IPL Auction 2024: इस आईपीएल 2 खिलाडियों ने लूटे 50 करोड़

IPL Auction 2024

IPL Auction 2024: शुरू होगया साल का सबसे बड़ा धमाल

इस बार आईपीएल  का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरेना में हो रहा। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम जानेंगे IPL Auction 2024 और आईपीएल के इतिहास के बारे में और फिर वर्तमान समय में हो रहे आईपीएल ऑक्शन ( IPL Auction 2024 )

इस पर चर्चा करने से पहले नजर डालते हैं आईपीएल के इतिहास पर।

IPL HISTORY: क्या है आई पी एल का इतिहास ? 

आई पी एल  यानी इंडियन प्रीमियर लीग (INDINA PREMIUR LEUGE) पुरुषों की टी 20 क्रिकेट है जो की 2007 में बीसीसीआई ( BCCI ) द्वारा स्थापित की गई थी।

आईपीएल का आयोजित ज्यादातर मार्च और मई के बीच गर्मियों में  किया जाता है।

2010 में ये औसत उपस्थिति के साथ सबसे ज्यादा देखने वाली छटी लीग बनी और वहीं 2014 में ये यूट्यूब पे लाइव स्ट्रीम होने वाला पहला खेल आयोजन बन गया।

2015 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अमेरिकी मूल्यांकन के अनुसार 3.5 अरब डॉलर होने का अंदाजा था और भारतीय जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी 1,150 करोड़ रही।

आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेती हैं जिसमे  सबसे ज्यादा 5 बार  मुम्बई इंडियंस विजेता रही , चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 5 बार और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार खिताब अपने नाम किया।

2007 में आईसीएल की शुरुआत हुई ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की फंडिंग के साथ लेकिन ये लीग बीसीसीआई ( BCCI ) और आईसीसी (ICC) से रिकॉग्नाइज्ड नहीं थी और बीसीसीआई ने इसे रिबेल लीग घोषित कर दिया।

बाद में ललित मोदी के सहयोग से भारत का T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2007 में जन्म लिया फ्रेंचाइजी निर्धारित लीग इंडियन प्रीमियर लीग ने ।

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन , सबसे ज्यादा कौन चमका ?

इस साल आईपीएल का मिनी ऑक्शन दुबई में शुरू हो गया है। 10 फ्रेंचाइजी , 332 खिलाड़ी और 262.95 करोड़ रुपए दांव पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा जो की साल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलड़ी बने जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा।

बाकी खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे । बोली अभी जारी है तब तक देखते हैं कौन कितने में खरीदा गया ।

IPL Auction 2024 इन सभी खिलाड़ियों के बारे में नीचे लिस्ट दी गई है

1. रोवमैन पॉवेल ( वेस्ट इंडीज) 7.40 करोड़ , राजस्थान रॉयल्स

2. हैरी ब्रूक ( इंग्लैंड ) 4 करोड़ , दिल्ली कैपिटल 

3. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया ) 6.80 , सनराइजर्स हैदराबाद 

4. वानिंदु हसारंगा ( श्री लंका ) 1.50 करोड़ , सनराइजर्स हैदराबाद

5. रचिन रवीन्द्र ( न्यू जीलैंड ) 1.80 करोड़ , चेन्नई सुपरकिंग्स

6. शार्दुल ठाकुर ( इंडिया ) 4 करोड़ , चेन्नई सुपरकिंग्स

7. अजमतुल्लाह उमरजई ( अफगानिस्तान ) 50 लाख , गुजरात टाइटंस 

8. गेराल्ड कोएतजी (साउथ अफ्रीका ) , 5 करोड़ , मुंबई इंडियंस

9. हर्षल पटेल (इंडिया ) 11.75 करोड़ , पंजाब किंग्स

10 डेरिल मिचेल (न्यू जीलैंड ) 14 करोड़ , चेन्नई सुपरकिंग्स

11. क्रिस वोक्स (इंग्लैंड ) 4.20 करोड़ , पंजाब किंग्स 

12. ट्रिस्टन स्टब्स ( साउथ अफ्रीका ) 50 लाख , दिल्ली कैपिटल

13. केएस भरत ( इंडिया) 50 लाख , कोलकाता नाइट राइडर्स

14 . चेतन सकारिया ( इंडिया ) 50 लाख , कोलकाता नाइट राइडर्स

15 . अलजारी जोसेफ ( वेस्ट इंडीज ) 11.50 करोड़ , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

16 . उमेश यादव ( इंडिया ) 5.80 करोड़ , गुजरात टाइटंस

17 . शिवम मावी ( इंडिया ) 6.40 करोड़ , लखनऊ सुपर जायंट्स

18. जयदेव उनादकट  ( इंडिया ) 1.6 करोड़ , सनराइजर्स हैदराबाद

19 . दिलशान मदुशंका ( श्री लंका ) 4.60 , मुंबई इंडियंस

20 . शुभम दुबे ( इंडिया ) 5.80 करोड़ , राजस्थान रॉयल्स

21 . समीर रिज़वी ( इंडिया ) 8.40 करोड़ , चेन्नई सुपरकिंग्स

22 . अंगकृष रघुवंशी ( इंडिया )  20 लाख , कोलकाता नाइट राइडर्स 

23 . अर्शिन कुलकर्णी ( इंडिया ) 20 लाख , लखनऊ सुपर जायंट्स

24 . शाहरुख खान ( इंडिया ) 7.40 करोड़ , गुजरात टाइटंस 

अभी और भी बहुत सारे खिलाड़ी है जिन पे बोली लगी।

IPL Auction 2024 vs IPL Auction 2023: कौन रहा था 2023 का सबसे महंगा खिलाड़ी ?

पिछले साल आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हुआ था जहां 80 खिलाड़ियों की किस्मत आजमाई गई थी ।

सनराइजर्स हैदराबाद अपने पूरे दम खम के साथ खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उतरी थी ।

साल 2023 में सबसे महंगे बिकने वाले सितारे बने थे सैम करन जिनको पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था।

दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे कैमरन ग्रीन जिनको मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ में खरीदा था ।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था ।

निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स  ने 16 करोड़ और हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था ।

अभी तो सबसे ज्यादा रोमांचक मैच खेला  जाना बाकी है जिसमे देखते हैं कौन बनता है बाज़ीगर।

आईपीएल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहिए , आगे की आईपीएल से जुड़ी न्यूज हम आपको टाइम टू टाइम बताते रहेंगे ।

तो बैठे क्या हैं आईपीएल ऑक्शन देखना शुरू करे अभी।।।

Leave a Comment