Click Shankar movie 2024?: मचेगा धमाल जब सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर दोनो दिखेंगे एक साथ पर्दे पर

Click Shankar

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मूवी देवरा के बाद एक बार फिर से पटौदी नवाब बॉलीवुड से निकलकर साउथ मूवी की तरफ अपना जलवा बिखेरने के लिए निकल पड़े हैं ।

Click Shankar


सैफ अली खान के फैंस के लिए ये बता दें की इस अपकमिंग मूवी का टाइटल Click Shankar रखा गया है।
Click Shankar में दर्शकों को सैफ अली खान का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिलेगा जिसे अबतक किसी भी movie में नहीं देखा गया ।
इस movie का निर्देशन मारी , कधलील सोधप्पूवधु येप्पादी जैसी सक्सेसफुल मूवी देने वाले डायरेक्टर बालाजी मोहन ने किया है ।
बालाजी मोहन पहली बार हिंदी सिनेमा में अपने कौशल को click shankar movie द्वारा दर्शकों तक पहुंचाएंगे ।

क्या है click shankar movie की स्टोरी ???
राज़ी , तलवार , बधाई हो और बरेली की बर्फी जैसी मूवी बनाने वाले निर्माता जंगली पिक्चर्स अपनी अगली हाई कांसेप्ट थ्रिलर ड्रामा movie click shankar लेकर जल्द ही आने वाले हैं ।


Movie click shankar की स्टोरी एक पुलिस इंस्पेक्टर शंकर रोबेरो के इर्द गिर्द घूमती है जो हाइपरथीमेसिया जैसी अनकॉमन बीमारी से जूझ रहा है जिसमे वो एक बार देखा गया सीन हमेशा के लिए याद रख सकता है और साथ ही स्मेल , टेस्ट और टच जैसे सेंसेशन को कभी नहीं भूलता। उसकी ये फोटोग्राफिक मेमोरी बस एक क्लिक में उसकी आंखों में वो सब बसा लेती जो उसने कभी देखा , सुना या महसूस किया होता है ।


शंकर की ये ताकत उसके लिए वरदान भी है और अभिशाप भी ।
Movie को बालाजी मोहन के अलावा बिंकी मेंडेज ने लिखा है और संवाद सुमित अरोड़ा और सूरज ज्ञानानी द्वारा  दिए गए हैं ।
ये movie एक्शन , ह्यूमर और दिल का एक बेजोड़ मिश्रण है जो भावनाओं और रोमांचक मोड़ों से लैस शंकर की जर्नी को दर्शाती है ।

Click Shankar movie:

बालाजी मोहन और जंगली पिक्चर्स ने कही ये बात
निर्देशक बालाजी मोहन ने मूवी को लेकर कहा की  ” इस movie को बनाने में एक अलग नज़रिए की आवश्यकता थी और ये तालमेल जंगली पिक्चर्स के अलावा किसी और के साथ मेल नहीं खा सकता था और उनके साथ इस प्रोजेक्ट पे काम करना एक शानदार अनुभव रहा है । मेरे लिए हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए ये एकदम सही movie है ” ।

वहीं दूसरी ओर जंगली पिक्चर्स ने अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा की ” click shankar की अवधारणा एक चरित्र संचालित फ्रेंचाइजी के रूप में जंगली पिक्चर्स की क्रिएटिव टीम से उत्पन्न हुई है ।
बालाजी की व्यवसायिक संवेदनाओं के साथ कहानी और पटकथा पे बिंकी की विशिष्ट स्टोरी राइटिंग और सुमित और सूरज ने इसे तीखे और मनोरंजक डायलॉग्स के साथ नेक्स्ट लेवल पे पहुंचा दिया है ।
इस थ्रिलर movie में दिल है जो इसे और भी रोमांचक बनाने का अवसर प्रदान करता है ” ।

Click shankar movie : रिलीज डेट और कास्ट

Click shankar movie को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था की ये साल के अंत तक सिनेमा घरों में दस्तक दे सकती है । फिलहाल मेकर्स की तरफ से अभी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट जारी नहीं किया गया है ।
बात करे इसके कास्ट की तो अभी तक सिर्फ सैफ अली खान का नाम ही सामने आया है ।

Click Shankar movie: सैफ अली खान

पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स का मानना था की सैफ अली खान इस movie के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं । वो अपने करिश्में और कॉन्फिडेंस से इस movie में जान फूंक सकते हैं और ये सैफ द्वारा पहले निभाई गई सभी भूमिकाओं से एकदम अलग है ।


Click shankar एक वेल रिटेन स्क्रिप्ट है जिसमे सस्पेंस , ह्यूमर और भावनाओं का तड़का  देखने को मिलेगा ।
सैफ movie की शूटिंग मई में शुरू करेंगे ।
फैंस को इससे जुड़ी और जानकारी पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है ।

सैफ अली खान एक बेहतरीन एक्टर हैं , उन्हें जब भी जो भी रोल मिला उन्होंने उसे बखूबी निभाया चाहे वो ओमकारा मूवी का लंगड़ा त्यागी हो या फिर लव आज कल का लवर ब्यॉय | उनके किसी भी रोल से आप को शिकायत नहीं मिल सकती है | विलेन हों या कॉमेडी रोल में या फिर एंग्री यंग मैन सैफ अली खान किरदार में जान डाल देने वाले अभिनेता हैं |

Also read: Raghubir Yadav Movies and Web Series 2024: ऐसे कलाकार जिन्हे जो रोल मिला उसी से फैंस के दिल जीत लिए

Leave a Comment