Raid 2 release date and cast: एक और जबरदस्त रेड करने आ रहे हैं अजय देवगन बनकर इनकम टैक्स ऑफिसर

Raid 2 movie

raid 2


अमय पटनायक एक बार फिर से लौट रहा है छापेमारी करने ।
अजय देवगन फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है की raid 2 movie जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है ।
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस movie में एक बार फिर अजय देवगन अपनी लाजवाब एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना देंगे ।


आपको बता दे की 2018 में रिलीज हुई raid एक सुपरहिट movie साबित हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पे 150 करोड़ की कमाई की थी  ।
मेकर्स को उम्मीद है की raid 2 movie भी अपने पहले पार्ट की तरह कमाल दिखाएगी ।
Raid 2 का निर्माण शुरू हो गया है जो टी सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा है ।

क्या थी raid movie की स्टोरी ???


Raid के पहले पार्ट की बात करे तो ये मूवी एक सत्य घटना पे आधारित थी । 1980 में इंद्र सिंह के घर पर रेड मारी गई थी जो 3 दिन और 2 रातों तक चली थी ।
फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से इस movie को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और मूवी हिट साबित हुई थी
Movie में अजय देवगन , इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे शानदार एक्टर्स ने जान डाल दी थी ।
अब raid 2 दर्शकों के लिए और भी ड्रामा और सेस्पेंस लेकर जल्द ही लौटने वाली है ।

Raid 2 की starcast

Raid 2 movie ki स्टारकास्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है ।
आपको बता दें की raid के पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज और अजय देवगन को लीड एक्टर्स के रूप में देखा गया था । दर्शकों को इन दोनो की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी लेकिन अपने दर्शकों को बता दे की इस बार इलियाना की जगह उनको वाणी कपूर देखने को मिलेंगी ।


अजय और वाणी के अलावा इसमें साउथ सुपरस्टार रवि तेजा भी नजर आयेंगे ।
बात करें इसके विलेन की तो रितेश देशमुख इस movie में एक दमदार विलेन का रोल निभाएंगे ।
पहली बार अजय देवगन और रितेश देशमुख एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आयेंगे ।

रितेश देशमुख इससे पहले एक विलेन movie में मुख्य विलेन बनकर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर चुके हैं ।
इतनी पावरफुल स्टारकास्ट को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है की raid 2 एक हिट movie का टैग हासिल करने में काफी हद तक कामयाब रहेगी ।

कब होगी raid 2 movie रिलीज ?

Raid 2 movie का फैंस को बेसब्री से इंतजार है उन्ही फैंस के एक्साइटमेंट को थोड़ा कम करते हुए बताते हैं की अब उन्हें ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा । Raid 2 movie 15 November 2024 को रिलीज होगी ।
Movie की शूटिंग दिल्ली , मुंबई , राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में शूट किया जाएगा ।


टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पे movie की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा प्रतीक्षा समाप्त हुई ! अजय देवगन #raid2 में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ गए हैं , 15 november 2024 को एक और सच्चा मामला लाने के लिए तैयार हैं !

एक्टर्स ने शेयर करी पिक्स

Raid 2 की शूटिंग एक हफ्ते पहले शुरू हो चुकी है ।
इसी शूट की पिक्स शेयर करते हुए movie के लीड एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे लिखा है raid 2 की शूटिंग आज से ऑफिशियली शुरू हो चुकी है । इस पिक में साउथ के स्टार रवि तेजा को भी देखा जा सकता है
वही वाणी कपूर ने भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा की जल्द ही बड़े परदे पे raid कर रहे हैं । बहुत शुक्रगुजार हूं raid 2 मुहूर्त शॉर्ट 15 नवंबर 2024 को मिलते हैं ।

अजय देवगन की upcoming movies

अजय देवगन इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सीक्वल मूवीज का ट्रेंड शुरू किया ।
गोलमाल , सिंघम , दृश्यम जैसी मूवीज में लीड एक्टर के तौर पे उन्होंने अपना शानदार अभिनय पेश किया और बॉलीवुड को अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली मूवीज का तोहफा दिया । वो साल 2024 में कई मूवीज में नजर आने वाले हैं । उनकी upcoming movies की लिस्ट में सिंघम 3 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है  , मैदान मूवी भी इसी के आसपास रिलीज होने की खबर है । हाल ही में उन्होंने औरों में कहां दम था और शैतान की घोषणा भी कर दी है ।


Raid 2 movie तो नवम्बर में दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार ही है ।
अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की सिंघम 3 के बाद गोलमाल 5 पर भी जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है ।
अजय देवगन अपनी upcoming movies को लेकर आजकल बहुत बिजी नजर आ रहे हैं ।
अजय की Raid 2 movie को देखने के लिए हर कोई बेताब है ।

Also read: Click Shankar movie 2024?: मचेगा धमाल जब सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर दोनो दिखेंगे एक साथ पर्दे पर

Leave a Comment