Crakk Box Office Collection Day 2: आर्टिकल 370 को मूवी क्रैक से डरने की जरूरत है?

Crakk Box Office Collection Day 2: Commando Vidyut Jammwal के फैंस के लिए 23 February 2024 किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं रहा है क्योंकि उनकी मच अवेटेड Movie Crakk थिएटर्स में Release हुई है।

Crakk Box Office Collection Day 2
Crakk Box Office Collection Day 2


अपने फेवरेट ऐक्शन हीरो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड दिखे थे और 99 रुपए के टिकट डिस्काउंट दिए जाने के बाद Movie Crakk को देखा गया है।
मूवी क्रिटिक्स और फैंस ने इसे मिक्सड रिव्यूज़ दिए हैं।
क्या रहा Movie Crakk Box Office Collection Day 2 नज़र डालते हैं।

Crakk Cast:

Aditya Dutt की Directorial Movie Crakk में Vidyut Jammwal के अलावा Arjun Rampal , Nora Fatehi , Amy Jackson लीड Starcast में हैं।
ऐक्टर Vidyut Jammwal के साथ ऐक्टर Arjun Rampal पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
Movie Crakk स्लम में रहने वाले Siddhu ( Vidyut Jammwal ) के इर्द गिर्द घूमती है जो कि अपने खोए हुए भाई की तलाश में एक स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेता है।

Crakk के Star Vidyut Jammwal ने क्या कहा ?

PTI को दिए गए एक इंटरव्यू में Vidyut Jammwal ने Director Aditya Datt के साथ काम करने को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि , ” Crakk मेरे द्वारा परफॉर्म की गई अबतक की बेस्ट एक्शन Movie है। Aditya Datt जैसे सेल्फ मेड और पैशनेट इंसान के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी है क्योंकि वो ऐसे इंसान है जिन्होंने मुझे एक सुपरमैन की तरह समझा जो कि हर काम को बेस्ट तरीके से कर सकता है और इतना ही नहीं उन्होंने मुझे बहुत सारे फैंस के चीयरिंग विडियोज़ भी दिखाए जिसके चलते मुझे अपना बेस्ट देने में मदद मिली है “।

Crakk Box Office Collection Day 2

Crakk Box Office Collection Day 2:

Vidyut Jammwal द्वारा Action Hero Films के बैनर तले Produce की गई Movie Crakk ने Day 1 Friday को 4.75 करोड़ का इंडिया नेट और 1 करोड़ का ओवरसीज़ Box Office Collection किया है जिसके चलते Crakk Movie ने अबतक 5.75 करोड़ का वर्ल्डवाइड Box Office Collection अपने नाम कर लिया है मगर Day 2 यानि Saturday पहुंचते पहुंचते Movie Crakk का Collection 35.2 % तक गिर गया है और इसकी हिंदी ऑक्युपेंसी 11.27 % तक पहुंच गई है।


Crakk ने Day 2 को 2.15 करोड़ का नेट इंडिया और 2 करोड़ ओवरसीज़ Box Office Collection किया है जिसके चलते इसका टोटल Box Office Collection Day 2 (Crakk Box Office Collection Day 2) को 7.25 करोड़ हो गया है।
अपको बतादें की Crakk Movie का क्लैश Yami Gautam स्टारर पॉलिटिकल Movie Article 370 से है जिसने Day 2 को 7.5 करोड़ का Box Office Collection कर लिया है।


फिलहाल Crakk Movie के शुरआती Box Office Collection को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि ये Article 370 से थोड़ा ही पीछे रह गई है।
45 करोड़ के Budget वाली Crakk Movie के बारे में मूवी ट्रेड ऐनालिस्ट Taran Adarsh ने अपने X हैंडल पे लिखा है कि , ” Crakk ने Day 1 को उम्मीद से ज़्यादा Box Office Collection देकर सबको सरप्राइज़ कर दिया है। Movie ने # Mumbai और Delhi U.P. सर्किट्स में बेस्ट परफ़ॉर्म किया है। (Crakk Box Office Collection Day 2)

#CinemaloversDay में अफोर्डेबल टिकट प्राइसिंग के चलते Movie को बूस्ट अप मिला है। Crakk को स्ट्रॉन्ग रहने की जरूरत होगी जब Saturday और Sunday को टिकट के प्राइस रेगुलर हो जायेंगे …Fri 4.11 करोड़ #Indiabiz . # BoxOffice ”.
ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि क्या Crakk Movie अपने वीकली Box Office Collection से Article 370 Movie को पीछे कर पाएगी।

Also Read: Avatar The Last Airbender Netflix Release Date: जादू और ढेर सारे एक्शन के हैं शौक़ीन तो ये वेब सीरीज आप के लिए है

Also Read: Sofia Ansari income sources: ये हॉट सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर महीने लाखों करोड़ों की कर रही कमाई

Leave a Comment