Virat Kohli And Anjana Om Kashyap deepfake viral video: पूर्व कप्तान Virat Kohli का हाल ही में एक deepfake video बहुत ज़्यादा Viral हो रहा है जिसमें वो एक बेटिंग ऐप का प्रमोशन करते हुए दिख रहे हैं।
Viral हो रहे इस deepfake video में AI कि सहायता से उनकी आवाज को यूज़ किया गया है।
अमेरिकन जर्नलिस्ट के शो In Depth with Graham Ben singer के लिए Virat Kohli ने एक इंटरव्यू दिया था जिसका video Graham Ben singer के यूट्यूब चैनल पे है।
इस इंटरव्यू में उनकी आवाज़ को AI जेनरेटेड आवाज़ के साथ सिंक कर दिया गया है।
Virat Kohli and Anjana Om Kashyap deepfake viral video में क्या है?
Virat Kohli And Anjana Om Kashyap के viral हो रहे इस deepfake video की शुरुआत होती है आजतक न्यूज़ चैनल पे एंकर Anjana Om Kashyap के बेटिंग ऐप एविएटर को प्रमोट करने से जहां पे वो कहती हैं, ” ये एप्लीकेशन ऐप आपको करोड़पति बना देगी। मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ने इसे जांचने का फैसला लिया और वो इस ऐप से इतने शॉक्ड हो गए हैं। उन्होंने केवल 3 दिनों में 1000 रूपए से 81,000 रूपए कमा लिए ”।
इसके बाद इस deepfake प्रोमोशनल वीडियो में Virat Kohli व्यूअर्स को बता रहे हैं की कैसे एविएटर नाम के बेटिंग ऐप के जरिए उनके इंवेस्ट किए हुए पैसे चार गुना तक बढ़ जाते हैं और उन्हें अच्छे रिटर्न्स मिलने का लालच दे रहे हैं।
Virat Kohli का हिन्दी के अलावा इंग्लिश में भी deepfake video बनाया गया है।
Sachin Tendulkar deepfake video खूब हुआ था Viral:
आपको बता दें की इससे पहले भी Sachin Tendulkar इस deepfake viral video का शिकार हो चुके हैं जहां वो और उनकी बेटी Sara Tendulkar एक गेमिंग ऐप को प्रोमोट कर रहे हैं और यही नहीं इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप में पार्टिसिपेट करके उन्होंने अच्छे खासे पैसे भी कमाए हैं।
Sachin Tendulkar ने तेज़ी से viral हो रहे इस वीडियो को फेक बताया था और सोशल मीडिया को इसकी चेतावनी देते हुए उन्होंने अपने X हैंडल पे लिखा था कि , ” ये सारे videos फेक हैं और आपको धोखा देने के लिए बनाए गए हैं। टेक्नोलॉजी का ऐसा मिसयूज़ देखना मेरे लिए बहुत डिस्टर्बिंग है। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं की ऐसे ऐड्स , ऐप्स और विडियोज को तुरंत रिपोर्ट करें।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पे जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत ज़रूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और deepfake का मिसयूज़ खत्म हो सके ”।
Deepfake Video क्या है और इसे कैसे पहचानें ?
Deepfake Video आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया जाता है जिसमें किसी और के चेहरे और आवाज को किसी और के चेहरे और आवाज के साथ मर्ज कर दिया जाता है।
Deepfake video दो नेटवर्क एनकोडर और डिकोडर नेटवर्क की सहायता से बनाया जाता है जिसमें रियल videos को एनकोडर एनालाइज़ करता है और फिर डाटा को डिकोडर नेटवर्क को भेजता है।
उसके बाद फ़ाइनल आउटपुट निकलता है जो बिलकुल रियल video की तरह ही दिखता है।
Deepfake video को पहचानना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
आपको बस बॉडी मूवमेंट्स और फेस एक्सप्रेशंस को बहुत ध्यान से देखना होगा।
इसके अलावा आप बॉडी कलर और लिप सिंक से भी ऐसे deepfake videos को पहचान सकते हैं।
ज्यादातर ऐसे videos में चेहरे और बॉडी का कलर अलग नज़र आता है और ध्यान से देखने पे आपको पता चल जायेगा कि लिप्स मूवमेंट और आवाज मैच नहीं हो रही है।
आप खुद की समझ से भी ऐसे deepfake viral video का पता लगा सकतें हैं।
Also Read: Movie Don 3 Release Date: किआरा ने किसको रिप्लेस कर के मारी DON 3 में एंट्री