वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड का Rupay UPI पेमेंट वाले क्रेडिट कार्ड प्रचलन में है आइए देखते है सिर्फ UPI पेमेंट के हिसाब से सबसे अच्छा कैश बैक देने वाला क्रेडिट कार्ड कौन सा है।
लिस्ट में पांचवें नंबर पे है आईसीआईसीआई का RUPAY CREDIT CARD, जिसमे आप को यूपीआई पेमेंट करने पे मिलता है .125% का कैश बैक। यानी ₹200 खर्च करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट और 1 रिवार्ड प्वाइंट बराबर होता है, 25 पैसे के।
No.5 ICICI RUPAY CREDIT CARD
No.4 SBI SIMPLY SAVE RUPAY CREDIT CARD
इस क्रेडिट कार्ड से 150 रुपए खर्च करने पे मिलता है 1 रिवार्ड प्वाइंट और 1 रिवार्ड प्वाइंट बराबर 25 पैसे। यानी यह .170% का कैश बैक देता है।
No. 3 YES BANK VIRTUAL RUPAY CREDIT CARD
यहां आप को मिलता है ₹200 रुपए खर्च करने पे 8 रिवार्ड पॉइंट्स लेकिन था कंडीशन है की मिनिमम पेमेंट ₹2000 का होना चाहिए। 1 रिवॉर्ड प्वाइंट = 10 पैसा। यानी .400% का कैश बैक।
No. 2 AXIS BANK INDIAN OIL RUPAY CREDIT CARD
100 रुपए खर्च करने पर 5 रिवार्ड प्वाइंट और 5 रिवार्ड प्वाइंट = 1 रुपए। यानी 1% का कैश बैक।यानी 10K खर्च करने पर 100 का कैश बैक।
No.1 HDFC TATA NEO RUPAY CREDIT CARD
इस क्रेडिट कार्ड से यूपीआइ पेमेंट करने पर 100 रुपए पर 1% का कैश बैक टाटा नियो कॉइन के रूप में प्राप्त होगा। यहां रिवार्ड प्वाइंट का सिस्टम नहीं है। 1 नियो कॉइन= 1रुपए होगा