Samsung galaxy S24 vs Samsung galaxy S24 ultra specifications, price and launch date: जाने कौन सा लेना होगा फायदेमंद

Samsung galaxy S24 ultra

सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung galaxy S24 & Samsung galaxy S24 ultra के आने वाला है, इस खबर से मार्केट में तहलका मच गया है। लोगों को बहुत ज्यादा क्यूरियोसिटी हो रही है कि इस दोनों फोन के फीचर्स के बारे में पता कर चल सके।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस जबरदस्त 12 जीबी RAM और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन तुलना करते हुए इसके लॉन्च डेट के बारे में, इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देना जा रहे हैं। तो लिए एक-एक करके इस फोन के बारे में हम पूरी जानकारी करते हैं।


Samsung galaxy S24 & Samsung galaxy S24 ultra specifications: (Rumoured)

Samsung galaxy S24 display:


इस आने वाले सैमसंग कंपनी के गैलेक्सी सीरीज के S24 मॉडल में आपको बेहतरीन 6.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस कराएगा।

Samsung galaxy S24 ultra display:


वही सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मैं हमें एक बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा सकती है जो लगभग 6.8 इंच की हो सकती है। इस फोन में आप को पिक्सल पर इंच यानी PPI 500 देखने को मिल सकती है।

Samsung galaxy S24 processor:


Samsung galaxy s24 में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो की एक बहुत पावरफुल प्रोसेसर है, जो फोन में गेमिंग के अनुभव को अलग ही लेवल पर ले जा सकता है।

Samsung galaxy S24 ultra processor:


अब अगर हम बात करें सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा की तो इसमें भी हमें वही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। क्योंकि यह बहुत पावरफुल प्रोसेसर है, इसलिए कंपनी दोनों ही स्मार्टफोन में समान प्रोसेसर उपलब्ध करा सकती है।

Samsung galaxy S24 camera:


Samsung के galaxy s24 अगर हम रियर कैमरा की बात करें तो कंपनी से आप 50MP + 12MP +10MP का ट्रिपल कैमरा उम्मीद कर सकते हैं, वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो बेहतरीन सेल्फी एक्सपीरियंस के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा सैमसंग लवर को मिल सकता है।

Samsung galaxy S24 ultra camera:


कैमरे के मामले में Samsung galaxy s24 ultra ने बाजी मार सकता है, क्योंकि इस जबरदस्त फोन में रियर कैमरे में आपको 200MP + 12MP + 10MP का जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वही फ्रंट कैमरा s24 के समान ही 12MP का हो सकता है।

Samsung galaxy S24 RAM & storage:


इस फोन में आप 8GB की RAM और 256GB का स्टोरेज उम्मीद कर सकते हैं। बड़े स्टोरेज के साथ आपको फोटोस और वीडियो को अपने फोन में लंबे समय तक रखने के लिए कोई भी समस्या नहीं आने वाली है।

Samsung galaxy S24 RAM & ultra storage:


वहीं अगर s24 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें आपको 12gb का RAM और 256GB का स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इस फोन में थोड़े और स्टोरेज की यूजर्स उम्मीद तो लगा ही सकते हैं कंपनी को इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए।

Samsung galaxy S24 battery:


इस Samsung galaxy s24 में आप को 4000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।

Samsung galaxy S24 ultra battery:


वही आपको अल्ट्रा वर्जन में 5000mAh की बैटरी ऑफर की जा सकती है।

Samsung galaxy S24 OS:


इसमें आपको एंड्रॉयड वर्जन 14 सैमसंग 1 यूआई (ANDROID V14 SAMSUNG ONE UI) कस्टम यूआई के साथ देखने को मिल सकता है

Samsung galaxy S24 ultra OS:


अल्ट्रा वर्जन में भी समान ही एंड्रॉयड वर्जन 14 सैमसंग 1 यूआई (ANDROID V14 SAMSUNG ONE UI) कस्टम यूआई कंपनी आपको उपलब्ध करा सकती है।

Samsung galaxy S24 & Samsung galaxy S24 ultra price:


इन दोनों ही फोन के लिए आपकी पॉकेट पर लगता है काफी बोझ पढ़ने वाला है।
गैलेक्सी s24 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹85000 और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा की भारतीय बाजार में कीमत लगभग ₹135000 हो सकती है।

Samsung galaxy S24 & Samsung galaxy S24 ultra launch date in India:


सैमसंग कैसे आने वाले फोन के लिए यूजर्स बड़ी ही बेताबी से इंतजार कर रहे हैं इसकी लॉन्च डेट से रिलेटेड काफी खबरें चारों तरफ फैली हुई लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोन 17 जनवरी 2024(unofficial) तक लॉन्च हो जाएगा, और सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टाफोन को पसंद करने वाले लोग इस फोन का आनंद उठा सकते हैं।

Read more: OPPO FIND X7 specifications, price & launch date in India

Samsung galaxy S24 VS Samsung galaxy S24 ultra full specifications: (expected)

FeatureGalaxy S24Galaxy S24 Ultra
Release Date17th January 2024 (expected)17th January 2024 (expected)
Launched in IndiaNoYes
Form FactorTouchscreenTouchscreen
Dimensions (mm)Not specified163.40 x 78.10 x 8.90
Weight (g)Not specified234.00
IP RatingIP68IP68
Battery Capacity (mAh)40005000
Removable BatteryNoNo
Wireless ChargingYesYes
Display Size (inches)6.206.80
Resolution StandardFHD+QHD+
Refresh Rate120 Hz120 Hz
Protection TypeGorilla GlassGorilla Glass
Pixels per Inch (PPI)500
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3
RAM8GB12GB
Internal Storage256GB256GB
Expandable StorageNoNo
Camera (Rear)50MP + 12MP + 10MP200MP + 12MP + 10MP
No. of Rear Cameras34
Front Camera12MP12MP
No. of Front Cameras11
Battery4000mAh5000mAh
Operating SystemAndroid 14Android 13 with One UI 5.1
Wi-Fi Standards802.11 ax802.11 a/b/g/n/ac/ax
Bluetooth Version5.30
NFCYesYes
USB Type-CYesYes
Number of SIMs22
5G SupportYesYes
Supports 4G in India (Band 40)YesYes
Fingerprint SensorYesYes
In-Display Fingerprint SensorYesYes
ColorsOnyx black, marble grey, cobalt violet, amber yellowTitanium black, titanium gray, titanium violet, titanium yellow 
Samsung galaxy S24 & s24 ultra

स्त्रोत

Leave a Comment