Movie Don 3 Release Date: किआरा ने किसको रिप्लेस कर के मारी DON 3 में एंट्री

Movie Don 3 Release Date: क्लासिक कल्ट Movie Don 3 अक्सर सुर्खियां बटोरती ही रहती है चाहे बात हो इसकी कास्ट को लेकर या फिर इसकी Release Date को लेकर।

Movie Don 3 Release Date
Movie Don 3 Release Date


सोमवार के दिन Movie मेकर्स ने Don यूनिवर्स के लवर्स के लिए एक सरप्राईज अपडेट किया है क्या है वो सरप्राईज चलिए आपको बताते हैं।

Movie Don 3 में ऐक्ट्रेस Kiara Advani का वेलकम


Director Farhan Akhtar और एक्सेल इंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पे एक पोस्ट शेयर किया है जिसको उन्होंने Kiara Advani को टैग करते हुए एक कैप्शन दिया है ” Don यूनिवर्स @kiaraaliaadvani में आपका स्वागत है ”।


Movie मेकर्स ने अब ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है की Kiara Advani उनकी Movie में लीड ऐक्ट्रेस होंगी।
फैंस Don 3 में Kiara Advani की एंट्री को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं और उन्हें विश भी कर रहे हैं।
ऐक्टर Ranveer Singh के साथ Kiara Advani की जोड़ी को लेकर काफी बज़ हो रही है।


एक्ट्रेस Kiara Advani को हमेशा कॉमिक , इंटेंस और रोमांटिक अवतार में देखा गया है मगर इस बार Don 3 में उनके एक्शन अवतार से फैंस काफी उम्मीद लगाए हुए हैं और उनका मानना है की Kiara Advani हर जॉनर में एक्सेल करेंगी।
ऐक्ट्रेस Priyanka Chopra की जगह Kiara Advani इस बार अपना कमाल दिखाने के लिए रेडी हैं।
ऐक्ट्रेस Kiara Advani Don 3 में Roma के कैरेक्टर प्ले करेंगी।

Farhan Akhtar ने Shahrukh Khan को रिप्लेस कर Ranveer Singh को जगह क्यों दी ?
Farhan Akhtar ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा की वो Don 3 को एक नई दिशा देना चाहते थे।
हालाकि Shahrukh Khan Don यूनिवर्स के दोनो पार्ट में बतौर लीड एक्टर रहे हैं मगर फिर भी वो Don 3 की स्टोरी से सहमत नहीं थे जिसके चलते Farhan Akhtar ने Ranveer Singh को कास्ट कर लिया था।

Movie Don 3 Release Date


Farhan Akhtar और Shahrukh Khan दोनो ने काफी सोच विचार के बाद ये फैसला लिया था।
इसके बाद Ranveer Singh Shahrukh Khan को रिप्लेस करने की वजह से खूब ट्रोल किए गए थे।
हालाकि Ranveer Singh ने फैंस से कहा की , “बदलाव होना स्वाभाविक है और सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है। जब बॉन्ड फ्रेंचाइजी में Daniel Craig को लाया गया था तब भी ऐसे ही हुआ था। मुझे Don 3 की कमान सौंपना बड़ी बात है और मैं इसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा ”।


Farhan Akhtar ने इससे पहले एक इंटरव्यू में Ranveer Singh को सपोर्ट किया था और कहा था कि Ranveer Singh कमाल के ऐक्टर हैं और इस रोल के लिए बेस्ट हैं।
Ranveer Singh खुद को इस किरदार में ढालने की कोशिश में हैं जिसे पहले Amitabh Bachchan और Shahrukh Khan जैसे फाईन ऐक्टर्स ने निभाया था। (Movie Don 3 Release Date)

Movie Don 3 Release Date:


Ranveer Singh और Kiara Advani स्टारर Don 3 Movie को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा और इसी के चलते Movie मेकर्स ने ऐक्शन थ्रिलर Movie Don 3 Release Date को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि Don 3 की स्टोरी 1978 में Salim Javed द्वारा लिखी गई Movie Don के ऊपर बेस्ड है। (Movie Don 3 Release Date)

Movie Don 3 Release Date

Also Read: Yodha Movie Release Date: आने वाली ये मूवी देख टाइगर और पठान भूल जायेंगे फैंस

Also Read: Laal Salam box office collection Day 9: सुपर स्टार रजनी के साथ देखिये क्रिकेट के सुपर स्टार कपिल देव को

Also Read: Renault Duster SUV 2024 India Launch Date: अब आम आदमी भी बैठेगा एसयूवी में और चलेगा शान से

Also Read: Devara Movie New Release Date: जूनियर एनटीआर की आने वाली मूवी क्या अब 2025 में आयेगी? जानिए पूरी खबर

Leave a Comment