Hyundai Creta N Line Price And Launch Date: हुंडई की ये कार भारतीय मार्केट में कर देगी सारे एसयूवी की छुट्टी

Hyundai Creta N Line Price And Launch Date: South Korean कार मैन्युफैक्चरिंग जाएंट Hyundai अपनी Creta फेसलिफ्ट कार के बाद एक बार फिर से लेटेस्ट Hyundai Creta N Line Model के ज़रिए इंडिया की सड़कों पे धूम मचाने को तैयार है।

Hyundai Creta N Line Price and launch date In India
Hyundai Creta N Line Price and launch date In India


Hyundai का ये नया इन्वेंशन Creta N Line Model India में बहुत कम Price में ख़रीदा जा सकता है।
Hyundai Creta N Line Model 11 March 2024 की Launch Date के साथ Creta लवर्स को अपनी ऑन रोड परफार्मेंस देने के लिए मार्केट में एंट्री लेने वाला है।
रिपोर्ट के अनुसार ये अपकमिंग मॉडल कंपनी के सभी N Line Model की तरह ही सिग्नेचर स्टाइलिंग में अवेलेबल होगा बस इसके Design में चेंजेज़ किए गए हैं जिसके चलते अब ये N Line Model और भी ज़्यादा स्पोर्टियर , पावरफुल और एग्रेसिव अवतार में जल्द ही देखने को मिलेगा।

Creta N Line Design


इस अपकमिंग Creta N Line Design की बात करें तो इसमें रीडिज़ाइन किया हुआ फ्रंट बंपर , इंप्रूव्ड फ्रंट लुक्स , अट्रैक्टिव आउटसाइड लुक्स और लेटेस्ट स्टाइल वाली साइड प्रोफाइल शामिल है।
डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और रियर में स्लीक रूफ़ स्पॉइलर के साथ रेड कलर कैलिपर्स वाले बोल्ड एलॉय व्हील्स इस Creta N Line Model को वर्थ बाय बनाते हैं।

Creta N Line Interior Styling


March में Launch होने वाली Creta N Line Interior Styling में अगर केबिन पे नज़र डाले तो इसके डैशबोर्ड में काफी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं जिसके चलते सीट्स , स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब में N Line की बैजिंग मिलेगी हालाकि इसके ओवर ऑल Styling में ज़्यादा कुछ अपग्रेड नहीं किया गया है और इसका स्ट्रक्चर बिल्कुल स्टैंडर्ड Model की तरह ही रखा गया है।

Creta N Line Standard Features


Hyundai Creta N Line में आपको वही सारे Standard Features देखने को मिलेंगे जो कि इसके पुराने Creta फेसलिफ्ट Model में थे।
वेंटिलेटेड सीट्स , डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल , पैनोरामिक सुनरूफ़ , बोस साउंड सिस्टम , 360 डिग्री कैमरा , दोनो डायरेक्शन के पार्किंग सेंसर्स , वायरलेस कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी बेस्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे Standard Features इस लेटेस्ट Model में अवेलेबल हैं।

Creta N Line Engine And Gearbox


आखिरी में Creta N Line Model का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट इसके engine पे नज़र डालें तो Creta N Line Model में आपको 157.811bhp मैक्सिमम पावर और 253 nm पीक टॉर्क वाले 1.5 लीटर के 4 सिलेंडर मिलेंगे जो कि टर्बो पेट्रोल इंजन से कनेक्ट हैं।
जहां तक इसके ट्रांसमिशन की बात है तो Creta N Line Model में 7 स्पीड DCT या 6 स्पीड वाले मैनुअल Gearbox का उपयोग किया गया है।

Hyundai Creta N Line Price and launch date In India


हालाकि Hyundai Creta फेसलिफ्ट 10 से 20 Lakhs के एक्स शोरूम Price में उपलब्ध थी और अब इस Hyundai Creta N Line Model को India में आप 19 से 22 Lakhs के एक्स शोरूम Price (Hyundai Creta N Line Price and launch date In India) के अंदर अपने नाम कर सकते हैं, और साथ ही साथ आप को ये भी बताते चलें कि ये जबरदस्त कार आप को शो रूम्स में आने वाले 11 मार्च 2024 से देखने को मिलने लगेगी।

Also Read: Renault Duster SUV 2024 India Launch Date: अब आम आदमी भी बैठेगा एसयूवी में और चलेगा शान से

Hyundai Creta N Line Price and launch date In India

Hyundai Creta N Line Specifications (expected)

CategorySpecification
Displacement1482 cc
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder6
Transmission TypeManual
Fuel TypePetrol
Length4270 mm
Width1780 mm
Height1630 mm
Wheel Base2590 mm            
Price19 to 22 lakh on road
Launch date11 March
Hyundai Creta N Line Price and launch date In India

Leave a Comment