Captain Miller box office collection day 3: धनुष ने चोरी चुपके मारी बाजी इस फिल्म से किया बड़ा कलेक्शन

Captain Miller movie:

Captain Miller


रांझणा फेम धनुष के फैंस को उनके धैर्य का फल तब मिला जब 12 जनवरी को रिलीज हुई साउथ movie captain Miller ।
ये movie एक पीरियड एक्शन एडवेंचर movie है जो 1930 के दशक पे आधारित है ।
कैप्टन मिलर ( धनुष ) इसमें एक विद्रोही नेता का रोल निभा रहे हैं ।
मूवी दर्शकों को काफी पसंद आ रही ।

Captain Miller: Review

अरुण मथेश्वरन ने movie captain miller को बहुत ही बढ़िया और कैप्टिवेटिंग अंदाज में परदे पे उतारा है ।
उन्होंने ब्रिटिश दौर में हुए जात पात जैसे अत्याचारों को बड़ी बारीकी से मूवी में दर्शाया है ।


अंग्रेजी हुकूमत के दौरान घटित इसकी कहानी तमिल नाडु के एक गांव के बारे में हैं जहां के राजाओं ने मंदिर बनाने वाले गरीब परिवारों को जात पात के नाम पे बहुत अत्याचार किए हैं । उन्ही जुल्म के खिलाफ खड़ा होता है एक युवा ईसा ( धनुष ) जो की ब्रिटिश आर्मी में सैनिक की नौकरी कर लेता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे अपने ही देशवासियों की हत्या के लिए मजबूर किया जाता है और इसी के चलते वो बन जाता है captain Miller

इंटरवल के बाद फिल्म और भी रोचक हो जाती है और आपको अंत तक अपने साथ जोड़े रखती है ।
फिल्म का क्लाइमैक्स तो बेहतर है ही साथ में इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी लाजवाब है । तमिल भाषा से हिंदी में डब किए गए इसके डायलॉग भी काफी दमदार हैं ।
ओवरऑल ये एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट और दिल को छूने वाली movie है ।
आईएमडीबी जैसे प्लेटफार्म ने इसे 7.6 की लाजवाब रेटिंग दी है ।

Captain Miller: Cast

Captain Miller movie की जबरदस्त cast इसके तीन साल की मेहनत का नतीजा है ।
धनुष के अलावा इसमें प्रियंका अरुण मोहन , संदीप किशन , शिवराज कुमार , जॉन कोकेन , एडवर्ड सोनेनब्लिक , नासिर , विजि चंद्रशेखर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे ।
Captain Miller movie पूरी तरह से धनुष की शानदार एक्टिंग का उदहारण है । धनुष अपने अवतार में बहुत जंचे हैं ।
इसकी पूरी cast ने अच्छा काम किया है ।

Captain Miller : Budget

Movie के budget पे नज़र डालें तो ये 50 करोड़ की लागत के साथ बनकर तैयार हुई है ।
Cast की सैलरी के लिए लगभग 20 करोड़ खर्च हुए हैं ।
पोस्ट प्रोडक्शन में 10 करोड़ के आस पास , साउंड और डिजाइन के लिए 5 करोड़ और प्रमोशन और मार्केटिंग में तकरीबन 15 करोड़ का खर्चा हुआ है ।
धनुष ने अकेले ही इस movie के लिए 15 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है ।

Captain Miller Box office collections

धनुष स्टारर captain Miller movie की टक्कर कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस , महेश बाबू की गुंटूर करम , तेजा सज्जा स्टारर हनुमान और अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 जैसी movie से हुई लेकिन इसके बावजूद फिल्म को फैंस के पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे और मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी बढ़िया रहा ।
Movie ने सॉलिड नंबर्स के साथ अच्छी ओपनिंग की है ।
Captain Miller ने 8 .7 करोड़ के box office collection के साथ अपनी एंट्री करी थी और रेंगते रेंगते कंपटीशन में अपनी पकड़ बनाते हुए movie ने अच्छा बिजनेस किया।


Day 2 और day 3 साउथ की इस movie ने 7.45 और 7.80 करोड़ का collection अपने नाम किया ।
बात करें इसके day 4 की तो 6 .45 करोड़ का आंकड़ा छूते हुए धनुष स्टारर ने अब तक टोटल 30.45 करोड़ का दमदार कलेक्शन करते हुए अपनी पकड़ बनाए हुए है ।
अनुमान लगाया जा रहा है की captain miller एक हफ्ते में 50 करोड़ी क्लब में अपना नाम दर्ज करा लेगी ।

Dhanush movies: अन्य बेहतरीन फिल्में

Dhanush ने मलयालम , तमिल और हिंदी मूवीज में एक्टिंग से एक सफल एक्टर की पहचान बनाई है । उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में थुल्लूवाधो इलमई से की थी । इसके बाद उन्होंने काधल कोंडेइन ( 2003 ) , थिरुडी थिरुडी ( 2004 ) , ड्रीम्स ( 2004 ) , देवथैई कांडेन ( 2005) , अधू ओरु काना कालम ( 2005 ) , पुधुपेट्टई ( 2006 ) , पोलाधवन ( 2007 ) , आडुकलम ( 2011) , मारी ( 2015 ) , थंगा मगन ( 2015 ) की हैं ।


Dhanush ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू आनंद एल राय की मूवी रांझणा ( 2013 ) से किया था जिसमे उन्होंने जुनूनी एकतरफा प्रेमी के रोल को निभाया था ।
दर्शकों को उनका ये रूप बेहद पसंद आया था ।
उसके बाद वडा चेन्नई ( 2018 ) , असुरन ( 2019 ) , कर्णन ( 2021 ) , अतरंगी रे ( 2021) , द ग्रे मैन ( 2022 ) , वाथी ( 2023 ) और विदुथलई ( 2023 ) जैसी हिट मूवीज में अपना हुनर लोगों तक पहुंचाया ।उन्होंने मूवी आडुकलम ( 2011) और असुरन ( 2019 ) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी जीता ।

Also read: Raid 2 release date and cast: एक और जबरदस्त रेड करने आ रहे हैं अजय देवगन बनकर इनकम टैक्स ऑफिसर

Dhanush upcoming movies : आगामी मूवीज

Movies की हॉफ सेंचुरी लगा चुके धनुष आजकल अपनी upcoming movies में बिजी हैं । नजर डालते हैं उनकी इन upcoming movies पे ।
1 . D 50
ये एक गैंगस्टर ड्रामा movie है जिसके लेखक , एक्टर और निर्देशक खुद dhanush ही हैं ।
निथ्या मेनन , संदीप किशन , एस जे सूर्या , अपर्णा बालमुर्ली , वरलक्ष्मी सरथ कुमार और अनीखा सुरेंद्रन जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका निभायेंगे ।
Movie की रिलीज़ डेट अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है ।


2 .अयिराथिल ओरुवन 2 
2010 की कॉलीवुड एक्शन एडवेंचर movie अयिराथिल ओरुवन के सीक्वल का अनाउंसेंट उसका फर्स्ट लुक जारी करते हुए 2021 में किया गया था ।
अयिराथिल ओरुवन 2 के निर्देशक सेल्वराघवन हैं और इसके 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है ।
3 . तेरे इश्क में
2023 में आनंद एल राय ने अपनी मूवी तेरे इश्क में का टीजर रिलीज किया । हिमांशु शर्मा और नीरज यादव इसके स्क्रिप्ट राइटर हैं ।
अटकलें लगाई जा रही की ये movie इसी साल रिलीज होगी ।
4 .रायन
कलानिधि मारन द्वारा निर्देशित movie रायन 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है ।
Dhanush के अलावा इसमें विष्णु विशाल , एस जे सूर्या , कालीदास जयराम , दुशारा विजयन जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे ।

Leave a Comment