xiaomi redmi note 13 pro 5G price in India: स्मार्टफोन जाएंट xiaomi लेकर आ रहा है redmi note सिरीज़ का अगला एडिशन xiaomi redmi note 13 pro 5G जिसमें आपको इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और 1.5 K AMOLED display तो मिलेगा ही साथ में आपको Snaodragon 7s Gen 2 processor भी मिल रहा जो की 5G connectivity वाले redmi note pro 13 को सभी स्मार्टफोन से ग्लोबली यूनीक बनाता है ।
xiaomi रेडमी नोट 13 इतने बढ़िया फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है ।
xiaomi रेडमी नोट13 pro 5G का शुरुआती price 25 ,999 रूपए है।
redmi note 13 pro specifications :
रेडमी नोट 13 pro 5G को 4 जनवरी 2024 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया ।
6.67 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले और 200 MP रीयर Camera के साथ xiaomi के इस 5G स्मार्टफोन के फुल specifications पे नज़र डालते हैं ।
redmi note 13 pro : camera
रेडमी नोट 13 pro में 200MP+8MP+2MP का rear camera और 16 MP front camera मिलेगा।
200 MP camera मोड 2X , 4X इन सेंसर लॉसलेस ज़ूम के साथ आपको नाईट मोड , डॉक्यूमेंट्स मोड , पोर्ट्रेट मोड , एआई camera जैसे फोटोग्राफिक फीचर्स मिलेंगे ।
वहीं 16 MP front camera में सेल्फी टाइमर , वॉइस शटर , टाइम्ड बर्स्ट , पैनोरमा सेल्फी जैसे फीचर्स हैं जो की आपकी सेल्फी में जान डाल देंगे ।
redmi note 13 pro : battery
रेडमी note 13 pro में 5100 mAh की बैटरी है जिसके 67 W टर्बो फास्ट चार्जिंग से आप फोन को केवल 15 मिनिट में 51% तक चार्ज कर सकते हैं।
इस फोन में यूएसबी टाईप सी चार्जिंग भी दी गई है।
redmi note 13 pro : sensor
प्रॉक्सिमिटी sensor , एंबिएंट लाईट sensor , एक्सीलरोमीटर , ई कंपास और गायरोस्कोप जैसे sensors इस स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं ।
redmi note 13 pro : display
5G वाले इस रेडमी note 13 pro में 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन 1.5 K रेजोल्यूशन के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसके display को और भी अट्रैक्टिव बनाती है।
446 पीपीआई के साथ इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94% है।
इस फ़ोन की स्क्रीन को बनाने में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस यूज़ किया गया है जिससे ये स्क्रैच रेसिस्टेंट बन जाता है।
redmi note 13 pro : storage
4 nm टेक्नोलॉजी बेस्ड Snapdragon 7s Gen 2 processor वाला रेडमी note 13 pro 8GB virtual RAM के साथ आता है।
रेडमी note 13 pro 2.4 GHz CPU फ्रीक्वेंसी के साथ 3 memory वेरिएंट्स 8+128 / 8+256 / 12+256 में उपलब्ध है।
रेडमी नोट 13 pro : colours
187 gram वेट और ग्लास बैक वाला रेडमी नोट 13 pro 3 colours मिडनाईट ब्लैक , आर्कटिक व्हाइट और कोरल पर्पल में आपको मिलेगा।
रेडमी नोट 13 pro : features
एंड्रॉयड 13 operating system पे बेस्ड इस फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस , 3.5 mm हेडफोन जैक , आईपी 54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग , इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , नैनो सिम , ई सिम या डुअल सिम ( नैनो – सिम , डुअल स्टैंड बाय ) जैसे बढ़िया फीचर्स मिलेंगे ।
xiaomi redmi note 13 pro 5G price in India:
रेडमी नोट 13 pro 5G को आप India में 3 वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं –
note 13 pro का पहला या बेस वैरिएंट जिसमें 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज है उसका price India में 25,999 रूपए है।
रेडमी नोट 13 pro का दूसरा या मिडिल वेरिएंट जिसमे 8 GB RAM और 256 GB का स्टोरेज है उसका price India में 27, 999 रूपए है।
note 13 pro का तीसरा या टॉप वेरिएंट जिसमें 12 GB RAM और 256 जीबी स्टीरेज है उसका price India में 28,490 रूपए है।
रेडमी नोट 13 pro इन सभी फीचर्स के साथ एक सुपरहीरो स्मार्टफोन है जो सुपरनोट लेगेसी को बरक़रार रखेगा।