Satish Kushwaha Income Sources: TAAZA TIME के फाउंडर कभी लिखते थे दूसरों के लिए ब्लॉग, आज हैं करोड़ो मालिक

Satish Kushwaha (TAAZA TIME): पिछले 5 – 7 सालों में अगर कभी भी आप ने यूट्यूब पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग से संबंधित किसी भी टॉपिक पे सर्च किए होंगे तो यकीन मानिए सतीश कुशवाहा के यूट्यूब चैनल  ( SATISH K VIDEOS ) से आप का सामना ज़रूर हुआ होगा।
Satish ऑनलाइन अर्निंग करने के विभिन्न तरीकों को बहुत ही सहज भाषा में एक्सप्लेन करने के लिए जाना जाता है। Satish Kushwaha के बनाए गए विडियोज व्यूअर्स को बेहद पसंद आते है क्योंकि सतीश के यूट्यूब चैनल के हर वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में काफी पॉजिटिव कॉमेंट आप को साफ ई देखने को मिल सकते हैं।

Taaza time founder Satish Kushwaha
taaza time founder Satish Kushwaha


सतीश कुशवाहा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताते रहते हैं जिनमे मुख्य रूप से ब्लॉगिंग और यूट्यूब विडियोज मुख्य हैं। हाल ही में ब्लॉगिंग के माध्यम से NEWS WEBSITE बना कर ऑनलाइन पैसे कमाने के के लिए एक उदाहरण वेबसाइट TAAZATIMES.COM सतीश कुशवाहा ने बनाई लेकिन कुछ कारणों से इस डोमेन नेम बदलना पड़ा फिर उन्होंने taazatime.com नाम से नई डोमेन ले कर TAAZA TIME नाम की वेबसाइट बनाई, जो वर्तमान समय में काफी अच्छी परफोर्मेन दे रही है।

Satish Kushwaha:

सतीश कुशवाहा जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, और आज जिस मुकाम वो हैं अपनी दिन रात कड़ी मेहनत के बदौलत है, साथ ही आज भारत के लाखो युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं, कि अगर आप में चाह और कड़ी मेहनत करने का जज्बा है तो आप को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।

Satish kushwaha youtube channel:

वैसे तो सतीश कुशवाहा के कई सारे यूट्यूब चैनल्स हैं। लेकिन हम आप को उन चैनल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन चैनलों पर शतीश कुशवाहा अभी भी एक्टिवली विडियोज अपलोड करते रहते हैं।

Satish kushwaha youtube channel ( Active):

Satish K Videos 1.72M:

सतीश कुशवाहा का यह मुख्य चैनल है जिसपर वो विभिन्न परकार से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताते रहते हैं, साथ ही ऑनलाइन तरीकों से तगड़े पैसे कमा रहे लोगों को अपने चैनल पर फीचर कर पॉडकास्ट भी करते रहते है।

Satish K Videos EXTRA (Satish K Shorts) 77.7k:

सतीश कुशवाहा का यह यूट्यूब को शॉर्ट वीडियो का चैनल है, जिस पर वह अपने मुख्य चैनल से बड़े विडियोज की क्लिप्स और साथ ही शॉर्ट्स विडियोज को अपलोड करते रहते हैं। सतीश कुशवाहा अपने व्यूअर्स का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं, बड़े वीडियो के इंपॉर्टेंट हिस्से की क्लिप्स को इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।

सतीश कुशवाहा के अन्य चैनल Satish Kushwaha 188k, TechYukti 137k, Satish K Vlogs  18.7k भी हैं जिन पर वो अब काम ही एक्टिव रहते हैं।
अब उनका पूरा ध्यान अपने 2 Youtube चैनल और Taaza time वेबसाइट पर रहता है। जहां से उनको अच्छी खासी इनकम हो रही है।

Satish Kushwaha Websites:

सतीश कुशवाहा ने अपनी अर्निंग शुरू करने के लिए कई सारी वेबसाइट बनाएं जिनमें से टेक युक्ति ( techyukti.com ) एक ऐसी वेबसाइट है इस पर वह काफी लंबे समय से कम कर रहे हैं। जिससे उन्हें काफी अच्छी अर्निंग हो रही थी।
लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने व्यूजर्स को न्यूज़ ब्लॉक बनाने के लिए एक वेबसाइट ( Taaza time )का उदाहरण दिया और उसको बनाकर दिखाया जिससे उनके व्यूअर्स आसानी से न्यूज ब्लॉग बना सके।


फिर कुछ दिन बाद सतीश कुशवाहा ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिर से एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई वेबसाइट ( taaza time ) 3 महीना के अंदर ही काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने लगी है और उससे उनकी अर्निंग लाखों में होने लगी है।


Taaza time : taazatime.com

सतीश कुशवाहा की Taaza time (taazatime.com) वेब साइट वर्तमान समय में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है। Taaza time एक न्यूज वेबसाइट है, जिसपर मल्टी निस पर आर्टिकल पोस्ट किए जाते हैं जैसे bollywood, education, entertainment, finance, business
Taaza time (taazatime.com) वेबसाइट पर हर महीने लगभग 1 लाख का ट्रैफिक आता है, क्यों की इस वेब साइट पर एडसेंस अप्रूवल एक्टिव है तो सतीश कुशवाहा इस वेबसाइट से हर महीने $1000 से लेकर $1200 के आसपास की अर्निंग करते हैं जिसे हम भारतीय रुपए में बदलकर देखें तो यह लगभग हर महीने ₹90,000  से ₹10,0000 के आसपास होता है।

Satish Kushwaha Income Sources:

  • सतीश कुशवाहा के इनकम के बहुत सारे सोर्सेस हैं जिनमें से मुख्य सोर्स उनका यूट्यूब मोनेटाइजेशन और वेबसाइट एडसेंस से होता है।
  • ब्लॉगिंग से जुड़े विभिन्न उत्पादों के स्पॉन्सरशिप से उन्हें अच्छी खासी मोटी आमदनी होती है।
  • यू ट्यूब मोनेटाइजेशन से सतीश कुशवाहा को एक भरी भरकम रकम हर महीने मिलती है।
  • सतीश यूट्यूब मार्केंटाइज पे टी शर्ट, मग और भी कई प्रोडक्ट सेल कर के डिसेंट अर्निंग करते हैं।
  • जैसा की साफ है कि सतीश कुशवाहा की यूट्यूब फैमली उनपर काफी ट्रस्ट कृति है तो वे यूट्यूब पर कई सारे रेफरल लिंक्स प्रोवाइड कर के भी मोटा पैसा छपते हैं।
  • सतीश अपनी वेबसाइट टेकयुक्ति से भी काफी लंबे समय से अर्निंग कर रहे है, और साथ ही नई नवेली वेबसाइट taaza time (taazatime.com) से वो महीने के लाखों रुपए एडसेंस से और बैकलिंक्स प्रोवाइड कर के कमा रहे हैं।

Other Websites:

Satish Kushwaha Car Collections:

जैसा की आर्टिकल में आप ने जाना की सतीश देवरिया उत्तर प्रदेश से हैं, और एक बहुत ही माध्यम परिवार से उबर कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आज उनके पास एक अच्छी लाइफ स्टाइल के साथ साथ कई बेहतरीन कारों का भंडार (Satish Kushwaha Car Collections) है।

  • महिंद्रा थार
  • टाटा सफारी
  • और उनके काफिले में शामिल होने को तैयार है डिफेंडर

Also Read: Mahindra thar 5 door: Ultimate महिंद्रा की ऑफ रोड एसयूवी 2024 में तहलका मचाने आ रही है

Leave a Comment