Fighter Box Office Collection Day 5: इतना हो पाया पाँचवें दिन का कलेक्शन; क्या मूवी अपनी लागत भी निकाल पाएगी?

Fighter Box Office Collection Day 5: देशभक्ति और इमोशंस से भरपूर एक ऐसी एयरफोर्स के जांबाज लड़ाकुओं की कहानी जो आपको जोश से भर देगी और आपको अपने देश के ऊपर गर्व करने के लिए उत्साहित भी करेगी ।
वॉर और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर movie देने के बाद सिद्धार्थ आनंद फैंस के लिए लेकर लौटे हैं एक चमकदार तोहफा ।

Fighter Box Office Collection Day 5
Fighter Box Office Collection Day 5

हम बात कर रहे हैं रितिक और दीपिका स्टारर movie Fighter की जिसने सिनेमा घरों में बड़े दम खम के साथ फैंस के लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में अपनी एंट्री 25 जनवरी को दर्ज करवाई ।
Fighter movie के रिलीज होते ही इसने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया ।

अपनी धुआंधार ओपनिंग से इसने सबको चौका दिया है और फैंस ने इसे हिट का टैग भी दे दिया है ।
जबरदस्त सितारों की चौकड़ी से शराबोर है Fighter|
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित Movie Fighter दिग्गज एक्टर्स रितिक रोशन , दीपिका पादुकोण , करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर की चौकड़ी ने फिल्म को फैंस के लिए और भी एंटरटेनिंग और देखने लायक बना दिया ।

फिल्म की कहानी तीन जांबाज ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पटानिया , मीनल राठौड़ , सरताज और उनके कप्तान राकेश जय सिंह के इर्द गिर्द घूमती है जो की पुलवामा हमले के बाद हुई जंग में दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आयेंगे ।
अपने सुपर डुपर धांसू एक्शन और दिल को छू लेने वाले रोमांस से भरपूर इस movie को फैंस से बहुत अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं ।
दुनियाभर में फैंस के ऊपर इसका जादू बढ़ता जा रहा।
तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से नजर डालते हैं, Fighter Box Office Collection Day 5 पे ।

Fighter Box office collection day 5:

Fighter movie को अबतक अच्छे रिव्यूज मिल रहे ।
गड़तंत्र दिवस के मौके पे रिलीज हुई Fighter ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शतक (Fighter Box Office Collection Day )भी पूरा कर लिया है ।
Fighter को 2डी , 3डी , आईमैक्स 3डी और आईमैक्स 2डी में दिखाया गया जिसमे पूरे भारत में 14524 शोज के लिए 97 हजार से ज्यादा के टिकट की एडवांस बुकिंग हुई ।

बात करें इसके Box Office Collection की तो शुरुआती चार दिनों में movie ने जैसे पूरे Box Office पे सुनामी सी ला दी और और शानदार 100 करोड़ ( Fighter Box Office Collection ) के पावरफुल पंच के साथ सबको इंप्रेस किया ।
उम्मीदें लगाई जाने लगी की Fighter 150 करोड़ का collection तो कर ही लेगी लेकिन movie ने Day 5 सबको मायूस कर दिया।

Fighter

सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार Fighter Box Office Collection Day 5 महज़ 8 crore में ही सिमट गया जिससे इसका टोटल collection 126.50 ( Fighter Box Office Collection )करोड़ का हो गया है ।
सिंगल डिजिट में इसके collection को देख कर तो यही कहा जा सकता है की इस movie को डबल सेंचुरी लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी ।
अपने वीक day पर भी movie से ऐसी ही collection की उम्मीद है ।
हालाकी इस वीकेंड कोई movie रिलीज नहीं हो रही तो हो सकता है, Fighter Box Office Collection बढ़ जाए ।

Fighter budget:

Fighter के बजट पे नज़र डाले तो ये मूवी तकरीबन 250 करोड़ की लागत के साथ बन कर तैयार हुई है ।
ऐसे में movie को कम से कम 300 करोड़ की कमाई तो करनी ही पड़ेगी ताकि अपनी लागत निकाल पाए ।
हालाकी शुरुआती collection को देखते हुए movie से उम्मीदें तो हैं की ये अपना बजट निकाल ही लेगी मगर day 5 ( Fighter Box Office Collection Day 5 )में इसकी गिरावट को देखने के बाद ये सवाल मन में आना लाजमी है की क्या ऐसी गिरावट बरकरार रहेगी ।

Fighter movie ban:

Fighter ko 5 गल्फ कंट्रीज में किया गया था बैन
शानदार स्टार्स और जानदार स्टोरीलाइन से भरपूर Fighter movie को हर जगह से तारीफे ही मिल रही ।
हालाकी movie के रिलीज होने से कुछ दिन पहले इसे बहरेन , कतर , कुवैत , ओमान और सऊदी अरब जैसी कंट्रीज में बैन कर दिया गया जिसके चलते इसके मेकर्स को एक तगड़ा झटका मिला था।
हालाकी Fighter को यूएई में सेंसर बोर्ड की तरफ से पास कर दिया गया था ।

DayNet Collection (India)
1st Thursday₹22.5 Cr
1st Friday₹39 Cr
1st Saturday₹27.5 Cr
1st Sunday₹28.50 Cr
1st Monday₹8.00 Cr
Total₹126.50 Cr             
Fighter Box office collection

फिर भी ऐसी कंट्रीज में जहां रितिक और दीपिका की अच्छी फैन फॉलोइंग है, में बैन लगने से कहीं न कहीं Fighter box office collection पे तो असर पड़ा ही है ।
फिलहाल भारत मे रहने वाले फैंस तो इसे देखने के लिए लंबी कतारों में खड़े होते नजर आए ।
भारत की पहली एरियल movie Fighter की fight तो बस अभी शुरू ही हुई है ।
अभी तो बहुत सारे दिनों का हिसाब किताब बाकी है।

Also read: क्या नयनतारा और कंट्रोवर्सी साथ चलते हैं?

Leave a Comment