Pulkit Samrat wife (EX): जहां एक तरफ बॉलीवुड सेलेब Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani अपनी शादी के लिए 21 February की डेट लॉक कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ बी टाउन में फिर से एक और कपल वेडिंग बेल्स बजाने के लिए तैयार है।
Fukrey फेम Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda जल्द ही शादी करने वाले हैं।
फैंस इन लव बर्डस को लाईफ पार्टनर बनते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda वेडिंग डेट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda 13 March 2024 को वेडिंग करने जा रहे हैं जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
वेलेंटाइन डे के दिन Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda दोनो कपल ने इंस्टाग्रम अकाउंट पे बड़ी ही रोमांटिक पिक शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस को पूरा आईडिया लग गया है की दोनो March में शादी के लिए रेडी हैं। इससे पहले भी कपल ने जनवरी में खुदकी एथनिक आउटफिट में रोका सेरेमनी की पिक्स शेयर की थी। कपल की पिक्स इंटरनेट पे खूब वायरल हुई थीं और नेटीजेंस ने वहीं से कपल की इंगेजमेंट की अटकलें लगाना शुरू कर दी थी।
Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda 4 – 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
दोनो की मुलाकात Anees Bazmee की Movie Pagalpanti ( 2019 ) से हुई और बाद में Movie के प्रमोशन के दौरान दोनो ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया था।
Movie Veerey Ki Wedding ( 2018 ) और Taish ( 2020 ) में दोनो एक साथ नज़र आए थे।
Pulkit Samrat wife (Ex): Pulkit Samrat first wife
ऐक्टर Pulkit Samrat की ये पहली शादी नहीं है इससे पहले वो जर्नलिस्ट और ऐक्टर Salman Khan की राखी बहन Shweta Rohira (Pulkit Samrat wife (Ex)) से 3 November 2014 में शादी कर चुके थे। दोनो का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और केवल 11 महीने में दोनो ने डायवोर्स भी ले लिया था।
Pulkit Samrat wife (EX) Shweta ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। (Pulkit Samrat first wife)
Pulkit Samrat wife (ex) द्वारा लगाए गए आरोप क्या थे ?
Pulkit Samrat की ex wife Shweta Rohira ने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि 2015 में उनका मिसकैरेज हो गया था जिसकी वजह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस Yami Gautam थी।
मिसकैरेज के बाद से ही Pulkit Samrat ने Yami Gautam को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनो Movie Sanam Re ( 2016 ) में नज़र आए थे।
इन आरापों को गलत साबित करते हुए Pulkit Samrat ने कहा की मिसकैरेज के टाईम Yami Gautam तो थीं ही नहीं। मिसकैरेज वाले आर्टिकल को देखकर वो काफ़ी शॉक्ड हुए थे।
उन्होंने ये भी कहा की Shweta Rohira ने केवल उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया था जिसके चलते उन्होंने Shweta से डायवोर्स लेने का फैसला किया था।
Pulkit Samrat वर्क फ्रंट:
40 साल के ऐक्टर Pulkit Samrat Fukrey 3 में आखिरी टाईम रोल करते नजर आए थे जहां फैंस ने उनके रोल हनी को खूब पसंद किया था।
वहीं Kriti Kharbanda अपनी Upcoming Movie Risky Romeo में बिजी हैं जिसकी शूटिंग December में खत्म हुई है और ये Movie 3 May 2024 में Release होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। (Pulkit Samrat wife ) (Pulkit Samrat first wife )
Also Read: Renault Duster SUV 2024 India Launch Date: अब आम आदमी भी बैठेगा एसयूवी में और चलेगा शान से