Poonam Pandey Latest News Hindi : 1 फरवरी को मर के अगले दिन कैसे जिंदा हो गई पूनम पाण्डेय

Poonam Pandey latest news hindi: 1 फरवरी 11 बजे सुबह को इंटाग्राम पे एक स्टेटस अपडेट होते ही पूरी दुनिया में भूचाल आ गया जिसमें Poonam Pandey की Death News (poonam pandey latest news hindi) का जिक्र था ।

Poonam Pandey Latest News Hindi


12 बजे Poonam Pandey की मैनेजर Nikita Sharma ने उनकी Death News ( poonam pandey latest news hindi ) की पुष्टि करते हुए एक प्रेस नोट जारी किया और यही नहीं उन्होंने उसमें कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किया हालाकी कई लोगों ने दिए गए नंबर पे कॉन्टैक्ट किया तो नंबर पश्चिम बंगाल में रहने वाले किसी व्यक्ति का निकला ।
Poonam Pandey की पीआर टीम ने उनकी Death (News poonam pandey latest news hindi) को सही ठहराते हुए फैंस से ऐसे वक्त में सय्यम बनाने की अपील की है ।

Poonam Pandey Latest News Hindi:


सर्वाइकल कैंसर से जूझते हुए जिंदगी की जंग हारने वाली इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाईफ तक काफी स्ट्रगल फेस किए हैं मगर वो एक ऐसी बोल्ड और बिंदास महिला थीं जिन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी
32 साल की एक्ट्रेस Poonam Pandey की Death News ( poonam pandey latest news hindi ) ने तूल जब पकड़ा जब उनके परिवार में से किसी ने भी फोन नही उठाया ।


Poonam Pandey के गार्ड , ड्राइवर और यहां तक उनके फैमिली फ्रेंड्स इस बात से बहुत शौक हैं ।
कयासें लगने लगीं की Poonam Pandey की बॉडी उनके पुश्तैनी घर कानपुर में पहुचाई जायेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
इन सभी न्यूज के चलते मीडिया रिपोर्टर्स ने कानपुर के सारे कैंसर हॉस्पिटलों और शमसाम घाट के चक्कर भी लगाना शुरू करदिए लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा ।

पूनम पांडे की मौत की खबर पर सेलिब्रिटियों ने क्या कहा: poonam pandey latest news hindi

कई बड़े स्टार्स ने दी Poonam Pandey को श्रद्धांजलि
Poonam Pandey की डेथ की न्यूज (poonam pandey latest news hindi) को सुनकर पूरी इंडस्ट्री शोक की लहर में डूबी हुई है ।
किसी को भी ये यकीन नहीं हो रहा की बिंदास रहने वाली Poonam Pandey उनके बीच अब नहीं हैं ।
Daisy Shah और Aly Goni ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पे कई सारे मैसेज भी भेजे हैं ।


Kangna Ranaut के शो लॉकअप में Poonam Pandey के को एक्टर रहे Vineet Kakkad ने उनकी Death News को 100 % फेक बताते हुए कहा है की ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट है ।
Poonam Pandey की सोशल मीडिया पे वायरल हो रही Death News ( poonam pandey latest news hindi) फेक है या फिर सच ये तो आने वाले थोड़े टाइम में पता ही चल जायेगा लेकिन हम यही आशा करते हैं की वो ज़िंदगी की जंग जीतने में सफल रही हो ।

Also Read: आखिर क्यों मना किया अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के साथ काम करने से

पूनम पाण्डेय ने आखिर क्यों किया मौत का नाटक:

पूनम का कहना है की वो किसी भी तरह के पैसे कमाने और फेम पाने के उद्देश्य से सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौत का नाटक नहीं किया था। उन्होंने बताया की ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह थी जो समाज के फायदे के लिए थी।

poonam pandey latest news hindi

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सर्वाइकल कैंसर से मौत होने का नाटक बस उन्होंने लोगों में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौत के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया, उन्होंने अपने इस एक्ट से लोगों में जागरूकता फैला रही थी कि सर्वाइकल कैंसर से डरने की आवश्यकता नहीं है, इसका इलाज़ संभव है और जान को बचाया जा सकता है।

Leave a Comment