Divya Spandana education: Ramya urf Divya Spandana एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कन्नड़ फिल्मों से लेकर राजनीति की गलियों तक अपना नाम बना चुकी हैं ।
Divya Spandana का जन्म 29 नवंबर 1982 में बैंगलोर में हुआ ।
बचपन से मॉडलिंग का शौक रखने वाली Divya ने 2001 में मिस कंट्री क्लब का टाइटल जीतकर फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में अपना नाम दर्ज करवाया और साथ ही साथ राजनीति के गलियारे में भी सफल किरदार निभाया ।
वो 2012 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की युवा विंग में शामिल हुईं और कर्नाटक मांड्या लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की ।
वो 15वी लोकसभा की सबसे कम उम्र वाली सदस्य बनीं ।
2014 में वो मांड्या क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ी लेकिन इस बार वो हार गईं ।
2017 में उन्हें इंडियन नेशनल कांग्रेस की डिजिटल टीम का राष्ट्रीय प्रमुख बनाया गया ।
Divya को राहुल गांधी की सोशल मीडिया की छवि को बदलने के लिए भी जाना जाता है ।
3 अक्टूबर 2018 को अफवाह उड़ी की Divya ने सोशल मीडिया प्रमुख के पद को छोड़ दिया है ।
हालाकी ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और वो इस पद पे बनी रहीं ।
Divya Spandana Education:
ऊटी में सेंट हिल्डा और तमिल नाडू में सेकरेड हार्ट स्कूल से अपनी प्रारंभिक education पूरी करने के बाद Divya Spandana ने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की ।( Divya Spandana education )
Divya Spandana Parents:
Divya Spandana का परिवार मांड्या से है ।
उनकी मां रंजीता कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं और पिता आर टी नारायण एक उद्योगपति थे जिनकी 2013 में किसी कारणवश मृत्यु हो गई ।
बचपन से ही Divya अपने पिता के बहुत नजदीक थी और 5 साल की उम्र तक उनके पिता ने ही उनका पालन पोषण किया ।
2004 में Divya ने ये दावा किया था की वो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा की पोती हैं ।
Divya Spandana Husband:
41 वर्षीय एक्ट्रेस Divya अक्सर अफवाहों का शिकार होती रहती हैं ।
एक रिपोर्ट ने ये दावा किया था की Divya ने अपने पूर्व प्रेमी राफेल ( Divya Spandana education ) से शादी करली है जो की पुर्तगाल के नागरिक और दुबई के उद्योगपति हैं हालाकी उनकी मां ने एक इंटरव्यू में इस खबर को बेबुनियाद बताते हुए कहा की Divya की अभी तक शादी नहीं हुई है और वो अभी शादी के लिए तैयार नहीं और जब Divya शादी के बंधन में बंधने का फैसला करेगी तो हम सभी को सूचित करेगी ।
फिलहाल Divya अभी अनमैरिड हैं । ( Divya Spandana education)
Divya Spandana Movies:
मिस कंट्री क्लब का टाइटल जीतने के बाद Divya के पास फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे ।
2003 में कन्नड़ movie ‘Abhi’ से अपने एक्टिंग करियर की ओर बढ़ते हुए Divya ने movie ‘Amrithadhare’ ( 2005 ) aur ‘Tananam Tananam ‘ ( 2006 ) के लिए उदय अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड जीता ।
2004 में movie ‘Kuththu’ से तमिल उद्योग में एंट्री की लेकिन उन्होने तमिल movies में कम इंटरेस्ट होने के कारण कन्नड़ movies में ज्यादा अभिनय किया ।
2011 में रोमांटिक movie ‘Sanju weds Geeta’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार भी हासिल किया ।
इसके बाद उन्होंने ‘Katari Veera ‘Surasundarangi’ ( 2011 ) और ‘Nagarahavu’ ( 2016 )जैसी movies में अपने अभिनय का हुनर दिखाया।
अपने राजनीति में जुड़े होने के कारण Divya ने अभिनय को कुछ समय के लिए छोड़ दिया ।
Also read: Nayantara 1 more Controversy
लगभग 7 साल बाद वो अपने प्रोडक्शन हाउस एप्पलबॉक्स स्टूडियोज के जरिए फिल्म उद्योग में लौट आईं और movie ‘ Swathi Mutthina Male Haniye ‘ का प्रोडक्शन शुरू किया ।
Divya Spandana aka Ramya को लेकर एक खबर बहुत वायरल हुई और इस खबर ने Divya के फैंस को झकझोड़ के रख दिया ।
कन्नड़ एक्ट्रेस Divya को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होने की खबर ने चारों ओर तहलका मचा दिया ।
इसी बीच एक रिपोर्टर ने Divya के साथ अपनी मुलाकात की लेटेस्ट फोटो को ट्वीटर पे शेयर करते हुए ये पुष्टि की की Divya जीवित हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं ।
रिपोर्टर ने अपने ट्वीट में लिखा , ” मैंने अभी Divya से बात की है , वो ठीक हैं और कल बंगलुरु लौटेंगी “।
Divya Spandana अपने फिल्मी और राजनीति कैरियर के चलते अफवाहों का शिकार हो ही जाती हैं ।