Amit Kumar Agarwal
यदि आपके अंदर कैलकुलेटेड रिस्क लेने की छमता है और आपके अंदर कुछ नया करने का जुनून है तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है ।
Amit Kumar Agarwal एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से एक ऐसा प्लेटफार्म क्रिएट किया जिसको आज दुनिया nobroker.in के नाम से जानती है।
वो भारतीय स्टार्टअप nobroker.in के को फाउंडर और सीईओ हैं जिन्होंने ब्रोकर्स को खत्म करते हुए कस्टमर टू कस्टमर ( C 2 C ) प्लेटफॉर्म बनाकर रियल स्टेट के मायने ही बदल डाले ।
अब कस्टमर्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए प्रॉपर्टी खरीद , बेच और किराए पे ले सकते हैं ।
Amit Kumar Agarwal ने ना सिर्फ रियल स्टेट के पुराने पारंपरिक रूल्स और रेगुलेशन को बदला बल्कि एक ट्रांसपेरेंट प्रॉपर्टी बिजनेस को बढ़ावा दिया है ।
Amit Kumar Agarwal का संघर्ष भरा शुरुआती जीवन
Amit Kumar Agarwal सीधे सादे परिवार से ताल्लुक रखते है ।
Amit ने उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड परीक्षा में क्लास 10 के टॉपर्स में 20वा स्थान हासिल किया था और फिर 12वी पास करने के बाद उन्होंने अधिकतर बच्चों की तरह ही आईआईटी इंजीनियरिंग की राह को चुना ।
आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में अपनी पहली नौकरी एक विश्लेषक के तौर पे शुरू की जहां पे वो जावा एप्लीकेशन को बनाने और कोडिंग करने का काम किया करते थे ।
कुछ दिनों बाद उन्हें अपनी ये जॉब में कम रुचि होने लगी जिसके चलते उन्होंने ये जॉब छोड़ दी और एमबीए करने का फैसला किया ।
जॉब छोड़ने के बाद वो CAT की तैयारी में लग गए और अपनी कठिन मेहनत के चलते ये एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया ।
2002 में आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद अपने कैरियर की शुरूआत करी ।
अपनी दूसरी नौकरी उन्हे पीडब्ल्यूसी के बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के प्रभारी के रूप में मिली जहां उन्होंने लगभग एक दशक तक सफलतापूर्वक सेवा की ।
कई बैंकों में सलाहकार होने के बाद amit ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंक में रणनीति प्रमुख के रूप में भी कार्यरत रहे ।
कैसे हुई नए स्टार्टअप की शुरुआत ??: Amit Kumar Agarwal
एक दिन Amit Kumar Agarwal और उनके दो दोस्त सौरभ गर्ग ( अमित के आईआईएम के बैचमेट ) और अखिल गुप्ता ने ब्रोकरेज के भयंकर चार्ज और किराए के मकानों को ढूंढने में आई अपनी दिक्कतों के बारे में चर्चा कर रहे थे तभी amit और उनके दोनो दोस्तों ने तय किया था की वो इस समस्या का समाधान निकालकर ही दम लेंगे ।
तीनों ने बिना किसी ब्रोकर और एजेंट के बायर्स और ओनर्स को इंटरनेट के जरिए जोड़ने का एक बड़ा निर्णय लिया ।
Amit के पूरे परिवार खासकर उनकी पत्नी ने उन्हें अपने इस स्टार्टअप के लिए सपोर्ट किया ।
उन्होंने अपने इस सपने को साकार करने के लिए 2014 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड बैंक वाली नौकरी छोड़ दी ।
ऐसे हुई nobroker.in की शुरूआत: Amit Kumar Agarwal
Amit Kumar Agarwal ने बैंगलोर में स्तिथ अपने घर से ही रियल स्टेट के प्लेटफार्म nobroker.in की शुरुआत की जिसमे बहुत सारी दिक्कतें आई ।
भारत में कोई भी इन्वेस्टर्स उन्हे फंड देने को तैयार नहीं था जिसके चलते उन्हें बाहर की यात्रा करनी पड़ी एक समय ऐसा आया जब amit को घर का खर्चा और लोन चुकाना मुश्किल हो गया जिसके चलते उनकी बीवी को नौकरी करनी पड़ी ।
ऐसी मुश्किल परिस्थिति में टेरुहाइड सातो ( बीनेक्स्ट , एक पूंजीपति फर्म के संस्थापक ) और एलिवेशन कैपिटल उनकी मदद को सामने आए और जापान , साउथ कोरिया और सिंगापुर से इन्वेस्टर्स की मदद से उन्होंने 3 मिलियन डॉलर इकट्ठा कर लिए ।
लेकिन दिक्कतें अभी कम नहीं हुई थी बैंगलोर में ऑफिस खोलने के बाद वहां 50 – 60 ब्रोकर्स ने हमला कर दिया जिसके चलते पूरा ऑफिस तबाह हो गया क्योंकि उन्हें लगता था की ये उनके लिए एक खतरा है लेकिन उन्हें कहां पता था की ये एक क्लाउड प्लेटफार्म है ।
Amit ने हिम्मत नही हारी और धैर्य रखते हुए अपने अच्छे वक्त की प्रतीक्षा करी ।
Amit और उनकी पूरी टीम को घर से ही काम करना पड़ा और उनके कई कस्टमर्स ने उन्हें बहुत सपोर्टिव रिस्पॉन्स भेजे ।
Amit ने अपने इस स्टार्ट अप को जीवित रखने पे अपना सारा ध्यान केंद्रित कर लिया और 5 वर्षों तक इसे सफलता पूर्वक चलाया ।
बाद में सीरीज ई राउंड के माध्यम से 211.6 मिलियन डॉलर कमाकर इस कंपनी ने अपनी सफलता दर्ज की
Read more: Business ideas under 100000
Nobroker.in की उपलब्धि (Amit Kumar Agarwal)
Nobroker.in फिलहाल 6 बड़े शहरों जैसे मुंबई , बैंगलोर , पुणे , चेन्नई , दिल्ली एनसीआर , अहमदाबाद और हैदराबाद में सफलतापूर्वक अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचा रही है ।
कंपनी को हर साल 5 लाख नए कस्टमर्स मिलते हैं और अबतक कम से कम 1.6 करोड़ कस्टमर्स इससे जुड़ चुके हैं ।
Nobroker.in फिलहाल आने वाले समय में और ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयारी में जुटी है ।
इसके अलावा Nobroker.in अपने कस्टमर्स को होम क्लीनिंग , होम पेंटिंग , इलेक्ट्रीशियन , प्लंबर , पैकर्स और मूवर्स , रेंट पेमेंट , सिटी टेंपो जैसी अनगिनत सुविधाएं भी देती है ।
instagram ID: Nobroker.in