Zerodha CEO Nithin Kamath: आखिर अचानक से क्यों चर्चा में आ गया जेरोधा के सीईओ

Zerodha CEO Nithin Kamath: स्टॉक ब्रोकरेज फ़र्म Zerodha CEO Nithin Kamath को 6 हफ़्ते पहले हार्ट स्ट्रोक आया था जिसकी खबर इस एंटरप्रेन्योर ने अपने सोशल मिडिया X हैंडल पे शेयर की है और उन्होंने अपनी इस कंडीशन की बहुत शॉकिंग वजह बताई है जो आने वाले सभी फ़िटनेस इन्थूज़ीऐज़म्स के लिए एक अलार्मिंग सिचुएशन है।

Zerodha CEO Nithin Kamath
Zerodha CEO Nithin Kamath


क्या है वो वजह चलिए बताते हैं।


इंडिया की बिगेस्ट स्टॉक ब्रोकर कंपनी Zerodha के CEO और Co Founder Nithin Kamath ने Monday को अपने X अकाउंट पे पोस्ट के साथ बेड पे लेटी हुई अपनी पिक शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें 6 हफ़्ते पहले हार्ट स्ट्रोक आया था जिसकी वजह से उनका चेहरा एक तरफ़ झुक गया था और उन्हें पढ़ने लिखने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।


इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट किया है जिसमें उन्हें रिकवरी स्टेज के दौरान ट्रेडमिल पे रनिंग करते दिखाया गया है। मैसेज में उन्होंने लिखा है कि उनकी इस कंडीशन की वजह उनके पिता का गुज़रना , स्ट्रेस , इनकंप्लीट स्लीप और डीहाइड्रेशन है।
उन्होंने ये भी कहा की वो शॉक्ड हैं कि उनके जैसा फ़िट रहने वाला इंसान कैसे इस बुरी बीमारी का शिकार हो सकता है।

Nithin Kamath की बीमारी की वजह क्या है?


उनका ये पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है जिसके चलते यूज़र्स ने कई तरह की क्रेज़ी थ्योरीज़ देना शुरू कर दी हैं।
उन सभी के ओपिनियन को फ़ुलस्टॉप लगाते हुए Rainmatter के प्रमुख और Nithin Kamath के क्लोज़ एसोसिएट Dilip Kumar ने भी उनकी इस पोस्ट पे कमेंट करते हुए लिखा है कि वो Nithin Kamath के साथ काम और वर्क आउट दोनो करते हैं और वो ऐसे ओपिनियन देने वालों से उन्हें ज़्यादा बेहतर जानते हैं।


उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा की लोगों को ये मिस्कॉनसेप्शन है केवल फ़िट रहना ही हेल्थी रहने के बराबर है मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हम एक्सरसाइज़ , हेवी वर्क आउट और 10,00 स्टेप्स रनिंग करके फिज़िकली फ़िट तो रह सकते हैं मगर हेल्थी रहने के लिए हार्ट , बॉडी , माइंड और सोल इन सभी का एक साथ हार्मनी में काम करना हमारे हॉलिस्टिक वेल बीइंग के लिए बहुत ज़रूरी है।


उनके इस पोस्ट के बाद बहुत सारे हेल्थ एक्सपर्ट्स और स्टार्ट अप बिज़नेसमेन ने भी Nithin Kamath की फ़िटनेस फ़्रीक से लेकर स्ट्रोक सर्वाइवर की जर्नी को हाईलाईट करते हुए बहुत सारे पोस्ट्स किए हैं जिसमें सभी ने वर्क लाइफ बैलेंस , मॉडरेट फिज़िकल एक्सरसाइज़ , बैलेंस्ड डाइट और प्रॉपर रेस्ट की बात पे ज़ोर दिया है।

Zerodha CEO Nithin Kamath

Zerodha CEO Nithin Kamath के अननोन फैक्ट्स:


Nithin Kamath ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी Zerodha की शुरुआत अपने भाई Nikhil Kamath के साथ 2010 में की थी।
Nithin Kamath का जन्म 5 October 1979 में Karnataka के Shivamogga में हुआ था और उनके पिता Canara Bank के एम्प्लॉय थे।
उन्होंने 2008 में Seema Patil से शादी की थी और कपल का Kiaan नाम का एक बेटा भी है।


उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में ट्रेडिंग शुरू कर दी थी जिसके चलते उन्होंने कुछ पैसे उधार लेने के बाद अपना ट्रेडिंग अकाउंट शुरू किया था मगर पैसे ना चुका पाने के कारणवश उन्हें 4 साल तक एक कॉल सेंटर में जॉब करनी पड़ी थी। उसके बाद 44 साल के Nithin Kamath Reliance Money में एक सब ब्रोकर के तौर पे काम करने लगे और वहीं उन्होंने फ़ुल सर्विस डिस्काउंट ब्रोकरेज बिज़नेस जिसका पिछले साल 4,300 करोड़ का रेवेन्यू था आज 2 ,907  करोड़ का नेट प्रॉफ़िट वाली Zerodha की नींव रखी थी।


इसके बाद Zerodha CEO Nithin Kamath ने 2016 में फ़िनटेक कंपनी Rainmatter की शुरूआत की थी जो कि फाइनेंशियल एरिया में नए स्टार्टअप्स को सपोर्ट करती है और Rainmatter कैपिटल की तरफ़ से जो भी इन्वेस्टमेंट किया जाता है उससे होने वाले प्रॉफिट को Rainmatter फाउंडेशन में भेज दिया जाता है।

Zerodha CEO Nithin Kamath


Zerodha CEO Nithin Kamath को Economic Times की तरफ़ से स्टार्ट अप ऑफ़ द ईयर (2016 ) , 10 बिज़नेसमेन टू वॉच आउट फ़ॉर इन 2016 , इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ़ 2014 और फ़ोर्ब्स लीडरशिप अवॉर्ड द्वारा Conscious Capitalist ऑफ़ 2019 जैसे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं ।
Zerodha CEO Nithin Kamath के net worth की बात करें तो वो 45 , 754 .50 करोड़ के मालिक हैं।

Also Read: Oppo F25 Pro 5G Price And Launch Date In India: ₹25000 तक का लेना है स्मार्ट फोन तो इसे देखे बिना खरीदा फोन तो होगा पछतावा

Leave a Comment