inch Full – HD+ ( 1,260 ×2,800 pixels ) curved AMOLED Screen के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस में उपलब्ध है ।

Vivo V30 Pro Dimensions


186 ग्राम वेट वाले इस स्मार्टफोन की Dimension 164.4 ×75.1 × 7.5 mm है और ये प्लास्टिक फ्रेम के साथ ग्लास बैक और ग्लास फ्रंट में मिलेगा ।

Vivo V30 Pro Sensor


Vivo V30 की इस सीरीज में आपको Fingerprint ( under display , optical ) , accelerometer , gyro , proximity , compass जैसे फीचर्स देखने की मिलेंगे ।

Vivo V30 Pro Colour Variants


Bloom White , Waving Aqua , Lush Green , Noble Black जैसे 4 Colour Variants इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा अपीलिंग बनाते हैं ।

Vivo V30 Pro Launch Date In India:


Vivo V30 की Launch Date in India की बात करें तो  इस स्मार्टफोन का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है।
उम्मीदें लगाई जा रही हैं की ये अगले महीने तक Indian Market में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा । (Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India)

Vivo V30 Pro Price In India:


Vivo V30 Pro अपने Starting Price 42,990 रूपए की कीमत के साथ India में जल्द ही Release होने वाला है। (Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India)

Vivo V30 Pro Price And Launch Date In India

Also Read: Apple iPad Pro 2024 Price In India: एप्पल आईपैड ले के आ रहा जबरदस्त आईपैड इस दिन होगा लॉन्च जाने तारीख

Leave a Comment