फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में: एंजॉय प्यार भरे फिल्मी पल विथ योर कपल ।
फरवरी 2024 शुरू होते ही प्यार करने वालों के लिए जैसे कई धांसू फिल्मों का एक सैलाब सा शुरू हो गया है ।
ये महीना उन सभी के लिए खास होने वाला है जो शौकीन हैं प्यार भरी रोमांटिक फिल्मों से लेकर एक्शन पैक्ड फिल्मों के ।
शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हो या फिर यामी गौतम की आर्टिकल 370 फरवरी 2024 में आने वाली इन मच अवेटेड फिल्मों से आपको लव एट फर्स्ट साइट की गारंटी हम देते हैं ।
देखो मगर प्यार से फरवरी 2024 की आने वाली फिल्मों की लिस्ट को ।
फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में:
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: (1/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
फैंस को फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा ट्रेलर बहुत पसंद आया और इसके गानों ने तो हर तरफ बवाल मचाया हुआ है ।
कुछ फैंस का ये भी कहना है की इस फिल्म का कॉन्सेप्ट एक टीवी सीरियल बहु हमारी रजनीकांत से मिलता जुलता है ।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक इंसान और रोबोट की लवस्टोरी पे आधारित फिल्म है ।
शाहिद कपूर और कृति सनोन फर्स्ट टाईम ऑन स्क्रीन जोड़ी की प्यार भरी नोकझोक वाली इस फिल्म का मजा आप 9 फरवरी को अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में ले सकते हैं ।
सेक्शन 108: (2/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक घोटाले की पोल खोलती नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंद्रा स्टारर फिल्म आप क्राइम के साथ थ्रिल का भी अनुभव कराने वाली है ।
सेक्शन 108 में नवाजुद्दीन वकील ताहूर खान का रोल करते हुए एक इंश्योरेंस कंपनी के केस को डील करेंगे ।
महज 30 करोड़ की लागत में बनी सेक्शन 108 फिल्म आपको 2 फरवरी को विटनेस करने को मिलेगी ।
मिर्ग: (3/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
साजिश और सस्पेंस से शराबोर लेट एक्टर सतीश कौशिक की फिल्म मिर्ग का 2 मिनिट का ट्रेलर फैंस को काफी हद तक पसंद आया ।
तरुण शर्मा निर्देशित फिल्म मिर्ग में आपको वेटरन एक्टर राज बब्बर , अनूप सोनी और श्वेताभ सिंह लीड रोल में दिखने वाले हैं ।
मिर्ग चुनावी माहौल को दर्शाने वाली फिल्म है जिसमे चुनाव जीतने के लिए क्या क्या हथकंडे अपनाने पड़ते हैं वो सब दिखाया गया है ।
ये फिल्म 9 फरवरी को स्क्रीन पे देखने को मिलेगी ।
आखिर पलायन कब तक : (4/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
एक ऐसी खाकी वर्दी की कहानी जो ऊपर से तो साफ सुथरी दिखती लेकिन अंदर से बिलकुल मैली कुचैली ।
आखिर पलायन कब तक में आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखेगी जिसका ट्रांसफर एक शांत
शहर में हुआ है जहां सब कुछ अच्छा अच्छा है लेकिन वहां चारों ओर झूठ का जाल बुना हुआ है ।
मर्डर मिस्ट्री से भरपूर आखिर पलायन कब तक में आपको बजरंगी भाईजान में अपना शानदार अभिनय दिखा चुके एक्टर राजेश शर्मा पुलिस ऑफिसर के दमदार रोल में दिखेंगे और ये जांबाज फिल्म 16 फरवरी को दस्तक देगी ।
आर्टिकल 370 : (5/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
एक युवा एजेंट जो आतंकवाद जैसी गंभीर बीमारी को कश्मीर की खूबसूरत वादियों से मिटाने की कसम खा चुकी हैं ।
यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर में अपने डायनामिक अवतार में यामी गौतम बोलती हैं ” आतंकवाद कश्मीर में एक व्यवसाय है इसका स्वतंत्रता से कोई लेना देना नही बल्कि इसका सबकुछ पैसे से है ” ।
फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड हो रहा ।
आर्टिकल 370 जैसी सेंसिटिव फिल्म 23 फरवरी को एंट्री करने को पूरी तरह तैयार है ।
लाल सलाम : (6/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
थलाइवा रजनीकांत के फैंस जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो 9 फरवरी को धमाल मचाने आ रही है
रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत अपनी शानदार स्टोरीलाइन से और उनके पिता अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से लाल सलाम को और भी रंगीन बनाने के जुगाड़ में हैं ।
लाल सलाम फिल्म के टीजर की शुराऊत एक गांव में चल रहे क्रिकेट मैच से होते हुए सांप्रदायिक दंगो तक दर्शाई गई है जिसमे मोइनुद्दीन भाई यानी रजनीकांत एक जबरदस्त रोल में नजर आ रहे हैं ।
क्रैक : (7/7फरवरी 2024 में आने वाली फिल्में)
कमांडो विद्युत जामवाल अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म क्रैक के जरिए फिर से फैंस को एंटरटेन करने के लिए लेट रहे हैं
मुंबई की मलिन बस्तियों से लेकर खेल जगत तक एक व्यक्ति के सफर की स्ट्रगल भरी लाईफ को पिरोने वाली फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को देखी जा सकेगी ।
विद्युत के अलावा इसमें एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने के लिए इंतजार कर रहे आपका ।
तुरंत इन फिल्मों को देखने का प्लान बनाइए।
Also Read: Fighter Box Office Collection Day 5