Hanuman Movie OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर आ रही है ये जबरदस्त मूवी; मिस नहीं करना चाहते है तो इसे पढ़ें

Hanuman Movie OTT Release Date: एक ऐसी Movie जिसने Director Prasanth Varma को एक बड़ा फैसला लेने के लिए किया मजबूर ।।
हम बात कर रहे हैं Teja Sajja स्टारर सुपरपावर बेस्ड Movie HanuMan की। जो अब तक पड़े पर्दे पर भर भर के सकारात्मक रिव्यू और पैसा बटोर रही थी, अब यह जबरदस्त सुपर हीरो थीम आधारित मूवी ओटीटी (Hanuman Movie OTT Release Date) पर आने के लिए तैयार है।

Hanuman Movie OTT Release Date

HanuMan Movie Hanuman जी का गदा चलाते हुए पूरे पावर के साथ 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में Release हुई। अब आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करने जा रहे है की Hamuman मूवी Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर कब ( Hanuman Movie OTT Release Date) तक आ रही है।

Movie HanuMan ने आते ही ऐसा धमाल मचाना शुरू कर दिया की Mahesh Babu को Guntur Karaam Movie और Hrithik Roshan को Fighter Movie से ज्यादा Teja Sajja की HanuMan Movie पे गर्व होने लगा ।
सिल्वर स्क्रीन पे बेशुमार सफलता हासिल करने के बाद HanuMan Movie अपनी OTT Release Date के साथ है पूरी तरह तैयार फैंस को धैर्य रखते हुए करना होगा बस थोड़ा इंतज़ार ।।
HanuMan Movie अपनी Release Date से लेकर पूरे दम खम के साथ अब तक लगभग 280 करोड़ का Box Office Collection कर चुकी है और HanuMan Movie बन गई है 2024 की हाईएस्ट ग्रोसिंग Movie।

अंजनाद्री गांव में रहने वाले ऐसे व्यक्ति की कहानी है HanuMan Movie जिसे Hanuman जी जैसा सुपरपावर मिल जाता है ।
Movie HanuMan से Teja Sajja , Amritha Aiyer Varalaxmi Sarathkumar , Raj Deepak Shetty और Vinay Rai जैसे ऐक्टर्स ने अपने लिए फैंस की गिनती और बढ़ा ली है ।

Teja Sajja का हुआ बेड़ा पार HanuMan Movie की सफलता अपार ।।
ब्लॉकबस्टर Movie HanuMan की जबरदस्त सफलता और फैंस के क्रेज को देखते हुए Teja Sajja ने एक इंटरव्यू में अपने फैंस और भगवान Hanuman के आशिर्वाद का आभार व्यक्त किया है ।


उन्होंने कहा , ” मैं वास्तव में बहुत खुश हूं , Movie HanuMan को हर तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
फैंस Movie HanuMan को पसंद कर रहे हैं । मैं अन्य भाषाओं की प्रतिक्रियाओं को देखकर हैरान हूं ।
Teja Sajja ने ये भी कहा , ” मैं तेलुगु फैंस से परिचित हूं लेकिन अन्य भाषा के फैंस मुझे जानते तक नहीं हैं । मैं Box Office Collection को देखकर हैरान हूं । मैं फैंस को दिल से धन्यवाद देता हूं ” ।

Hanuman Movie OTT Release Date:

Prasanth Varma ने Movie HanuMan की Release Date को लेकर OTT प्लेटफॉर्म Zee5 के साथ करार किया है जिसे आप अपने परिवार के साथ Hanuman जी का नाम लेते हुए 2 March की Release Date में देख सकते हैं ।

Hanuman movie budget: (Hanuman Movie OTT Release Date)

बस इतने से Budget में बनी HanuMan Movie को मिले ताबड़तोड़ भौकाली Reviews
महज़ 40 करोड़ के कम बजट में बनी Movie HanuMan फैंस को बहुत इंप्रेस कर रही ।
किसी को HanuMan Movie की स्टोरीलाइन तो किसी को Teja Sajja का परफॉर्मेंस उत्सुक कर गया ।
अपनी इसी उत्सुकता के साथ फैंस ने Movie HanuMan पे पॉजीटिव Reviews की झड़ी लगा दी ।


Movie HanuMan एक सुपरहीरो की कहानी होकर भी रियल लाइफ से जुड़ी हुई है जिसे आप खुद से रिलेट कर सकते हैं ।
हर किरदार बखूबी निभाया गया है और सुपरहीरो की शक्ति पाने के बाद भी Teja Sajja जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति के तौर पे दिखे ।
फैंस अब HanuMan Movie की Release Date के बाद इसे OTT (Hanuman Movie OTT Release Date) डिजिटल प्लेटफॉर्म पे अनुभव के लिए बेताब हैं ।

Also Read: एक्टर Akshay Kumar बने Deepfake Video का शिकार 2024 में भी डीप फेक का कहर

Leave a Comment