Royal Rumble 2024 date and time in India:साल का सबसे धमाकेदार और शानदार मेगा रेसलिंग इवेंट अपने दिग्गज रेसलर्स के साथ फैंस को नींद से उठाने के लिए रॉयल एंट्री ले चुका है ।
हम बात कर रहे हैं मोस्ट एंटरटेनिंग एंड किक ऐस रेसलिंग प्रीमियम इवेंट Royal Rumble 2024 की ।
Royal Rumble लगातार अपने 37वे एडिशन के साथ पूरे दम खम के साथ धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैl
Royal Rumble 2024 के लिए 4 मैचों की कड़ी रेसलिंग होगी जिसमे मेंस Royal Rumble कोडी रोड्स , शिनसुके नाकामुरा , बॉबी लैशले और ड्रू मैकिंटायर से शुरू होते हुए विमेंस कंटेंडर बेकी लिंच , बियांका ब्लेयर , निया जैक्स और बेले तक कुल 30 सुपरस्टार्स अपने जोश से सबको एंटरटेन करेंगे ।
इसके अलावा ये रेसलिंग का कारवां WWE अंडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द ट्राइबल चीफ रोमन रेंस , द फेनोमेनल एजे स्टाइल्स , द वाइपर रैंडी ऑर्टन से शुरू होकर WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और लोगन पॉल तक जायेगा । (Royal Rumble 2024 date and time in India)
इस इवेंट को और भी तोड़ू बनाने के लिए पूर्व WWE चैंपियन बिग ई Royal Rumble 2024 एक्सट्रा धमाल में बतौर गेस्ट सबको एक्सट्रा पंच देंगे ।
यही नहीं Royal Rumble 2024 को द रॉक और जॉन सीना जैसे लेजेंडरी चैंपियंस अपनी एंट्री से सबको दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर भी करेंगे ।
इन सभी चैंपियंस के बीच सिर से सिर टकराने वाली इस प्रीमियम फाइट को देखना कोई बच्चों का खेल नहीं।(Royal Rumble 2024 date and time in India)
Royal Rumble 2024 date and time:
सभी रेसलिंग इवेंट का बाप WWE Royal Rumble 2024 जनवरी की 28 को सुबह 5:30 बजे के time से सोनी नेटवर्क पे अपनी धाक जमा चुका है ।
इस एंटरटेनिंग रोलर कोस्टर रेसलिंग का गवाह आप अपने पसंदीदा चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी / एचडी , सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी / एचडी , सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी / एचडी पे बन सकते हैं ।
साथ ही आप Royal Rumble 2024 को सोनी लिव पे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं । (Royal Rumble 2024 date and time in India)
Royal Rumble 2024 Results: (Royal Rumble 2024 date and time in India)
Royal Rumble 2024 Results की तरफ आपको लेकर चलते हैं ।
Royal Rumble 2024 का वो इवेंट शुरू हुआ नाओमी और नतालिया के बीच जिसमे दोनो की कड़ी टक्कर के बाद तीसरे नंबर पे बेली उतरी और इसी बीच टीएनए नॉकआउट चैंपियन जोर्डिन ग्रेस ने भी आखिर एंट्री ले ही ली । इसी बीच द डैमेज कंट्रोल टीम असुका और कायरी सेन ने बेली को चौका दिया जिसके साथ इंडी हार्टवेल एलिमिनेट होने वाली पहली खिलाड़ी बनी ।
बियांका ब्लेयर और जॉर्डिन ग्रेस की दमदार फाइट अभी जारी थी जिसमे ब्लेयर बेहतर साबित हुईं ।
फैंस को और भी हैरान करते हुए नाया जैक्स ने चेल्सी ग्रीन और निवेन को रिंग के बाहर फेक दिया ।
नाया जैक्स बेकी लिंच पे भी भरी पड़ी और एक एक करके सबको एलिमिनेट किए ही जा रही थी की तभी 28वे नंबर पे अपना डेब्यू किया जेड कार्गिल ने ।
कार्गिल ने जैक्स को ऊपर हवा में उठाते हुए आखिरकार एलिमिनेट कर ही दिया और लिव मॉर्गन ने अपने आते ही सबको चौका दिया ।
क्राउड को एक यादगार लम्हा तब देखने को मिला जब अंत क्षणों में लिव मॉर्गन और जेड कार्गिल को एलिमिनेट करते हुए बेली का हाथ ऊपर उठाते हुए रेफरी ने Royal Rumble 2024 Results डिक्लेयर किया ।
मेंस Royal Rumble 2024 की शुरूआत जे उसो और जिमी उसो से हुई जिसके चलते ग्रेसन वॉलर और जिमी ने एकसाथ जे उसो के ऊपर धावा बोला ।
एंड्राडे ने इसमें वापसी की और वॉलर को एलिमिनेट कियाl (Royal Rumble 2024 date and time in India)
एंड्राडे सैंटोस इस्कोबार की दोस्ती को ठुकराया और फिर रे मिस्टेरियो ने जमकर फाइट की ।
कार्लिटो ने इस्कोबार को एलिमिनेट किया जिसके बाद द प्राइड और फाइनल टेस्टामेंट के बीच लड़ाई देखने को मिली । फिन बैलर और डॉमिनिक के बीच हाथा पाई हुई और कोडी रोड्स ने अपनी एंट्री से सबको खुश किया । सीएम पंक 27वे नंबर पे आते ही डॉमिनिक पे हावी हो गए और रोड्स के साथ आखिरी फाइट लड़ते हुए हार गए ।
Royal Rumble 2024 अंडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप में रोमन रेंस , रैंडी ऑर्टन , ए जे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच फाइट शुरू हुई जिसके चलते तीनों रेसलर्स रोमन रेंस के ऊपर हमला करने लगे ।
ट्राइबल चीफ ने जैसे ही स्टाइल्स के ऊपर धावा बोला वैसे ही फैंस उन्हे बू करने लगे । नाइट ने स्टाइल्स को रोप के ऊपर से सुपरप्लेक्स लगाया तभी ऑर्टन ने स्टाइल्स , नाइट और रोमन के ऊपर हमला कर दिया । सिकोआ ने बीच में दखल देते हुए सबका बुरा हाल कर दिया । (Royal Rumble 2024 date and time in India)
ऑर्टन , नाइट और रोमन एकदूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे की स्टाइल्स ने उन्हें पिन करने की नाकामयाब कोशिश करी और नाइट और रोमन के ऊपर स्टील चेयर से हमला किया लेकिन तभी ट्राइबल चीफ ने नाइट और स्टाइल्स को चारों खाने चित करते हुए खुद को जीत का टाइटिल दिलवाया ।
वही Royal Rumble 2024 का यूएस चैंपियनशिप लोगन पॉल और केविन ओवंस के बीच हुआ । (Royal Rumble 2024 date and time in India)
केविन ओवंस दाएं हाथ से चोटिल होते हुए भी मैच में टिके रहे और लगातार लोगन के ऊपर हमला करते रहे लेकिन लोगन ने भी हार नहीं मानी और कई बार ओवंस के दोनो हाथों पे लगातार हमला करते रहे।
दोनो रेसलर्स एकदूसरे पे हमला करते रहे और अपनी जी जान लगाए हुए थे की तभी रेफरी ने ओवंस के हाथ में ब्रास नकल्स देख लिया और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया और इस तरह लोगन पॉल ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली ।(Royal Rumble 2024 date and time in India)
Also Read: इस फरवरी 1 से बढ़ कर 1 फिल्मों के लिए हो जाइए तैयार
Royal Rumble 2024 winner: (Royal Rumble 2024 date and time in India)
Royal Rumble 2024 के हुए 4 मैचों में विमेंस मैच में बेली और मेंस में कोडी रोड्स ने winner के तौर पे अपनी जीत दर्ज करवाई ।
बात करें Royal Rumble 2024 के अंडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के टाइटल की तो इसमें रोमन रेंस और यूएस चैंपियनशिप में लोगन पॉल ने winner बन सबको चौंकाया