Elon Musk Tesla Robot: Optimus Humanoid Robot कितना पॉवर फुल है, ये एलन मस्क का ये AI रोबोट

Elon Musk Tesla Robot: Elon Musk की कंपनी Tesla इतिहास रचने की ओर… लॉन्च किया Optimus Humanoid Robot
हाल ही में एक विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ जो साइंस और टेक्नोलॉजी का एक बेजोड़ उदहारण है ।

Optimus Humanoid Robot


Tesla कंपनी के CEO Elon Musk ने अपने एक्स हैंडल पे इंसानों जैसे दिखने वाले एक रोबोट का चलते हुए वीडियो शेयर किया है ।
इस वीडियो में जो रोबोट आपको देखने को मिलेगा उसका नाम Elon Musk ने Optimus Humanoid Robot रखा है । (Elon Musk Tesla Robot)
जिस तरह से ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट चल रहा है वो आपको गूसबंप्स देगा और आपको ये सोचने पे मजबूर करेगा की कैसे कोई रोबोट इतना फ्रीली और कूल तरीके से चल फिर सकता है ।

क्या है Optimus Humanoid Robot: Elon Musk Tesla Robot


Elon Musk की कम्पनी ऑटोमोबाइल बनाने के साथ रोबोटिक्स में भी अपनी पहचान बनाना चाहती थी जिसके चलते उन्होंने एक ऐसे Robot को बनाने की सोची जो आगे चलकर इंसानों को सहयोग दे सके और उनके जीवन को आसान बनाने में उनकी मदद करे ।
Optimus Humanoid Robot एक ऐसा ह्यूमन जैसा दिखने वाला Robot है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है ।

Elon Musk और उनकी लाजवाब इंजीनियर की टीम ने ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट को 2021 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डे के मौके पे लॉन्च किया था ।
शुरुआत में ये ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट चल फिर और डांस तक कर सकता था लेकिन ये सिर्फ एक आम मशीन की तरह ही दिखता था । 5 फीट 8 इंच और 73 kg के वजन वाला ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट इंसानों जैसा कम ही दिखाई देता था ।

Elon Musk इससे कुछ ज्यादा संतुष्ट नही थे और फिर उन्होंने इस ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट को अपनी टीम के साथ मिलकर और भी बेहतर बनाने की सोची ।
फिर 2022 में Elon Musk ने इसके प्रोटोटाइप को बनाया जो की पहले के मुकाबले ज्यादा इंप्रूवर वर्जन था।

ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट अब चलने के साथ साथ पौधों में पानी डालते , वस्तुओं को उठाने में पूरी तरह से सफल हो गया । लेकिन अभी भी उसमे बहुत सारी कमियां थी ।

Optimus Humanoid Robot को लेकर Elon Musk ने कई सारे विडियोज शेयर किए जिसमे उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ Optimus अनफोल्ड्स ए शर्ट्स ’ जिसमें वो एक शर्ट को बड़े करीने के साथ मोड़ते हुए नजर आया ।
सुधार और भी बढ़िया हो गए जब Optimus Humanoid Robot का सेकंड जनरेशन दिसंबर 2023 में आया ।

Elon Musk द्वारा शेयर किए गए वीडियो सीरीज में एक और वीडियो पिछले महीने देखने को फिर मिला ।
Optimus Humanoid Robot अब अपने नए अवतार में और ज्यादा क्षमताओं के साथ हाथो के इशारों में , चलने की गति और अन्य कार्यों को बहुत ही अच्छे ढंग से करते हुए दिखा ।

ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोटअब और भी चमकीला और चिकना होने के साथ काफी हद तक  इंसानों जैसे कार्य करने में सक्सेसफुल हो चुका है ।
Optimus Humanoid Robot वाले इस वीडियो को
अबतक 41.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की फैंस को Optimus Humanoid Robot काफी पसंद आ रहा है।

Elon Musk ने कहा था की उनका मकसद ऑप्टिमस हुमेनोइड रोबोट को जितना हो सके इंसानों जैसा बनाने का है और वो Optimus Humanoid Robot को पूरी तरह से इंसानों जैसा बनाने के कार्य को काफी हद तक सफल कर चुके हैं । (Elon Musk Tesla Robot)

Also Read: Lenovo M20 5G Price in India: इतनी सी कीमत वाले लेनोवो के 5G tablet की स्पीड होगी तूफान जैसी

Also Read: iPhone 15 Discount Price in India: ₹35000 तक के भयंकर डिस्काउंट पर ले जा सकते है घर अपना पसंदीदा आईफोन 15

Leave a Comment