box office collection : Jawan, Gadar 2, Animal ; किसने मरी साल 2023 की बाज़ी

SARAL TIMES
Gadar 2-Jawan-Animal

top 3 movies of last half of 2023 : बॉलीवुड का बुरा हाल? या कर गया किसी को मालामाल

बॉलीवुड पिछले कई सालों से सोया पड़ा था , न ही ढंग की कोई फिल्म न ही कोई बड़ा बॉक्सऑफिस कलेक्शन (box office collection)।

साल 2022 बॉलीवुड के लिए थोड़ी अच्छी खबर लाया और धीरे धीरे कछुए की रफ्तार से चलते हुए बॉलीवुड ने कमाई करनी शुरू कर दी। 

पठान , द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने थोड़ी राहत दी थी।

साल 2023 का आधा साल खत्म होते होते बॉलीवुड नींद से जागा और स्वतंत्रता दिवस पे रिलीज़ हुई फ़िल्म गदर 2 ने बॉलीवुड की दम तोड़ रही सासों को राहत दी।

उसके बाद बॉलीवुड ने रफ्तार पकड़ी अक्षय कुमार की ओ एम जी 2 और करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अच्छा कलेक्शन किया।

 2023 आखिरी के 6 महीनों की तीन बड़ी फिल्में : box office collection

गदर 2 ( Gadar 2 ), एनिमल (animal) और जवान (jawan) ये तीनों फिल्मों ने ऑडियंस को दोबारा सिनेमा हॉल जाने को मजबूर कर दिया।

box office collection of Gadar 2

बात करते हैं इन तीनों धांसू फिल्मों के कलेक्शन के बारे में तो गदर 2 ने भारत में अबतक 524.75 का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 684.75 की कमाई की ।

box office collection of Jawan

वही जवान ने भारत में 638.98 करोड़ की बंपर कमाई करी और वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1143.59 करोड़ रहा इसी के साथ जवान वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

box office collection of Animal

बात करे एनिमल की तो ये अभी भी अपना जलवा बरकरार रखे है । एनिमल की भारत में कुल कमाई 512.94 करोड़ रही और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ को पार कर रही ।

हो सकता है ये 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए, ये तो वक्त ही बताएगा ।।।

क्या है खास इन तीनों फ़िल्मों में ?: Gadar 2, Jawan, Animal

1.गदर 2: Gadar 2

Gadar 2 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के शुरू होने के पहले की कहानी है जब तारा सिंह (सनी देओल) , सकीना (अमीषा पटेल) और उनका बेटा चरणजीत उर्फ़ जीते (उत्कर्ष शर्मा ) खुशी खुशी रह रहे हैं।

उधर पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल तारा सिंह से बदला लेने का इंतजार कर रहा क्योंकि तारा सिंह 40 सैनिकों को मार कर सकीना को हिन्दुस्तान वापस लाया था 

चरणजीत धोखे में पाकिस्तान पहुंच जाता उसे ढूंढते हुए तारा सिंह भी पाकिस्तान पहुंच जाता है ।

आगे क्या होता है ये जानने के लिए अपने नजदीकी सिनेमा हॉल जाए।

2. जवान: Jawan

जवान की कहानी शुरू होती है मेट्रो ट्रेन के हाईजैक से जो की आजाद (शाहरुख खान) वेष बदलकर करता है अपनी गर्ल गैंग लक्ष्मी ( प्रियमणि ) , इरम (सान्या मल्होत्रा) , हेलना (संजीता भट्टाचार्य ) , आलिया कुरैशी और लहर खान के साथ मिलकर।

आजाद काली गायकवाड़ ( विजय सेतूपति ) से जो कि एक काली करतूत वाला बिजनेसमैन है , फिरौती की रकम मांगता है ।

असल में आजाद एक हीरो है जो की लोगों की मदद करता है । जो पैसे उसे फिरौती में मिले उनको उसने किसानों के खातों में जमा करदिए ताकि किसानों को आत्महत्या करने से रोका जाए ।

आजाद हर तरह से लोगों की मदद करता है । वो यहां तक नहीं रुकता , आगे वो अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलके हेल्थ मिनिस्टर को अगवा करता है और सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा को ठीक करवाता है ।

पुलिस आजाद को पकड़ने के लिए नर्मदा (नयनतारा) को अप्वाइंट करती है जिसे बाद में आजाद शादी के लिए प्रोपोज करता है ।

आजाद की अपनी एक बैक स्टोरी है जो तभी पता चलेगी जब आप उसे देखेंगे और फ़िल्म का मजा लेंगे।

3. एनिमल: Animal

ये स्टोरी है विजय (रणबीर कपूर) की जो अपने पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) को न सिर्फ अपना आदर्श मानता है बल्कि उन्हें दीवानगी की हद तक चाहता है। 

उसका पिता अपने बिजनेस में इतना मसरूफ रहता है की वो विजय को टाइम ही नहीं दे पाता।

विजय का सिर्फ एक ही मकसद है अपने पिता का प्यार पाना ।

लेकिन विजय की हरकते एक दिन उसे बोर्डिंग में रहने के लिए मजबूर कर देती हैं।

आगे विजय कैसे अपने पिता का प्यार हासिल करता है उसके लिए पिक्चर देखें और विजय के धांसू एक्शन का मजा उठाए ।

गदर 2 , जवान और एनिमल किसने मारी बाज़ी?: box office collection

दो हफ्तों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो गदर 2 ने दो हफ्तों में 415 करोड़ की कमाई करी थी और वहीं जवान ने पहले हफ्ते ही 400 करोड़ छू लिया था और देखते देखते दूसरे हफ्ते में 528 करोड़ जुटाए जो की गदर 2 से कहीं ज्यादा है जवान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

बात करें एनिमल मूवी की तो महज़ 11 दिनों में ही 443.27 करोड़ की कमाई करते हुए गदर 2 और जवान को पिछे छोड़ दिया।

अभी तो एनिमल को और खूंखार होना बाकी है , देखते हैं आगे के दिनों में ये 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी या नहीं ।

बॉलीवुड के चमकेंगे सितारे या फिर वही दौर वापस आएगा???

बॉलीवुड अपने ऊंचाइयों पे है, अब देखना ये है की आने वाली फिल्में बॉलीवुड के लिए अच्छी ख़बर लाती हैं या बुरी।

कुछ फिल्में जो तैयार हैं अपना लोहा मनवाने को वो हैं : Upcoming Movies 2023-2024

1. कैसी ये डोर : kaisi ye dor (15 दिसंबर 2023 )

2. फायर ऑफ love :Red (15 दिसंबर 2023 )

3. डंकी: Dunki ( 21 दिसंबर 2023 )

4. ड्राई डे: dry day ( 22 दिसंबर )

5. सालार: salaar ( 22 दिसंबर )

देखते हैं इन फिल्मों के आने से बॉलीवुड का बॉक्सऑफिस कलेक्शन कहां तक पहुंचता है ।

बॉलीवुड से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

अपने फीडबैक हमे जरूर बताएं।

तब तक के लिए मुस्कुराते रहें और स्वस्थ रहें।

Leave a Comment