अपकमिंग यामाहा की Yamaha R7 अपने सेगमेंट की एक बेहतरीन बाइक होने वाली है। यह 2 सिलेंडर और 67 Nm @ 6500 rpm ( max टार्क) पावरफुल बाइक लवर की पहली पसंद बनने के लिए तैयार है।
इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha R7 कि पूरे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी करेंगे, साथी इसकी भारतीय बाजार में सड़कों पर क्या कीमत होगी और इसे भारत में आप कब तक खरीद सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी करेंगे।
Yamaha R7 specs:
Yamaha R7: ग्राउंड क्लियरेंस
यह शानदार बाइक आपको 135 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलेगी जिससे आप इस बाइक से ऑफ रोडिंग भी या फिर खराब रास्तों पर भी आराम से जा सकते हैं।
बाइक पन इंडिया को ध्यान में रखकर बनाई गई है क्योंकि अगर कोई बाइक लवर गांव से बिलॉन्ग करता है तो उसके लिए ग्राउंड क्लीयरेंस का होना बहुत ही ज्यादा और यामाहा किसी चीज को ध्यान में रखकर यामाहा R7 को बाजार में उतरने वाली है।
Yamaha R7: एमिशन टाइप
बाइक में BS6-2.0 का एमिशन प्रयोग किया गया है जो आपको एक बेहतरीन पॉवर अनुभव और साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
जैसा कि आप सभी को पता है कि BS6 का एमिशन वर्तमान समय में चलन में है, जो की बहुत ही ज्यादा इको फ्रेंडली है।
Yamaha R7: इंजन Displ.
इसमें आप को मिलेगा जबरदस्त 689 cc का इंजन विकल्प दिया जाएगा। जिससे बाइक यूजर को एक पावरफुल और बेहतरीन ड्राइविंग का यूजर एक्सपीरियंस होगा।
Yamaha R7: सिलेंडर
यामाहा की इस बाइक में आप को 2 सिलेंडर ऑफर किया जा रहा है। जो इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनता है।
Yamaha R7: max टार्क
यामाहा R7 में मिलेगा 67 Nm @ 6500 rpm बेहतरीन max टार्क जो बाइक यूजर को देगा कुछ पालो में ही एक अच्छी रफ्तार। अच्छा टार्क होने से बाइक को पहाड़ी इलाकों में प्रयोग करने में काफी सहूलियत होती है।
Yamaha R7: max पॉवर
इस बाइक में मिलेगा आप को 73.4 PS @ 8750 rpm का मैक्स पावर, जो बाइक उसे करने वाले राइडर को शक्तिशाली और तेज़ गति का अनुभव करवाएगा।
Yamaha R7 Features:
इस धांसू बाइक के फीचर की बात करें तो बाइक पूरी तरीके से फीचर से लोडेड है। इस बाइक में आपको मिलेगी एक बेहतरीन सेल्फ स्टार्टिंग (Self Start Only)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किक का विकल्प इस बाइक में नहीं मिलेगा।
यामाहा R7 को इसके एलॉय व्हील (Alloy) इसको और खूबसूरत बनाने वाले हैं जिससे एक फुली स्पोर्ट लुक आपको देखने को मिलेगा।
यामाहा की इस अपकमिंग बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर (Digital Speedometer) देखने को मिलेगा जिसमें आपको कई सारे इंडिकेटर भी प्रदर्शित होते दिखाई देंगे।
इस बाइक में और आपको देखने को मिलेगा ट्यूबलेस टायर (Tyre Type Tubeless) जो काफी रिलायबल होता है। ऐसी भारी भरकम बाइक में ट्यूबलेस टायर का होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अगर टायर ट्यूबलेस होगा तो पंचर होने के बाद भी आप को काफी दूर तक लेकर जा सकता और उसको रिपेयर करवा सकते हैं।
यामाहा कंपनी की माने तो इस शानदार सुपर बाइक में आपको ट्रिप मीटर (Digital Trip Meter) भी डिजिटल ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Yamaha R7 top speed:
सुपर बाइक Yamaha R7 में कंपनी क्लेम कर रही है 262 km/h top speed। लेकिन बाजार में आने के बाद ही इस बाइक की टॉप स्पीड का अंदाजा राइडर्स लगाकर बता सकते हैं। बाइक की टॉप स्पीड अलग-अलग राइडर के हिसाब से वेरी करती है क्योंकि हर किसी के बाइक चलने का स्टाइल अलग होता है।
Yamaha R7 mileage:
भारत में आने वाली बाइक की माइलेज के बारे में अभी कोई ऑफिशल अपडेट नहीं है जैसे ही इस बारे में कोई भी ऑफिशल अपडेट आती है तो मैं वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा आप दोबारा विजिट करके उसको देख सकते हैं।
Yamaha R7 colours:
यामाहा R7 में आपको दो बेहतरीन कलर देखने को मिल सकते हैं जिसमें से पहला है Yamaha Black
और दूसरा Icon Blue होगा। बाकी बाइक लॉन्च होने के बाद यूजर्स को और भी कलर ऑफर कर सकती है।
Yamaha R7 launch date in India:
यामाहा बाइक के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म होने को आया है बाइक अगले महीने फरवरी 2024 में भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। फिर आप अपनी मर्जी के कलर और वेरिएंट की बाइक को खरीद सकते हैं।
Yamaha R7 Price in India:
इस धांसू सुपर बाइक की कीमत के लिए बाइक लवर्स को काफी तगड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आस पास होगी।
Yamaha R7 on road Price in India:
यामाहा R7 के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो अगर इस बाइक की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास होगी, तो आप को एक मोटी रकम आपको इसके रजिस्ट्रेशन और पहले इंश्योरेंस के लिए देनी होगी।
Read more: 100cc Bajaj Platina Price, Mileage and on road price